रांची:  झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नये मामले सामने आये जबकि 21 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में रविवार को कुल मामले 139384 हो गये जबकि मृतकों की कुल संख्या 1213 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज रात जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अबतक 124238 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 13933 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कुल 36855 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 2296 संक्रमित पाये गये।



रांची में 1076 नये लोग, पूर्वी सिंहभूम में 362, दुमका में 128 एवं कोडरमा में 70 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये ।

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गयी । पूर्वी सिंहभूम में चार, धनबाद, गोड्डा तथा पाकुड़ में एक-एक संक्रमित की मौत हुई।