चेन्नई (तमिलनाडु), 17 अक्टूबर (भाषा) दुबई से यहां हवाईअड्डे पर पहुंचे विमान यात्रियों के पास से कुल 4.1 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिनकी कीमत 2.16 करोड़ रुपए है।


सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कर्मियों ने प्राप्त सूचना के आधार पर 14 यात्रियों को रोका और उनके पास से सोना बरामद किया, जिसे वह अपने मलाशय में छुपाकर लाए थे।

यह पूछे जाने पर कि 14 लोगों में से केवल तीन लोगों को गिरफ्तार क्यों किया गया, इसके जवाब में एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि ये तीन लोग पहले भी अपराध कर चुके हैं, जबकि शेष लोगों ने पहली बार ऐसा किया था, इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

हवाईअड्डे पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो दिन पहले 40 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।