ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की नई Hyundai i20 को भारत में ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। कंपनी ने इसे दिवाली से ठीक पहले लॉन्च किया था, जिससे इसकी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके। कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी की यह रणनीति कारगर साबित हो रही है।

लॉन्च के 40 दिनों में इस कार को 30,000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है। लॉन्च के बाद से 40 दिनों में Hyundai i20 2020 के 20,000 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिक चुके हैं। इस दौरान कंपनी ने 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर दी है।

ह्यूंदै ने अपनी नई Hyundai i20 को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया। इनमें Magna, Sportz, Asta और Asta (O) शामिल हैं। कंपनी ने इसे 6.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था।


Hyundai i20 2020: इंजन
कंपनी ने इसे तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया है।