गुवाहाटी। असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के तहत हाई स्कूल परीक्षा शुक्रवार से आयोजित की जा रही है। वर्ष 2023 के लिए हाई स्कूल परीक्षा के अंतिम चरण की तैयारी पूरी कर ली है। हाई स्कूल परीक्षा 912 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है।

आज से शुरू हो रही हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश के कुल 4 लाख 22 हजार 1 सौ 74 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं, जिनमें से 1 लाख 94 हजार 54 छात्र हैं जबकि 2 लाख 28 हजार 1 सौ 20 छात्राएं हैं।



उल्लेखनीय है कि बरपेटा जिला में इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अधिक 27 हजार छह सौ 47 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसके विपरीत, माजुली में सबसे कम 3,37 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।