रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि राज्य के सभी 39 लाख ग्रामीण घरों में 2023 तक नल से पेयजल पहुंचाया जाएगा। सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अपने मासिक रेडियो संबोधन कार्यक्रम ‘लोकवाणी’ के 19वें संस्करण में बघेल ने “विकास के नए दौर” का उल्लेख किया तथा राज्य में विकास एवं कल्याण के लिए उठाये गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया।

विज्ञप्ति के अनुसार, पहले से रिकॉर्ड संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने ‘जल जीवन मिशन’ के रूप में एक बड़े अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत 2023 तक सभी 39 लाख ग्रामीण घरों में नल के जरिये पेयजल पहुंचाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रतिदिन, प्रति व्यक्ति 40 लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया था जिसे अब बढ़ाकर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस योजना के लिए 850 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। बघेल ने कहा, “केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में नल से पानी का कनेक्शन पहुंचाने की समयसीमा तय की है लेकिन छत्तीसगढ़ में हम एक साल पहले ही इस लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं।”

राज्य की नई औद्योगिक नीति के लाभ का उल्लेख करते हुए बघेल ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में फूड पार्क स्थापित करने का कार्य शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि 2018 में जब से उनकी पार्टी सत्ता में आई है, राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है जिससे कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने में सहायता मिली।