साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 01 से 07 अगस्त, 2021

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह उत्साहवर्द्धक है। बाधित चल रहे कार्यों में सफलता की तरफ गति बढ़ेगी, खर्च पर नियंत्रण होगा, आमदनी के नए साधन प्राप्त होंगे। दैनिक आय बढ़ेगी, धन प्राप्ति को लेकर किसी व्यक्ति के प्रति मन में संचय उत्पन्न होगा और आप सोचेंगे कि इस तरह से धन लेना उचित है या अनुचित। सूर्य और शनि परस्पर दृष्टिपात कर रहे हैं। एक तरफ व्यवसाय को गति प्रदान करने हेतु कुछ ऐसे अनुबंध करने की मजबूरी सी होगी, जिन्हें की आपके परिजन स्वीकार कठिनता से करेंगे। मान-सम्मान को लेकर कोई बड़ी बात आ सकती है। किसी मामले में अनावश्यक  संगति दोष के कारण आपका नाम बिगड़ सकता है। व्यक्तिगत रूप से यह सप्ताह अपनी भौतिक सुखेच्छाओं पर पूर्ण नियंत्रण रखने का है, अन्यथा आप कहीं फस सकते हैं। राशि के स्वामी मंगल पर बृहस्पति का शुभ प्रभाव आने लगा है। इससे आपकी संकटों से रक्षा होगी, आखिरी वक्त पर कोई सलाह या किसी मार्गदर्शन आपके लिए सुरक्षाचक्र सिद्ध होगा। सप्ताह के मध्य में कुछ संशय एक साथ प्रकट होंगे परंतु सप्ताह के अंत में इनका समाधान मिलने लग जाएगा। स्वास्थ्य में आराम मिलेगा। व्यर्थ की यात्राओं पर अंकुश लगेगा।

वृषभ - यह सप्ताह आर्थिक प्रबंध की क्षमता का परीक्षण करना वाला है। व्यक्तिगत और व्यावसायिक कुछ खर्च ऐसे आ रहे हैं जिन्हें स्थगित कर पाना सम्भव नहीं होगा। अपने सम्पर्क सूत्रों का चातुर्य के साथ प्रयोग करने का समय है। अज्ञात कारणों और विचारों को अपने मन में अधिक स्थान न दें, ये उचित समय पर निर्णय लेने में बाधक हो सकते हैं। सप्ताह आरम्भ के दिन कुछ अधिक व्यस्ततम और चिंताजनक रह सकते हैं परंतु सप्ताह मध्य से ही परिस्थितियों में पारदर्शिता आने लगेगी और कुछ निर्णय आप सहजता से ले लेंगे। व्यवसाय को विस्तार देने के लिए कुछ कठिन विचारों वाले लोगों पर भरोसा करना होगा परंतु  अपनी बौद्धिक क्षमता का पूर्ण प्रयोग अनिवार्य है। जीवनसाथी के साथ कुछ तर्क-वितर्क सम्भावित है। परिवार के लोगों का आपको समर्थन मिल सकता है। साझे के व्यापार में उन्नति दिखाई देगी। दैनिक आमदनी लगभग सामान्य सी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग को अपनी गलती का अहसास होगा और पुनः वे स्थिरमति के साथ आगे बढ़ेंगे। नौकरी करने वालों को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और उनकी सामर्थ्य का परीक्षण भी हो सकता है।

मिथुन - इस सप्ताह स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा अपने व्यवहार को बहुत नियंत्रित और सरल रखना आवश्यक है। किसी भी प्रकार का उद्वेग या क्रोध प्रर्दशन कार्य में बाधक हो सकता है। आपको मानसिक ईर्ष्या या द्वेष को गुप्त रखना ही उचित होगा। इस सप्ताह दैनिक जमा-खर्च को नियमित रूप से सूचिबद्ध करना आवश्यक है, अन्यथा सम्भावित लाभ में कमी आ सकती है। यह समय नए लोगों पर भरोसा करते हुए उनका परीक्षण करने का है। पुराने लोगों या कर्मचारियों के प्रति अपना दृष्टिकोण सहज रखना आवश्यक है, अन्यथा वे गुप्त रूप से कोई बाधा खड़ी कर सकते हैं। अपने दाएं-बाएं के रिश्तों में किसी प्रकार का प्रतिकार या सामने वाले को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति से आपको दूर रहना होगा। सप्ताह आरम्भ में आय का प्रतिशत बढ़ेगा। अन्य शहरों से या वहां के लोगों से आपको लाभ होगा। सप्ताह मध्य में दौड़-भाग और खर्च की अधिकता रहेगी। एक तरफ स्वास्थ्य में कुछ ऊंच-नीच उत्पन्न होगी वहीं दूसरी तरफ किसी बड़े निर्णय लेने का दबाव सा महसूस करेंगे।

कर्क - इस सप्ताह व्यावसायिक से अधिक कुछ व्यक्तिगत  घटनाक्रम आपको व्यस्त रखेगा। आपके मन में व्यावसायिक गतिविधियाँ चलती रहेंगी परंतु उनकी क्रियान्वयन का अवसर आसानी से प्राप्त नहीं होगा, उसके लिए कुछ अधिक परिश्रम करना होगा। पूर्व में किए गए निर्णय या प्रयासों के परिणाम अधिक संतोषजनक नहीं रहेंगे और नई योजना के साथ आपको उनमें से कुछ को पुनः आरम्भ करने के बारे में सोचना होगा। यदि थोड़ी सी भी सावधानी रखी और विवेक से काम लिया तो अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आप कहीं अपने बड़बोलेपन का शिकार न हो जाएं अर्थात् कोई आपकी मिथ्या प्रशंसा करके कहीं उलझा न दें इसका ध्यान रखें। कहीं सार्वजनिक रूप से दान-पुण्य करके अपने और परिवार का सम्मान बढ़ाने की चेष्टा करेंगे। व्यावसायिक यात्राएं लाभकारी रहेंगी। साझेदारी के व्यवसाय में धैर्य से काम लेना होगा। उद्योग-धंधों में नए लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है। कर्ज के मामले में शीघ्रता से कोई निर्णय न लें। नौकरी करते हैं तो अपने पद-प्रतिष्ठा के लिए किसी विशेष योग्यता के प्रदर्शन की आवश्यकता रहेगी।

सिंह- यह सप्ताह नई दिशाएं और नए अवसर लेकर आ रहा है। व्यावसायिक विस्तार की प्रतीक्षा अब समाप्त होने लगेगी। आवश्यक सहयोगी मिलने लगेंगे। लोग अब आपकी बात और सलाह को ध्यान से सुनेंगे और उन पर भरोसा भी करेंगे। शत्रु पक्ष इस समय कमजोर है। आपको निर्भय होकर अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों का विस्तार करना होगा। कोई शत्रु विवाद है तो वह समाप्त होगा और बात आपके पक्ष में रह सकती है। व्यावसायिक यात्राएं बढ़ेंगी और उनका फायदा भी मिलेगा। इस समय अपनी कार्यप्रणाली को नीतिगत रूप से शुद्ध रखें अथवा शुद्ध कर लेवें। कोई आपकी झूठी शिकायत भी कर सकता है। जबतक किसी दस्तावेज को स्वयं समझ ना लें तब तक उसे स्वीकृत न करें। साझेदारी के काम में अथवा सामूहिक व्यापार में लाभ के प्रतिशत को लेकर कोई पुनर्विचार हो सकता है। इस सप्ताह धन का आवागमन बहुत तेज गति से होगा, लेकिन कुछ घरेलु कार्य अभी भी अटके रह जाएंगे और परिजनों का कोई उलाहना सुनना पड़ेगा।

कन्या - यह सप्ताह धैर्य के साथ काम करने का है। इस गलतफहमी में न रहे कि जैसा आप सोच रहे हैं, घटनाक्रम वैसा ही होगा। आपको तात्कालिक किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए या किसी व्यक्ति के सोच के विपरीत व्यवहार के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें, यह भविष्य में घातक सिद्ध हो सकती है। किसी व्यक्ति को लेकर मन में तनाव या चिंता है तो उससे लाभ-हानि का विचार किये बिना दूरी बना लेना ठीक होगा। नहीं चाहते हुए भी कुछ भौतिक सुख-साधनों पर मजबूरीवश खर्च करना होगा। अचानक से कहीं कोई लाभ या धन प्राप्ति की सम्भावना है। पिता या किसी वरीष्ठ व्यक्ति के साथ कोई वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं, आपको अपना तर्क रखते हुए अंतिम निर्णय उनके अनुसार लेना ठीक होगा। यह समय व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पद्धति में कुछ संशोधन करने का है। अपनी कुछ आदतों पर अंकुश लगाना ही होगा। कुछ मित्रों से दूरी बनानी होगी। नौकरी करते हैं तो पारिवारिक कठिनाइयों का असर अपने व्यावसायिक कार्य पर ना आवे, इसका ध्यान रखें अन्यथा आपको सहानुभूति की अपेक्षा कोई उलाहना सुनना पड़ सकता है।

तुला- यह सप्ताह जीवनसाथी या किसी भरोसेमंद मित्र की सलाह से निर्णय लेने का है। इन दिनों आप कुछ अधिक उत्साही होने लगेंगे। किसी व्यावसायिक अवसर की सूचना मात्र या प्रस्ताव मात्र से कोई बड़ी जोखिम या कर्जा या खर्च न करें, अपितु धैर्य के साथ कुछ प्रतीक्षा करें। नए व्यावसायिक अनुबंधों पर चतुराई से विचार करना होगा और भरोसेमंद लोगों से सलाह करनी होगी। कोई यात्रा निष्फल सिद्ध हो सकती है। किसी प्रकार के संक्रमण का स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो सकता है, इसलिए अस्पृश्यता और खान-पान की शुद्धता व सरलता का ध्यान रखें। आपकी वाणी के शब्द किसी को आपके विपरीत कर सकते हैं, इसलिए महत्वपूर्ण लोगों के मध्य अपनी शब्द योजना समृद्ध रखें। व्यापार करते हैं तो इस सप्ताह अधिकाधिक  लाभ कैसे हो और किन वस्तुओं से या प्रयासों से सम्भव है, उनके बारे में चिंतन करेंगे और कुछ निर्णय भी लेंगे। इस समय किसी भी प्रकार की सहायता या मदद की अपेक्षा किसी से न रखें। केवल आश्वासन के भरोसे बड़ा निर्णय लेना उचित नहीं। नौकरीपेशा हैं तो इस समय अपने अधिकारियों की इच्छा और आदेश का पूर्णतः पालन करें, मन मर्जी से काम किया तो आक्षेप आ सकता है।

वृश्चिक - यह सप्ताह अपनी आय-व्यय के सटीक और शुद्ध आंकलन के आधार पर निर्णय लेने का है। किसी भी प्रकार के दुराग्रह या दुस्साहस में आकर अथवा किसी के द्वारा प्रेरित होकर कोई जोखिम न लें। नए कर्ज लेने की स्थिति को जितना रोक सकें उतना रोकने की कोशिश करें। कोई बड़ी मजबूरी हो  तो कम से कम कर्ज में अपना कार्य साधने की कोशिश करें। कोई व्यावसायिक साथी आपको फसा सकता है। इस समय मीठा बोलने वाले हितैषी लोगों से सावधान रहें। अपने बूते और सामर्थ्य के आधार पर व्यावसायिक विस्तार ठीक रहेगा। यात्रा से परहेज करें और यदि यात्रा करनी ही पड़े तो सावधानी रखें, कहीं कोई नुकसान हो सकता है। इस समय बड़े बुजुर्गों की सीख और सलाह को दिमाग में रखते हुए काम करेंगे तो सफल रहेंगे। उम्रदराज हैं तो स्वास्थ्य में कुछ बाधा आ सकती है। राशि के स्वामी मंगल अब अनुकूल हो रहे हैं। सप्ताह मध्य में कुछ लोगों के स्वाभाव में आपके प्रति परिवर्तन होगा। कुछ काम बन भी जाएंगे परंतु कोई भी काम एक प्रयास में नहीं हो पाएगा। व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन में गति रहेगी परंतु कुछ बाधा और अवरोध बने रहेंगे।

धनु - यह सप्ताह नई सोच और योजना के साथ आगे बढ़ने का है। किसी भी प्रकार की रूढ़ीवादिता या परम्परा को अपनी कार्यप्रणाली में बाधक न बनावें। इस सप्ताह वर्तमान परिवेश के आधार पर कुछ निर्णय लेने होंगे। नई तकनीकी और संसाधनों का समूचित उपयोग बढ़ाना होगा। धन के लेन-देन में शीघ्रता या लापरवाही न करें, अपितु पारदर्शीता रखते हुए किसी भी अनुबंध का सावधानी से अध्ययन करें। नए व्यावसायिक संधि प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। अन्य शहरों या विदेशों से कोई व्यावसायिक प्रस्ताव आ सकता है और इस पर आपको विशेष ध्यान देना होगा। अभी सीमित लाभ होगा परंतु कार्य की सफलता भविष्य में लाभकारी सिद्ध हो सकती है। पुराने भरोसेमंद लोगों को नजरंदाज न करें, अपितु उनकी कड़वी बातों से भी सीख लेने की कोशिश करें। दैनिक व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा जाएगा। सलाहकार वर्ग की पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी करने वालों के लिए कुछ कठिनाइयाँ रहेंगी, सहकर्मियों के व्यवहार से मन में कुछ खटास सी रहेगी ।

मकर- यह सप्ताह निराशा के माहौल से धीरे-धीरे बाहर निकालने वाला है। व्यावसायिक लाभ और विस्तार के नए अवसर मन में उत्साह उत्पन्न करेंगे। स्वयं पर भरोसा बढ़ेगा, ऐसा लगेगा जैसे आप नींद से जाग रहे हैं। भूली हुई योग्यता पुनः जाग्रत होने लगेगी। पारिवारिक किसी घटनाक्रम से व्यर्थ का मोह भंग हो सकता है। कुछ लोगों को लेकर आप अनावश्यक परेशान थे परंतु उन्हें आपकी कोई परवाह नहीं होगी, ऐसा देखने को मिलेगा। अपनी कार्यप्रणाली में नैतिक नियमों का और सिद्धान्तों का दृढ़ता के साथ पालन करें, किसी भी परिस्थिति में कोई जोखिम का मार्ग न अपनावें। कार्य-व्यवसाय में सुस्ती दूर होने लगेगी। आपका कार्यस्थल पर रुकने को मन करेगा। साझेदारी के व्यापार में नए सीरे से विचार करना होगा। हिस्सेदारी की नई इबारत लिखनी होगी। पूर्व की असफलताओं से जो अनुभव मिले हैं, उनको किसी भी सूरत में न भूलें, अन्यथा अब प्रकृति क्षमादान नहीं देगी। कहीं कर्ज प्राप्ति का प्रयास चल रहा है तो सफलता मिलेगी। संतान को लेकर कोई चिंता रह सकती है। नौकरीपेशा हैं तो अपने काम के घंटे बढ़ाने पर ही चिंता दूर होगी।

कुंभ - यह सप्ताह साहस और हिम्मत से काम लेना होगा। कहीं दुस्साहस से भी निर्णय लेना होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त हो सकता है। किसी के साथ मिलकर कोई नया उपक्रम आरम्भ करने का प्रस्ताव आ सकता है। शत्रु विवाद कोई चल रहा है या कहीं कोई वाद-विवाद है तो उसमें समझौता होगा अथवा आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी की इच्छापूर्ति करने का और उनके पसंद की वस्तुओं को लाकर उन्हें पसंद करने का अवसर मिलेगा। किसी रिश्ते या व्यक्ति को लेकर परिवार में कोई मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। संतान के लिए यह समय अच्छा है, उनकी तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है अथवा वे कोई उचित निर्णय ले सकते हैं। स्वास्थ्य में आराम मिलेगा, दैनिक आय बढ़ाने हेतु कोई नया प्रयास करेंगे। अपनी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए कोई महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। आपको प्रत्यक्ष शत्रुओं से उतना खतरा नहीं जितना अप्रत्यक्ष लोगों से है। 

मीन - यह सप्ताह योजनाओं के पुनर्मूल्यांकन और क्रियान्वयन का है। उच्च सम्पर्कों का लाभ लेने का समय है। इस सप्ताह धन का आवगमन तेज होगा, कुछ बचत भी करेंगे। व्यस्तता अधिक रहेगी और थकान का अनुभव करेंगे, लेकिन फिर भी काम करते रहेंगे। किसी मित्र या परिचित की दौहरी मानसिकता आपको आहत कर सकती है, लेकिन आप स्वविवेक से बिगड़ी हुई बात को सम्भाल लेंगे। परिजनों से मिलना-जुलना होगा कुछ  आरोप-प्रत्यारोप भी उत्पन्न होंगे परंतु आप परिस्थिति को सम्भाल लेंगे और शांति हो जाएगी। कर्ज के लेन-देन में गति बढ़ेगी। भुगतान का प्रतिशत बढ़ेगा। किसी व्यावसायिक यंत्र या संसाधन के लिए कर्ज स्वीकृत हो सकता है। किसी गोपनीय मार्ग से आय हो सकती है और इसका प्रयोग आप घरेलु कामों में करेंगे। कोई धार्मिक आयोजन कर सकते हैं अथवा कहीं शामिल हो सकते हैं। इस समय आपको आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है कि आप पुराने घटनाक्रमों को भूलकर लोगों के प्रति नकारात्मक धारणा न रखें।