रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को युवाओं से कहा कि वे जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करने वाली विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करें।

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि जो लोग राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा करते थे उनके मुंह पर भारत जोड़ो पदयात्रा की प्रतिक्रिया देखने के बाद ताला लग गया है।

यहां इंडोर स्टेडियम में युवा कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आयो​जित 'भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह' में हुए बघेल ने कहा, 'बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई बड़ी चुनौती है। इन चुनौतियों को हम स्वीकार करें। हमें युवाओं के हक़ की लड़ाई एवं देश की लड़ाई लड़ना है। जाति-धर्म की जो खाई पैदा की जा रही है, उस चुनौती से हमें निपटना है।'

उन्होंने कहा, ' राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक साढ़े तीन हजार किलोमीटर पद यात्रा करने का संकल्प लिया गया है। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने यह चुनौती स्वीकार की है। जो लोग राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा करते थे, उन सब के मुंह पर ताला लग गया। नकारात्मक राजनीति कोई भी कर सकता है लेकिन सकारात्मक राजनीति करने का दम राहुल गांधी जी ने दिखाया और उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की। आज हर वर्ग के लोग, बच्चे, बूढ़े, किसान, महिला सभी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हो रहे हैं और सभी को राहुल गांधी जी गले लगा रहे हैं।'

मुख्यमंत्री ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा, 'मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि अपनी ऊर्जा को अच्छे काम में लगाइये, देश को जोड़ने में लगाइये।'

बघेल ने इस दौरान सभी युवाओं को भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरणा लेकर कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करने में प्रत्यक्ष योगदान देने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।