चेन्नई : कृषि की व्यापक प्रगति और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को यहां एक योजना शुरू की, जिसे राज्य भर की ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा।

स्टालिन ने सचिवालय में योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि पांच साल की अवधि में इसे सभी 12,525 ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा।

योजना का नाम 'कलैगनारिन अनैथु ग्राम ओरिंगिनथा वेलन वलार्ची थिट्टम' (कलैगनार के सभी गांव एकीकृत कृषि विकास कार्यक्रम) है जो दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नाम पर रखा गया है।

बंजर भूमि को खेती के वास्ते उपजाऊ भूमि में बदलना, किसानों के लिए जल संसाधन और आय बढ़ाना, सौर ऊर्जा संचालित सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की सुविधा, मूल्य संवर्धन के साथ कृषि उपज का विपणन और सहकारी समितियों के माध्यम से अधिक फसल ऋण उपलब्ध कराना, इस योजना के कई लक्ष्यों में शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि नयी योजना के जरिये गांव आत्मनिर्भर बनेंगे और लोगों को शहरी क्षेत्रों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।