नयी दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्ग्ज कंपनी विप्रो का 9,500 करोड़ रुपये का शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम पूरा हो गया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत अजीम प्रेमजी से संबद्ध इकाइयों ने 9,156 करोड़ रुपये के 22.89 करोड़ शेयर बेचे।

पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत 400 रुपये प्रति इक्विटी शेयर मूल्य पर कुल 23.75 करोड़ शेयर वापस खरीदे गए। पुनर्खरीद पर कंपनी ने कुल 9,500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

पुनर्खरीद कार्यक्रम 29 दिसंबर, 2020 को खुलकर 11 जनवरी, 2021 को बंद हुआ।

सूचना में कहा गया है कि जहां अजीम प्रेमजी ट्रस्ट ने 19.87 करोड़ शेयर वापस किए, वहीं हाशम ट्रेडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अजीम हाशम प्रेमजी पार्टनर ने एक करोड़ और अजीम प्रेमजी परमार्थ पहल ने 51.82 लाख शेयर वापस किए।

पुनर्खरीद पूरी होने के बाद कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 73.04 प्रतिशत है। शेष 26.96 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य के पास है।