चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-मद्रास) के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन- 'नियोबोल्ट' तैयार किया है जिसका इस्तेमाल न केवल सड़कों पर बल्कि ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी किया जा सकता है। यह वाहन बैट्री से लैस है।

शोधकर्ताओं ने विभिन्न संगठनों एवं अस्पतालों के साथ व्यापक सहयोग करने के बाद उत्पाद को उपयोगकर्ता के अनुभवों और डिजाइन में लगातार बदलाव के आधार पर बनाया है।

सोमवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि लिथियम-आयन बैटरी से लैस नियोबोल्ट एक बार चार्ज होने के बाद 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से 25 किमी तक की यात्रा कर सकता है। उपयोगकर्ताओं को अन्य वाहनों की तुलना में बाहर आवाजाही के सुविधाजनक, सुरक्षित और कम लागत वाले माध्यम के साथ सशक्त बनाता है।

संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर सुजाता श्रीनिवासन के नेतृत्व में आईआईटी-एम के अनुसंधान दल ने वाहन पेश किया है। यह वाहन सुजाता द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप 'नियोमोशन' के माध्यम से पेश किया गया है।

सुजाता टीटीके सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन रिसर्च एंड डिवाइस डेवलपमेंट (आर2डी2) की संकाय प्रमुख भी हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे केंद्र की दृष्टि कार्यात्मक और किफायती सहायक उपकरण बनाकर भारत में शारीरिक अशक्तता से जुड़े परिदृश्य को बदलना है। व्हीलचेयर उपयोगकर्ता आमतौर पर अपने घर की चार दीवारों तक सीमित होते हैं, जो उनकी सामुदायिक भागीदारी को प्रभावित करता है।"

उन्होंने कहा कि नियोमोशन का उद्देश्य भारत और पूरी दुनिया के लिए भारत में बने क्रांतिकारी एवं विश्वस्तरीय व्हीलचेयर उत्पादों के जरिए इस परिदृश्य को बदलना है।

कंपनी के पर्सनलाइज्ड व्हीलचेयर 'नियोफ्लाई' की कीमत 39,900 रुपये जबकि मोटराइज्ड ऐड-ऑन व्हीलचेयर 'नियोबोल्ट' की कीमत 55,000 रुपये रखी गयी है। उपयोगकर्ता कंपनी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये में पंजीकरण कर अपने ऑर्डर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।