नई दिल्ली: ब्रिटिश की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी GoZero ने भारत में अपनी ई-साइकिल Skellig Pro को पेश किया है। बता दें कंपनी इस साइकिल के लिए ये भी दावा कर रही है कि इसे ग्राहक डेली यूज के साथ-साथ थोड़ी बहुत ऑफ-रोडिंग भी कर सकते हैं। इसमें दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ बेहतर बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो कि बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम है। बता दें भारत में पहले से भी काफी कंपनी अपनी ई-साइकिल्स को पेश कर चुकी हैं और ग्राहक इलेक्ट्रिक साइकिल्स लेने में रुचि भी दिखाते हैं। ऐसे में GoZero कंपनी की Skellig Pro अपनी कितनी जगह बना पाती है ये देखने लायक जरूर होगा।

GoZero ने अपनी Skellig Pro इलेक्ट्रिक साइकिल में 400 Wh का लिथियम बैटरी पैक दिया है। इस ई-साइकिल के टायरों के साइज की बात करें तो यह 26x2.35 इंच के चौड़े दिए गए है और साथ ही इसमें 7 स्पीड गियर सिस्टम दिया गया है जो इसकी ड्राइविंग को और भी खास बनाता है। इस साइकिल के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है, जो कि संतुलित ब्रेकिंग के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है।

ब्रिटेन की है कंपनी : आपको बता दें कि ये एक जबरदस्त पावर वाली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे द ग्रेट ब्रिटेन के बर्मिंघम में डिजाइन किया गया है परंतु इसका निर्माण भारत में हुआ है। इस ई-साइकिल को बाजार में उतारने का उद्देश्य कंपनी के इको- फ्रैंडली कम्यूटिंग के साथ फिटनेस को भी बढ़ावा देना है। आज के दौर में जहां काफी लोग अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो आज के समय में फिटनेस का ख्याल नहीं रख पाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच साइकिल का प्रयोग बड़ा है, ऐसे में ये ई-साइकिल्स आपकी फिटनेस का ध्यान देते रखते हुए आपको अच्छी ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं।