बेंगलुरु : बेंगलुरु की वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी कैशफ्री ने श्रृंखला बी दौर के तहत 3.53 करोड़ डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये) का वित्तपोषण जुटाया है।

कैशफ्री ने मंगलवार को बयान में कहा कि वित्तपोषण के इस दौर की अगुवाई एपिस ग्रोथ फंड-दो ने की। इसमें मौजूदा निवेशक वाई कॉम्बिनेटर ने भी भाग लिया।

कैशफ्री एक भुगतान और बैंकिंग प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह कंपनियों को ऑनलाइन भुगतान जुटाने तथा भुगतान करने में मदद करती है। कंपनी का गठन आकाश सिन्हा और रीजू दत्ता ने 2015 में किया था।