चेन्नई : तमिलनाडु में कोविड-19 ओमीक्रॉन बीए. 4 सब लिनिएज स्वरूप का पहला मामला एक किशोरी का है जो उस चार सदस्यीय परिवार का हिस्सा है जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। किशोरी ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली थी।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि चेन्नई के पड़ोसी चेंगलपट्टू जिले की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा ओमीक्रॉन बीए. 4 सब लिनिएज स्वरूप से संक्रमित थी और वह अब पूरी तरह से ठीक हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का यह स्वरूप तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में नहीं फैला है।

उन्होंने कहा कि संक्रमित किशोरी चार सदस्यों वाले परिवार का हिस्सा है और उसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। उन्होंने कहा कि महामारी विज्ञान से यह पता नहीं चला है कि वह कोविड-19 के इस स्वरूप से कैसे संक्रमित हुई।

राधाकृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह राज्य में इसका एकमात्र मामला है। वह पूरी तरह से ठीक हो गई है।’’

दिलचस्प बात यह है कि किशोरी की मां (45) में 4 मई को उनकी बेटी के साथ एक हल्का फ्लू जैसा लक्षण उभरा था। उन्होंने स्वेच्छा से एक निजी प्रयोगशाला में आरटी-पीसीआर जांच करायी जिसमें उनके बीए.2 सब लिनिएज से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि उनकी बेटी बीए.4 स्वरूप से संक्रमित मिली।