रांची। केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 के प्रवेश के लिए 27 मार्च से आवेदन जमा होने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 27 मार्च से 17 अप्रैल तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं ।

ही दसवीं कक्षा तक की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावकों का आधार कार्ड के अलावा निवास प्रमाण पत्र और बच्चे की पासपोर्ट साइज की फोटो जरूरी है। इसके अलावा अभिभावकों को अपना मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी देना होगा।