चेन्नई : कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु की सरकार ने 31 जनवरी तक दसवीं से 12वीं कक्षा के लिए भी स्कूल बंद करने की रविवार को घोषणा की।

सरकार ने बताया कि दसवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 19 जनवरी से होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए पहले से ही छुट्टियां घोषित की गई थीं लेकिन दसवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले हुए थे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों के हित में ‘‘31 जनवरी तक दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए भी छुट्टियां घोषित की गई हैं।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि दसवीं और 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।

वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए पांच जनवरी को सरकार ने पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए राज्य भर में स्कूल बंद कर दिया था और केवल दसवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति थी।

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,989 नए मामले आए थे और 11 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 29,15,948 हो गई थी, जबकि मृतकों की कुल संख्या 36,967 हो गई थी।