नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग समाधान मुहैया कराने वाली यूनिपार्ट्स इंडिया ने अपने 836 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन दिन का निर्गम 30 नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा और दो दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 29 नवंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समूह संस्थाओं और मौजूदा निवेशकों द्वारा 14,481,942 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

यूनिपार्ट्स ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के शुरुआती दस्तावेज जमा किए थे जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन वह आईपीओ लेकर नहीं आई थी।