हैदराबाद/चेन्नई/चंडीगढ़ : तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,673 नए मामले सामने आए और पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा संक्रमितों का पता चला। हरियाणा में भी संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई।

तेलंगाना सरकार के बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,94,030 हो गए। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,042 पर पहुंच गई। बुलेटिन में कहा गया कि अभी 13,522 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच, तमिलनाडु में रविवार को 12,895 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 28,00,286 हो गए। इसके साथ ही 12 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 36,855 पर पहुंच गई।

राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया कि अभी 51,335 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस दौरान, हरियाणा में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई और रविवार को 5,166 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया कि इनमें से 2,338 मामले अकेले गुरुग्राम जिले के थे। पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए।