पांच दिवसीय दिवाली त्योहार के पहले दिन धनतेरस (Dhanteras) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है.

इस दिन बर्तन, सोना और चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. अधिकतर लोग इस दिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और वाहन की खरीदारी भी करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि धनतेरस के दिन खरीददारी (Shopping) करना जितना शुभ होता है, उतना ही शुभ इस दिन कुछ चीजों का दान (Donate) करना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

 

धनतेरस पर दान करने से पहले आपको दो बातों का ध्यान रखने की जरूरी है. पहली ये कि आपको दान में कभी भी सफ़ेद चीजों को नहीं देना है. दूसरी बात ये कि आपको जो भी चीज दान करनी है वो सूर्यास्त से पहले ही दान करें. तो आइये आज आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.

अनाज :धनतेरस के दिन अनाज का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप अनाज दान नहीं सकते हैं, तो आप इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को भोजन करवा दें. भोजन में मिठाई और दक्षिणा भी जरूर शामिल करें. यदि आपके लिए भोजन करवाना सम्भव नहीं है, तो किसी गरीब को मिठाई और दक्षिणा भी दान में दे सकते हैं. कहा जाता है की इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

 

कपड़े : धनतेरस पर कपड़ों को दान करने का भी बेहद महत्त्व है. इस दिन किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़ों का दान करने से घर में खुशियां और धन-सम्पदा आती है. लेकिन ध्यान रखें कि आपको सफेद रंग के कपड़ों को दान नहीं करना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है. वहीं धनतेरस के दिन पीले कपड़ों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.