नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी  आज दो चरणों में प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति, उससे निपटने के इंतजाम और जल्द आने वाली कोविड-19 वैक्सीन के वितरण पर चर्चा करेंगे.


जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10.30 बजे उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. इसके बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकी बैठक होगी. इस बैठक में वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. बैठक में महामारी से निपटने की रणनीति भी बनाई जाएगी. बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कैसे देश इस महामारी को हरा सके. 

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के 5 राज्यों के बीते 5 दिनों के ट्रेंड पर नज़र डालें तो दिल्ली पहले, केरल दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, महाराष्ट्र चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर बना हुआ है. जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ निर्णायक युद्ध की तैयारी कर ली है.