नई बीएमडब्ल्यू i4 जर्मन कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होने जा रही है। इसके साथ ही यह लेटेस्ट iDrive 8 टेक्नोलॉजी वाले पहले बीएमडब्ल्यू मॉडल में से एक होगी।

जर्मनी की दिग्गज लग्जरी कार निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने आखिरकार अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक i4 electric sport sedan (i4 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सेडान) कार से पर्दा उठा दिया है।

बीएमडब्ल्यू समूह के वार्षिक सम्मेलन में BMW i4 Gran Coupe (बीएमडब्ल्यू आई 4 ग्रैन कूपे) कार को सबसे सामने पेश किया गया। हालांकि कंपनी ने इस कार की टेक्निकल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया। कार की लॉन्चिंग के समय इसकी डिटेल्स सामने आएगी। 

बीएमडब्ल्यू ने पुष्टि की है कि i4 तीन पावर वर्जन में उपलब्ध होगी : eDrive35, eDrive40 (एक्सक्लूसिव रियर-व्हील ड्राइव के साथ) और रेंज-टॉपिंग M50 (xDrive और M परफॉर्मेंस इंडिविजुअलाइजेशन के साथ विशेष रूप से उपलब्ध होगी)। 
रेंज और स्पीड
WLTP (डब्ल्यूएलटीपी) चक्र के अनुसार BMW i4 फुल चार्जिंग पर करीब 600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इलेक्ट्रिक सेडान में दिया गया इंजन अधिकतम 530 hp तक का पावर जेनरेट कर सकता है। यह कार लगभग 4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
2022 BMW i4 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सेडान एक साल पहले सीईएस 2020 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट वर्जन से बहुत अलग नहीं है। इसमें थोड़े बदलाव के साथ लगभग वैसा ही ग्रिल दिया गया है, जो मौजूदा 3 और 4 सीरीज कार में दी गई ग्रिल के आकार का है। रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों से साफ है कि नई BMW i4 आनेवाली BMW 4 सीरीज ग्रैन कूपे कार के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन से ज्यादा कुछ नहीं होगा। 
बीएमडब्ल्यू एजी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य पीटर पीटर ने कहा, "अपने स्पोर्टी लुक्स, क्लास ड्राइविंग डायनामिक्स में सर्वश्रेष्ठ और जीरो लोकल उत्सर्जन के साथ बीएमडब्ल्यू i4 एक वास्तविक बीएमडब्ल्यू है। यह बीएमडब्ल्यू ब्रांड के दिल को अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कर देता है।" 
नई बीएमडब्ल्यू i4 जर्मन कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होने जा रही है। इसके साथ ही यह लेटेस्ट iDrive 8 टेक्नोलॉजी वाले पहले बीएमडब्ल्यू मॉडल में से एक होगी। नए i4 के केबिन में 14.9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।