नयी दिल्ली: उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को सेवाओं और उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में देश की मानसिकता बदलने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बाजार मिलता है। .

गोयल ने उपभोक्ता नीति पर अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन (आईएसओ) की तकनीकी समिति की 44वीं पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “गुणवत्ता कोई संक्षिप्त शब्द नहीं है। गुणवत्ता केवल सामान के लिए नहीं है बल्कि सेवा को लेकर भी है।”.