मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे चढ़कर 73.60 रुपये प्रति डालर की दर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 73.62 रुपये प्रति डालर पर हुई। उसके कुछ ही देर बाद यह और मजबूत होकर 73.60 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस स्तर पर यह पिछले दिन के मुकाबले 18 पैसे ऊंचा रहा। शुरुआती कारोबार में एक समय रुपया 73.68 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर को भी छू गया।

बृहस्पतिवार को कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 73.78 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने एक शोध पत्र में कहा है कि रुपये में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। वैश्विक बाजारों में जोखिम क्षमता के बढ़ने और डालर के कमजोर पड़ने से यह मजबूती रही। बहरहाल, कोविड- 19 के बढ़ते मामले रुपये की इस मजबूती को रोक सकते हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,14,188 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 2,14,91,598 तक पहुंच गई है। इनमें वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 36 लाख तक पहुंच चुकी है।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत गिरकर 90.86 अंक रह गया।

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का बेंचमार्क वायदा भाव 0.70 प्रतिशत बढ़कर 68.57 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।