साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 01 से 07 मई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह अजीब सी ऊहापोह बनी रहेगी। व्यावसायिक और आर्थिक मामलों में करें या नहीं करें, एक अनिर्णय सा बना रहेगा। प्रयासों के उचित फलदायी न होने की ग्लानि को नियंत्रित कर पुनर्प्रयास के लिए तैयार होना होगा। इन दिनों आमदनी सीमित रहने के बावजूद घरेलू खर्चे अनायास ही बढ़ने लगेंगे। राशि स्वामी मंगल यद्यपि लाभ भाव में चल रहे हैं परंतु अब शनि से भी प्रभावित होकर कार्य-प्रवृत्ति में परिवर्तन चाहते हैं। आपको उचित रहेगा कि आप अभी व्यर्थ स्वाभिमान के चक्कर में छोटी आमदनी के अवसरों त्यागे नहीं बल्कि जो भी मिले उसे प्राप्त करें। आपकी राशि में ग्रहण की स्थिति बनी है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विशेषतः मनोभावों को नियंत्रण में रखें और किसी से नाराज न होवें और न किसी को दोषी समझें। व्यावसायिक अवसरों के लिए आयोजित यात्रा के परिणाम तत्काल न आकर बाद में मिलेंगे। ऋण भुगतान के संबंध में किस्त का दबाव सा रहेगा। नौकरी पेशा हैं तो शत्रु बढ़ रहे हैं, ध्यान रखें।

वृषभ- यह सप्ताह अपनी कार्य प्रणाली व योजना में तात्कालिक परिवर्तन करने होंगे। राशि स्वामी शुक्र उच्च राशि में लाभ भाव में लाभेश गुरु के साथ युति कर रहे हैं। आप आर्थिक लाभ में वृद्धि के लिए परम लालायित से हो जायेंगे और कुछ बड़े सम्पन्न व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेंगे, फायदा भी मिलेगा। कितना ही सहज लगे परंतु नीति-विरुद्ध लाभ अर्जन की तरफ न बढ़े, यह और के लिए नहीं परंतु आपके लिए दुःखदायक हो सकता है। घर के किसी सदस्य की स्वास्थ्य चिंता हो सकती है। कार्य-क्षेत्रों में अपने क्रोध व प्रतिक्रिया में कोई जल्दबाजी न करें, कलह या अनावश्यक विवाद और अपयश मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ दैनिक व्यवहार में असामंजस्य सा रहेगा और उनको कोई कष्ट भी संभावित है। संतान के लिए समय उत्तम है। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है और अब वे कुछ नया सीखेंगे और योग्यता में वृद्धि के लिए आतुर रहेंगे। कोई कर्मचारी मनमानी करने लगेगा, कोशिश करें कि उसकी कार्य-प्रवृत्ति को परिवर्तित कर दें। नौकरीपेशा हैं तो सम्पूर्ण योग्यता और नीति-निपुणता के साथ अपनी उपस्थिति का अहसास कार्य स्थल पर कराना होगा।

मिथुन- यह सप्ताह सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए लक्ष्य  केन्दि्रत प्रयासों में वृद्धि कराने वाला है। व्यर्थ की दौड़-भाग से स्वयं को दूर रखें और धन का प्रयोग भावावेश मुक्त होकर विवेक से करें। अपने साथ न्याय करें और समय की बर्बादी को रोके। बड़े लोग आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। अपने मूल कार्य की विशिष्टता का सम्मान करते हुए तात्कालिक आचरण और व्यवहार में सुधार कर लेवें अन्यथा पछताना होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। मानसिक तनाव कम होगा लेकिन किसी चिंता को आप चलाकर आमंत्रित कर सकते हैं परंतु इसे अंतिम न मानकर आगे कुछ नया खोजें। पिता या किसी वरीष्ठ के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है परंतु समाधान भी हो जायेगा। किसी यात्रा को लेकर किसी से कोई नोंक-झोंक हो सकती है। दैनिक आमदनी में अजीब सी रुकावट अनुभव होगी और थोड़ी चिंता भी, की कोर्ई अवसर दिखायी नहीं दे रहा और जो उपस्थित है उनमें उचित पारिश्रमिक को लेकर संशय है। आपको उपस्थित अवसर को छोड़ना नहीं चाहिये। नौकरी में सम्मान बढ़ेगा।

कर्क- यह सप्ताह कुछ संघर्ष और परिश्रम की अधिकता लेकर आ रहा है। कार्य- प्रणाली में योजना या मूल लक्ष्य को विस्मृत न करें। आपकी कार्य निष्ठा या प्रणाली पर कोई संशय या प्रश्र चिन्ह आ सकता है। काम में लापरवाही न करें। स्वयं पर आधारित कार्यों का निरीक्षण पूर्ण मनोयोग से करें। नये परिचित से लेन-देन में सतर्कता रखें। मशीनरी कार्यों में या वाहन चलाने में सावधानी रखें, कोई चोट-खरोंच आ सकती है। दैनिक व्यापारिक लेन-देन में नुकसान या हानि हो सकती है। अपनी सोच को सकारात्मक रखना होगा। संतान संबंधी कोई पीड़ा या कष्ट का सामना हो सकता है। व्यावसायिक क्षेत्रों में कुछ लोग सार्वजनिक रूप से आपको नीचा दिखाने या आपका अपमान करने की कोशिश कर सकते हैं। योग्य और विशेषज्ञों की सलाह पर भरोसा करें और तदनुकूल आचरण करें। आप जो भी कार्य-व्यापार करते हैं उसमें दोहरा परिश्रम करना होगा, बाधाएं भी पर्याप्त रहेंगी  परंतु स्वयं के प्रयास न रोकें। मनोबल ऊँचा रखें निराशा बढ़ने न दें। व्यक्तिगत रिश्तों में अधिक अपेक्षा न रखें और न भावुक होवें। नौकरी पेशा हैं तो किसी भी सूरत में अपने मान-सम्मान व प्रतिष्ठा को दाव पर न लगावें।

सिंह- यह सप्ताह सामान्य चिंतन और प्रयासों वाला नहीं है। अपनी सोच और कार्य प्रवणता उच्च स्तरीय रखनी होगी। दोहरी जिम्मेदारी निभाना होगी, कहीं से भी मुक्त नहीं हो सकते।  व्यक्तिगत स्वास्थ्य में नरमी महसूस होगी वहीं दूसरी तरफ किसी विश्वासपात्र के अचानक फोन बंद कर लेने से परेशानी का अहसास होगा। साझेदारी में किसी भी परिवर्तन में कार्य जल्दबाजी न करें। उचित समय की प्रतीक्षा करें। अभी भावावेश पर नियंत्रण न रखा तो धन और मान दोनों की हानि होगी। कहीं से कोई पुराना अटका धन प्राप्त होने से आवश्यक कार्य सम्पादित हो जाएगा। घर के बुजुर्गों की कुछ नाराजगी आपसे हो सकती है। पिता को स्वास्थ्य संकट आ सकता है। यह अजीब समय है जब किसी का भी फोन उठाते हुए भय सा लगेगा। कार्य क्षेत्र में सुकून और सफलता प्रत्यक्ष है परंतु आप पूर्णया ध्यान ही नहीं दे पा रहे हैं। अभी किसी भी घटना को अंतिम सत्य या परिणाम न समझें। प्रियजन या भरोसे के लोग भी सीधे मुंह बात नहीं करेंगे। इन दिनों उचित है कि आप समस्याओं में डूबने की बजाए, ईश्वर सुमिरण अधिक करें। नौकरी करते हैं तो भी चतुराई न करके, सत्यपूर्ण सरल मार्ग अपनावें, चाहें लाभ कम हो।

कन्या- यह सप्ताह व्यक्तिगत मनोबल, योग्यता और विवेक के परीक्षण जैसा है। धैर्य और दूरदर्शिता का गुण ही परम सहायक हो सकता है। शत्रु विवादों का कोई न कोई समाधान खोज लेंगे। कार्य-व्यापार में विस्तार और वृद्धि हेतु कोई उचित प्रस्ताव आ सकता है। व्यापारिक मामलों में अपनी सामर्थ्य का गलत आकलन न करें। स्वास्थ्य की अनदेखी न करें। राशि से अष्टम में ग्रहण हुआ है और इसका असर आगामी कुछ महीनों तक रह सकता है। आप कोशिश करें और अपनी दिनचर्या अथवा निर्धारित योजना में लापरवाहीवश या परिस्थितिवश बिगाड़ न होने दें। किसी भी व्यापारिक अवसर में ढिलाई न करें, अन्यथा दूसरा इसे लेने को तैयार बैठा है, ध्यान रखें। कहीं किसी निवेश में नुकसान बढ़ने लगेगा परंतु आप धैर्य रखें, पीछे न हटें। परिस्थिति को सम्भालें रखें। ईश्वर से समीपता बढ़ावे और विशिष्टजनों की राय अवश्य लें। जीवनसाथी की सलाह कड़वी जरूर है परंतु मानने योग्य होगी। किसी भी प्रतिस्पर्द्धा में न उलझें। अधिक वैपरीत्य के बाद भी आशा रखें, क्योंकि राशि स्वामी अनुकूल हैं और राशि पर शुभ ग्रहों की दृष्टि है। नौकरी में चुनौती से पीछे न हटें।

तुला- यह सप्ताह दैनिक कार्य-व्यवहार में कठिनता के निवारण हेतु साधनों व सम्पर्कों का उपयोग करना सिखाने वाला है। इन दिनों संकोच और संशय से दूर रहकर  लक्ष्य केन्दि्रत प्रयास रखें। कर्ज भार आशानुरूप कम नहीं होगा परंतु उसे येन-केन प्रकारेण साधना होगा। इन दिनों कार्य-व्यवसाय में उपेक्षा सी होने लगेगी और ऐसा लगेगा कि आपकी योग्यता की अनदेखी कर, अपमानित किया जा रहा है। लेकिन आप अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शन से पीछे न रहें। किसी व्यापारी से संबंध बिगड़ सकता है। किसी कर्मचारी को उसके दुराचरण के लिए त्यागने की बजाए, समझाने की नीति अपनावें। कोई गोपनीय रिश्ता निजी जीवन में अशांति का कारण हो सकता है। अभी स्वयं को परिवार के अनुकूल ही रखने की चेष्टा करें। संतान की तरफ से कुछ चिंता या खिन्नता आ सकती है। जीवनसाथी का बर्ताव अचानक से कठोरता में बदलते हुए देखेंगे। आपकी कार्य-प्रणाली में त्वरितता अभी हानिकारक  ही है, कोई जोखिम लेने की या बड़ा निवेश या कर्जा लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ी प्रतीक्षा करें, यथास्थिति प्रकट हो ही जाएगी। सप्ताह के अंत में कुछ अनुकूलता या स्पष्टता दिखने लगेगी। नौकरी करते हैं तो दूसरों के भरोसे न रहें।

वृश्चिक- यह सप्ताह कहीं दुस्साहस के लिए प्रेरित करेगा। और आप अपनी क्षमता और सामर्थ्य के भरोसे परिस्थिति व कुछ लोगों को अनुकूल करने की असफल चेष्टा करेंगे। विरोधी स्वर अचानक से बढ़ने लगेंगे और आपकी निर्णय क्षमता पर प्रश्न चिह्न से उठने लगेंगे। आपको इस सप्ताह दूसरों को आश्चर्य चकित कर देने वाली गतिविधि अपनानी होगी। लोगों की धारणा के विपरीत कोई निर्णय लेना होगा। कार्यक्षेत्र में मशीनें खर्चा मांग सकती है। कर्मचारियों की छटनी और यथोचित कार्यभार सौंपना होगा। कार्य-विस्तार हेतु दौड़-भाग भी अधिक करनी होगी। कुछ ऐसे लोगों की मनुहार या दिखावटी प्रसंशा करनी होगी, जिन्हें आप पसंद नहीं करते। अष्टम बुध राशि से सप्तम में मंगल से दृष्ट हैं और राशि पर शनि का दृष्टि प्रभाव आ रहा है। अपनी कमजोरी या अभाव का अहसास तक दूसरों को न होने दें। शक्तिशाली सम्पर्कों को सामने लाना होगा और अपना कार्य सिद्ध करना ही होगा। आर्थिक लेन-देन में कहीं कोई कठिन वार्ता सम्भावित है, आप चतुराई का श्रेष्ठ प्रयोग करें। नौकरी करते हैं तो अधिकांश लोग प्रतिस्पर्द्धा करने लगेंगे।

धनु- इस सप्ताह आपके प्रभाव और प्रभुत्व में वृद्धि होने  लगेगी, किसी बड़े व्यावसायिक प्रयास में सफलता मिल जाएगी परंतु यह स्थिति आसान नहीं है और गुप्त शत्रु या विरोधियों को प्रकट होने का समय है। सार्वजनिक रूप से आपकी प्रतिष्ठा को प्रभावित करने का दुष्प्रयास लोग कर सकते हैं, आपको उनसे एक कदम आगे सोचना होगा। इन दिनों तो मित्र तुल्य भी उनके व्यवहार से आपको शत्रुवत लगने लगेंगे। आपको व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि के प्रति गतिशील रहकर अपनी कमजोरी या कमी को भी सुरक्षित करना होगा। अपनी योजना व राय को पूर्ण तैयारी से प्रस्तुत करें और अपना पर्याप्त लाभ भी सुरक्षित करें, वरीष्ठ और विशिष्टजनों का पूर्ण समर्थन मिलेगा। कार्य-प्रणाली में सुधार, नवीनीकरण और तकनीकी प्रयोग बढ़ाना होगा। इन दिनों का आलस्य या प्रमाद अथवा मूल कार्य में विलम्ब, व्यर्थ या परकार्य में समय का दुरुपयोग न करें। उदारता ऐसी न हो कि गले की फांस बन जाए। कभी-कभी हवन करते भी हाथ जल जाते हैं। संतान की कोई चिंता हो सकती है। जीवनसाथी से तर्क-वितर्क रहेंगे। कहीं सामाजिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा। नाराज परिजनों से रिश्ते सुधरेंगे। नौकरी पेशा हैं तो कार्यों की अधिकता और विविधता रहेगी।

मकर- इस सप्ताह यत्र-तत्र लोगों से मिलने-जुलने और किसी भी तरह की वचन-बद्धता में आवेशित होने से बचें। इन दिनों आपकी वाणी आपके लिए घातक और दूसरों के लिए तलवार प्रहार का काम कर सकती है। लाभ के लिए कुछ असम्भव सी शर्तों का सामना करना पड़ सकता है। मित्र वर्ग और परिचित इन दिनों सफलता के मार्ग में सेतु की भूमिका निभा सकते हैं। संतान के कार्य-व्यवहार से संतोष सा होगा। उनकी बात और मत को सुनेंगे और समझेंगे भी। राशि स्वामी शनि राशि से निकलकर धन भाव में अपनी मूल त्रिकोण राशि में प्रवेश किये हैं। आय के अवसर बढ़ेंगे, लेकिन आय की मात्रा पर आधारित निर्णय न करें। अपितु जो भी अवसर आवे उसे स्वीकार कर पूर्ण योग्यता से काम करें। माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। कोई जमीन-जायदाद संबंधी समस्या आ सकती है। वाहन के रख-रखाव में देरी न करें, धोखा हो सकता है। मनोभावों में किसी व्यक्ति या कार्य के प्रति नकारात्मकता को  स्वयं पर हावी न होने दें, राहु-सूर्य की युति होने वाली है। किसी दुराग्रह से बचें और स्वभाव विरुद्ध कार्य न करें। नौकरी करते हैं तो कोई छल-प्रपंच आ सकता है।

कुंभ- यह सप्ताह तात्कालिक वातावरण और परिवेश में अनुकूलता लेकर आ रहा है। लोग आपकी सुनने और समझने लगेंगे, आपकी आवश्यकता और मजबूरी का सम्मान करेंगे। अपनी सत्य-निष्ठा और विश्वसनीयता सिद्ध करने का पुनः अवसर मिल रहा है, उसे गम्भीरता से लेवें। व्यक्तिगत कड़वाहट को भुलाकर संबंधों को सुधारने से लाभ में वृद्धि होगी। यद्यपि मंगल राशि में उपस्थित हैं और क्रोधावेश को नियंत्रित करना कठिन होगा परंतु असम्भव नहीं। किसी मित्र या प्रियजन से रिश्ता तो टूट ही सकता है, उसका अफसोस न करें। धन की आवक बढ़ने लगेगी। व्यापार में वृद्धि होगी। आधुनिक तकनीक और नीति को व्यवसाय में प्रयोग करने के उपाय अपनाने होंगे। कर्ज प्राप्ति का कोई प्रयास चल रहा है तो सफलता मिल सकती है। युवा वर्ग की बातों को घर हो व्यापार अनसुना न करें, वे कोई मनमर्जी कर सकते हैं। यह समय अपनी उन्नति हेतु सद्प्रयास और अपनी सकल योग्यता व सामर्थ्य में वृद्धि करने का है। कुछ न कुछ अवश्य सीखें या साधनों की प्राप्ति करें। यदि समय के साथ स्वयं का विकास नहीं किया तो पश्चाताप होगा। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली को व्यस्थित और नियमित करें।

मीन- यह सप्ताह हर कार्य-व्यवहार में सावधानी व सतर्कता अपनाने का है। अचानक से समस्या आने का योग बना हुआ है। हर प्रयास के विकल्प का चयन करके रखें। किसी भी व्यक्ति की स्तर या उपयोगिता के आधार पर उपेक्षा न करें। कहां सूई जरूरी होगी और कहां तलवार, आपको अभी ज्ञात नहीं। कोई आर्थिक षडयंत्र आपके विरुद्ध गतिशील है, उसे गम्भीरता से लेवें। अपरिचित से लेन-देन न करें। किसी भी विवाद में उलझने या बढ़ाने की अपेक्षा उसके त्याग बुद्धि से समाधान का मार्ग अपनावें। कार्यों की प्राथमिकता तय अवश्य कर लेवें, आवश्यक कार्य चूक सकते हैं। कोई पुरानी कलह उत्पन्न होती है तो उसे टालने का प्रयास करें। विशेषज्ञों की राय का पूर्णतः पालन करें। अपने कार्यों का और गतिविधियों का परीक्षण अवश्य करते रहें। परिजनों का अभी का व्यवहार चिंताकारक न समझें, यह अल्पकालिक है और आपकी व्यावसायिक गति का अवरोध है, उसकी अनदेखी करें। गोपनीय संबंधों में सरसता बढ़ेगी, खर्च भी करेंगे। किसी प्रिय को गोपनीय नीति से आर्थिक सहयोग करेंगे। नौकरी पेशा हैं तो अपने अधिकार और जिम्मेदारी को स्वयं निभावें, पराश्रित न बनें।