रायपुर (छत्तीसगढ़),  छत्तीसगढ़ में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को प्याज की उपलब्धता और बाजार भाव पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में प्याज की उपलब्धता एवं खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय मूल्य निगरानी प्रभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं के बाजार भाव के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि गत एक माह से प्याज के खुदरा बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, ऐसे में सभी जिलाधिकारी जिले में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करें और खुदरा बाजार मूल्य पर नजर रखें।

निर्देशों में कहा गया है कि प्याज के थोक और खुदरा व्यापारियों की तत्काल बैठक कर जिले में आवश्यकतानुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और जिला स्तर पर प्याज की दैनिक आवक और खपत की नियमित समीक्षा की जाए।

जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अन्य राज्यों से प्याज के आयात, ढुलाई और भंडारण संबंधी यदि कोई समस्या हो तो, इसका तत्काल निराकरण किया जाए।

छत्तीसगढ़ में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। राज्य में एक माह पहले प्याज की कीमत 35 से 40 रूपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 80 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई है।