कोरोना अभियान के पहले दिन कई मुख्यमंत्रियों के साथ केरल की स्वास्थ्यमंत्री और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के साथ अन्य ने टीका लगवाया। सभी ने एक सुर में कहा कि वो पूरी तरह सामान्य और सुरक्षित हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के ले. गर्वनर मनोज सिन्हा ने कहा कि  महामारी का इतिहास लिखा जाएगा तो कोविड वॉरियर्स का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टीका लगने के दो सप्ताह बाद शरीर में एंटीबॉडीज बनना शुरू होगी।


28 दिन पूरे होने पर दूसरा टीका लगने के बाद इसका पूर्ण असर दिखेगा। करीब डेढ़ महीने तक धैर्य रखें, बेहतर नतीजे आएंगे। टीका लगने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि  टीका सभी को लगना है।

केरल की स्वास्थ्यमंत्री केके शैलता ने कहा कि टीका लगने के बाद महामारी खत्म नहीं होगी। हमें सभी जरूरी नियमों का पालन करना होगा। संक्रमण के खिलाफ धीरे-धीरे प्रतिरोधक तंत्र मजबूत होगा।

पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि हम धीरे-धीरे महामारी के दौर से बाहर आ रहे हैं। टीका लगने के बाद ऐसा लग रहा है कि जिंदगी पटरी पर लौट रही है। एजेंसी।


सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड टीका सुरक्षित व असरदार है। मैं टीका लगवाकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हूं। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी नवीन कुमार ने बताया कि टीका लगने के बाद मैं पूरी तरह सामान्य हूं।


नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि मैंने भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवाक्सिन लगवाई है। मुझे विश्वास है कि ये वैक्सीन बेहतर और आने वाले समय में इसका असर दिखेगा।


दिल्ली में पहला टीका मनीष कुमार को लगा तो उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। पश्चिम बंगाल में पहला टीका बिपाशा सेठ को लगा तो उन्होंने कहा कि ये मानवता के लिए बड़ा दिन है, पहली डोज लगने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।