नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,454 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,817 पर स्थिर है।.देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।