सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) की दीवानगी जितनी दुनियाभर में है, उतनी ही भारत में भी है। खुशखबरी यह है कि नई सुजुकी हायाबुसा जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने इस बाइक को इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। बाइक के नए मॉडल में अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर्स और बेहतर इंजन दिया गया है। 

क्या होगी भारत में कीमत
Suzuki Hayabusa के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 1998 में पेश किया था, जिसकी बिक्री 2007 तक की गई थी। इसके बाद साल 2008 में कंपनी ने इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल को उतारा था। नए फीचर्स आ जाने के साथ ही बाइक की कीमत में भी बदलाव हुआ है। पिछली जेनरेशन हायाबुसा की कीमत 13.7 लाख रुपये थी, लेकिन नए मॉडल की कीमत संभवत: 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी। 

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar और Dominar बाइक्स हो गई महंगी, यहां जानें नए दाम

1,340 cc का दमदार इंजन
2021 सुजुकी हायाबुसा के अपडेटेड इंजन में लो और मिड रेंज स्पीड का आउटपुट बढ़ाया गया है, लेकिन ओवरऑल पावर में गिरावट हुई है। इसमें 1,340 सीसी का लिक्विड कूल्ड, DOHC इन-लाइन 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि पावर 10bhp घट गई है और अब यह इंजन 187 bhp की पावर और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

यह भी पढ़ें: Triumph ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक Trident 660, दमदार पावर के साथ कीमत है इतनी

299kmph है टॉप स्पीड
स्पीड के मामले में यह अभी भी निराश नहीं करती। बाइक की टॉप स्पीड 299 kmph है। इसके कर्बवेट में 2 किग्रा की गिरावट हुई है, और कुल वजन 264 किग्रा रह गया है। इसमें पहले के मुकाबले अग्रेसिव फ्रंट डिजाइन, नए LED हेडलैंप्स और नया फ्यूल टैंक मिलता है। इसके अलावा टेल सेक्शन को भी अपडेट किया गया है।