साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 03 से 09 जुलाई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह अतिविशेष है, जितना मौन रहेंगे और शांति व धैर्य से काम लेंगे, उतना ही आपके लिए उत्तम होगा। घरेलू विषयों कुछ गर्मी सी रहेगी और सभी के मत भिन्न से बने रहेंगे। व्यक्तिगत रूप से कुछ लोगों के प्रति अजीब सा संशय मन में बना रहेगा, बल्कि साधारण से निर्णय लेने में भी द्वैत सा बना रहेगा। वाणी को जितना समृद्ध रखेंगे उतना सुरक्षित व लाभ में रहेंगे। साथियों व मित्रों की तरफ से तटस्थता सी रहेगी, न तो वे असहमति देंगे और न ही तत्काल कोई सहयोग करेंगे। खर्च का दबाव अभी रहेगा। सम्भावित आय में विलम्ब और अपूर्णता सी देखने को मिलेगी। संतान के कार्य-व्यवहार एवं उनकी दैनिक गतिविधि से संबंध में असंतोष और मानसिक खिन्नता सी रह सकती है, अभी तात्कालिक कठोर प्रतिक्रिया का उचित समय नहीं। अपनी योग्यता व सामर्थ्य में कुछ कमी अनुभव करेंगे परंतु उपस्थित जिम्मेदारी से दूर होना और योग्यता में वृद्धि हेतु प्रयत्न अभी उचित नहीं होगा। जैसे भी सम्भव हो अपना कार्य पूर्ण करने की कोशिश करें। कर्ज के लेन-देन में असुविधा व कठिनाई दूर होने लगेगी। राशि में पाप ग्रहों की उपस्थिति को नजरंदाज न करें कोई भावावेश में कोई अनुचित अनुबंध न करें। साझेदारी के व्यापार में कुछ परिवर्तन सम्भावित है। किसी मामले में नए सिरे से सोचना होगा। नौकरी करते हैं तो परिश्रम बढ़ावें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।

वृषभ - यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय की दृष्टि से अनुकूल है। दैनिक लाभ में वृद्धि होगी। कार्य-विस्तार की योजना का सकारात्मक प्रभाव आएगा। किसी मित्र या भाई-बंधू या साथी को परस्पर सहयोग को लेकर मतभेद सम्भव है। इस समय वाणी के अनावश्यक प्रदर्शन से बचें। यदि कहीं किसी अवसर पर स्वयं को विशेष प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे तो आफत हो सकती है। वाहन चलाने व यांत्रिक कार्य करने में सावधानी बरतना व गति पर नियंत्रण परम आवश्यक है। राशि से दशम में शनि अभी वक्री हैं और बारहवें मंगल स्थित हैं। इस समय वाद-विवाद से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। अपने सामान व विषय-वस्तु की सुरक्षा को लकर चौकन्ना रहें, कहीं कोई चोरी या भूलने के कारण कोई नुकसान सम्भावित है। राशि से दूसरे सूर्य मजबूरी उत्पन्न करते हैं और अपने बचाव में झूठ का सहारा न लेवें और न ही बिना तैयारी के कोई सूचना प्रसारित करें। राशि स्वामी शुक्र अभी अनुकूल हैं इसलिए स्वविवेक और अंतरात्मा की आवाज के विरुद्ध कोई निर्णय न लेवें। व्यक्तिगत रिश्तों को साधना ही होगा। व्यवसाय में भीतरी अव्यवस्था को सुधारने का प्रयास करना होगा। जीवनसाथी के लिए समय निकालेंगे और उनकी जरुरतों पर ध्यान देंगे। आर्थिक लेन-देन में नियमों व मर्यादाओं की अवहेलना न होने दें। गोपनीय रिश्तों को व्यक्तिगत जीवन में बाधक न बनने दें। वरीष्ठजनों के कठोर निर्देशों से आहत न होवें, बल्कि अपने में सुधार करें। आजीविका क्षेत्र में परिवर्तन का उचित समय नहीं। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-भार को साधने का प्रयास करें।

मिथुन- इस समय अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा और हर विषय पर बारीकी से विचार करना होगा। व्यावसायिक जीवन में कहीं कुछ उलाहना या आक्षेप सुनने पड़ सकते हैं। आपको विवेकपूर्वक समाधान प्रस्तुत करना होगा। घरेलू जीवन के संबंध में खर्चा कुछ विशेष होगा। दैनिक आमदनी सीमित होगी एवं सम्भावित आय को लेकर संशय बना रहेगा। व्यावसायिक मोल-भाव और मूल्य निर्धारण में अतिचातुर्य और दूर-दर्शिता रखनी होगी। पारिवारिक रिश्तों में कहीं कुछ अनावश्यक आक्षेप से उत्पन्न होंगे परंतु आप इनकी परवाह न करें। राशि से दशम बृहस्पति अब मित्र नवांश में हैं परंतु दशमभाव पाप कर्तरि में हैं। इस समय यदि सीमित आय में भी काम करना पड़े तो पीछे न रहें और अवसर को जान न दें। घरेलू रख-रखाव पर खर्चा बढ़ेगा। संतान पक्ष के लिए कुछ विशेष चिंतन करेंगे। इस सप्ताह कोशिश करें कि आपका समय थोड़ा भी नष्ट न होवें। अपनी विचारधारा और प्रयासों को उचित दिश देनी ही होगी। योजनाओं को लेकर बैठे रहना अब उचित नहीं। दैनिक जीवन में क्रियात्मक पक्ष को बढ़ाना आवश्यक है। अर्थ-प्रबंध में कोई लापरवाही न करें। पारिवारिक रिश्तों में सुधार व माधुर्य बढ़ेगा। कर्ज भुगतान के लिए कोई उचित निर्णय लेंगे। नौकरी पेशा हैं तो अपने आस-पास विरोध और कटाक्ष का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क- इस सप्ताह अपनी कमजोरियों और कमियों को पालने की गलती न करें, अपितु उनका उचित समाधान खोजने की कोशिश करें। स्वास्थ्य के संबंध में कोई लापरवाही न करें। औषधि प्रयोग और परहेज का कठोरता से पालन करें। राशि से आठवें, दसवें और बारहवें पाप ग्रह बलवान हैं, इसलिए व्यक्तिगत और व्यावसायिक कोई भी कार्य बाधा रहित नहीं होगा, इसके लिए आपको एक से अधिक प्रयासों पर भरोसा करना होगा। राशि से नवें और ग्यारहवें शुभ ग्रह स्वराशि में हैं। बाहरी मदद के बिना काम नहीं चलेगा, लेकिन एहसास उसी का लेवें जो आपके मापदण्डों पर खरा हो। चंद्रमा की अनुकूलता अचानक से धन प्राप्ति कराएगी और किसी जुर्माने या नुकसान की भरपाई आप कर पाएंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें और अनुचित स्थान पर प्रदर्शन न करें। पिता के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। किसी मित्र के द्वारा आर्थिक या व्यापारिक सहयोग मिल सकता है। मानसिक संतुलन के लिए पूजा-पाठ कुछ विशेष करने होंगे। नौकरीपेशा हैं तो व्यर्थ के संदेह में अपने कर्त्तव्यों की अनदेखी न करें।

सिंह- यह सप्ताह आपके व्यक्तिगत और समझदारी का परीक्षण कराने वाला है। अपनी सूझ-बूझ से परिस्थितियों को नियंत्रण में लेना होगा। व्यावसायिक वृद्धि के अवसर और प्रस्ताव आएंगे परंतु साथ ही व्यक्तिगत जीवन की समस्याएँ भी अपना प्रभाव दिखाएँगी। इस समय जितना हो सके अपनी भावनाओं व व्यवहार को व्यवस्थित व नियंत्रित रखें और केवल स्वकीय कार्यों पर ध्यान केन्दि्रत रखें। अन्य किसी से भी सद्व्यवहार और कार्य परायणता की अधिक अपेक्षा न रखे। चलते हुए कार्यों में अनावश्यक अवरोध आएंगे, जिनका समाधान किसी की मदद के बिना करना होगा। दैनिक आमदनी में कुछ सुधार होगा, लेकिन खर्चे भी उसी अनुपात में होंगे, राशि से सप्तम वक्री शनि पर चन्द्रमा का प्रभाव किसी व्यावसायिक रिश्ते में कपट और षड़यंत्र का संकेत दे रहा है। मधुरभाषी व्यवहार प्रकट कराने वालों से सावधान रहें। आपका कोई साथी ही व्यावसायिक प्रतिद्वन्दी बनकर सामने आऐगा। अनावश्यक विवाद या तर्क-वितर्क में न उलझकर योजना में तात्कालिक परिवर्तन कर आगे बढ़ने की चेष्टा करें। युवा वर्ग को अपने आचरण और व्यवहार के प्रति सावधान रहना होगा। कोई घटना परिजनों की भयंकर नाराजगी का कारण बन सकती है। जिन्हें नौकरी की तलाश है उन्हें सफलता मिल सकती है परंतु सीमित आय में संतोष रखते हुए कार्यप्रणाली को श्रेष्ठ बनाना आवश्यक है।

कन्या- यह सप्ताह आपके विवेक और चातुर्य को प्रयोग में लेने वाला है। राशि से केन्द्र में बुध और बृहस्पति अनुकूल हैं परंतु छठे और आँठवें पापग्रह भी शक्तिशाली है। अनेक विषयों पर भ्रमित न होकर लालच से परे रहकर किसी एक दिशा में ताकत प्रयोग में लेनी होगी। कोई तात्कालिक घटनाक्रम या लोगों की बातों में आकर अपना मानस न बदलें, न ही किसी संबंध को खराब होने दें, अपनी और अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु जो भी त्याग या समझौता करना पड़े, उसके लिए तैयार रहें। पारिवारिक जीवन में किसी बाहरी घटनाक्रम के कारण बाद-विवाद सभांवित है। इन दिनों पुरानी गलतियों और लापरवाही का प्रायश्चित करना होगा। कर्ज भुगतान को लेकर दबाव सा उत्पन्न होगा और आपको विवेकपूर्वक अतिरिक्त समय की याचना करनी होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें, कम बोलें अन्यथा कहना कुछ चाहेंगे और कह कुछ और देंगे। स्वास्थ्य में कुछ पुरानी समस्या हो सकती है और पीड़ादायक हो सकती है। कलह और वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठजनों व विशेषज्ञों के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन हितकारी रहेगा। नौकरीपेशा हैं तो अतिरिक्त योग्यता का प्रदर्शन करना होगा।

तुला- इस सप्ताह अपने आस-पास के माहौल से स्वयं को दूर रखना होगा। आपके क्रिया-कलाप का विरोध घर में और बाहर अधिक होगा। अपनी इच्छा को जबरदस्ती थोपने की गलती न करें, संभावित आय पर समस्या आएगी और कोई अवसर हाथ से छूट सकता है। साझेदारी का व्यापार है तो संबंध खराब करने की अपेक्षा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें। बहुत कोशिश करने के बाद भी व्यवसायिक प्रतिस्पर्द्धा में मन प्रसन्न नहीं होगा। हताश होकर बैठने की अपेक्षा किसी नई चुनौती पर ध्यान देना उचित होगा। जीवनसाथी को कष्ट संभावित है। समस्या के निवारण हेतु दौड़-भाग अधिक करनी होगी। शत्रु-विवाद कोई चल रहा है, तो थोड़ी प्रतीक्षा करना उचित होगा। इन दिनों कार्य-व्यवसाय और व्यवहार में नैतिकता की कमी न आने दें। किसी भी कार्य में जल्दबाजी हानिकारक रहेगी। कर्ज भुगतान हेतु कोई न कोई प्रबंध कर पाएंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा परंतु वे आपसे व्यवस्थित प्रक्रिया की अपेक्षा अवश्य रखेंगे। दैनिक व्यापार और व्यवसाय में तर्क-वितर्क कुछ अधिक रहेंगे। अपने वाक-चातुर्य को प्रयोग में लिए बिना कार्य साधन कठिन है। अपनी संगति के शुद्धिकरण में अब विलम्ब न करें। राशि से पंचम और सप्तम बलवान पाप ग्रहों की उपस्थिति जीवन संघर्ष को बढ़ाती है, साथ ही प्रतिष्ठा को चुनौती देती है। पारिवारिक विषयों में मन-मर्जी न करें सबकी सलाह को अवश्य सुनें। नौकरीपेशा हैं तो सहयोग का आदान-प्रदान कर कार्य पूर्ण करें।  

वृश्चिक- इस सप्ताह कार्यों की विविधता रहेगी और आपको हर तरफ सावधानी पूर्वक ध्यान देना होगा। कार्यभार बढ़ेगा, पर्याप्त नींद नहीं ले सकेंगे। कहीं स्वेच्छा से और कहीं अनिच्छा से कार्यों में संलग्न होना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में समय और गुणवता आधारित चुनौती रहेगी। स्वास्थ्य का स्तर मध्यम रहेगा। कोई शल्य क्रिया प्रस्तावित हैं तो हो सकती है परंतु संक्रमण से सुरक्षित रहना होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी और कुछ गंभीर निर्णय लेंगे। दैनिक कार्य-व्यवसाय में परिश्रम के अनुरूप सम्मान भी प्राप्त होगा। कहीं निवेश किया हुआ है तो लाभ होगा। सरकारी नियमों का उल्लंघन हानिकारक होगा। किसी कर्ज के रूपांतरण की योजना सफल हो सकती है। कोई शत्रु विवाद है तो उसका समाधान होने लगेगा। व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा में लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा और उनके साथ मनोरंजक यात्रा कर सकते हैं। व्यवसाय में कर्मचारियों की कार्य परायणता को लेकर असंतोष रहेगा और आपको अभी कोई कठोर निर्णय न लेकर अतिरिक्त सहयोग से कार्य सम्पादन के प्रति सजग रहना होगा। नौकरीपेशा है तो द्वेषपूर्वक आपका कार्यभार बढ़ाया जा सकता है।

धनु - इस सप्ताह अपनी योग्यता और सामर्थ्य का दृढ़तापूर्वक स्वकीय कार्यों में प्रयोग करना होगा। परायी समस्याएँ और कार्यों से स्वयं को जितना दूर रखेंगे, उतना अच्छा होगा। जीवनसाथी की बातों या मंतव्य से नाराज होकर बोल-चाल बंद करने की अपेक्षा उनको समझने का प्रयास करें। अपनी व्यावसायिक उन्नति हेतु अपने सम्पर्क सूत्रों व प्रभावशाली लोगों से सहयोग प्राप्ति के लिए सशक्त योजना निर्माण आवश्यक है। व्यावसायिक प्रबंध के लिए तात्कालिक कोई आर्थिक सहयोग लेना पड़ सकता है। किसी अचल संपत्ति के रूपांतरण की योजना बना सकते हैं। संतान को लेकर उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के संबंध में थोड़ी चिन्ता बढ़ेगी। उनके प्रति नकारात्मकता न बढ़ावे अपितु कोई श्रेष्ठ प्रयोग विशेषज्ञों की राय से क्रियान्वित करें। राशि से सप्तम में सूर्य-बुध व्यावसायिक विस्तार को प्रेरित कर रहे हैं। आपको अन्य शहरों या देशों में सम्पर्क बढ़ाना फायदेमन्द सिद्ध होगा। दूसरों की बातों में आकर, व्यर्थ की महत्वाकांक्षाओं को उत्पन्न न होने दें। यदि कहीं अटका हुआ धन है तो धैर्य रखें, संबंध खराब न होने दें, कुछ समय बाद सहज प्राप्ति होने लगेगी। कोई यांत्रिक नुकसान सम्भावित है और उनके रख-रखाव पर खर्चा या यंत्र परिवर्तन करना पड़ सकता है। सार्वजनिक रूप से आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान पर प्रश्नचिह्न उत्पन्न होगा परन्तु आप अपने विवेक और सत्यता से लोगों का समर्थन प्राप्त कर लेंगे। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलने लगेगा।

मकर - यह सप्ताह थोड़ा कठिन है, प्रयासों का समुचित परिणाम न मिलने से थोड़ी निराशा बढ़ेगी। स्वयं को आशान्वित रखें। खाना-पीना छोड़ना या परिजनों पर चिढ़ना किसी समस्या का समाधान नहीं होता, जो प्राप्त नहीं हुआ है उसके लिए दुःखी  होने की अपेक्षा जो पास में है, उसका समुचित लाभ और आनन्द लेने की कोशिश करें। पारिवारिक कोई पुराना विवाद अब बढ़-चढ़कर निदान की तरफ बढ़ेगा। रूका हुआ भुगतान प्राप्त होने लगेगा, व्यापार-विस्तार हेतु कुछ नवीन विचारधारा के साथ आगे बढ़ना होगा। राशि से दूसरे वक्री शनि स्वराशि में हैं एवं राशि से चौथे मंगल स्वराशि में होकर भी राहु व शनि से प्रभावित हैं। किसी भी लोभ-लालच में आकर जमीन जायदाद में क्रय-विक्रय से दूर रहें। जीवन साथी के प्रति आपकी अनदेखी उनकी समस्या को बढ़ावा दे रही है। उनके स्वास्थ्य के प्रति कोई गलती न करें। सहज रिश्तों के प्रति गंभीर होकर कोई आर्थिक विसंगति न आने दें। नौकरीपेशा हैं तो आपकी उन्नति से चिढ़कर कुछ लोग आपकी कमियाँ खोजेंगे।

कुंभ- यह सप्ताह अपने जीवन पद्धति और कार्यप्रणाली में सकारात्मक संशोधन की आवश्यकता उत्पन्न होगी। अव्यवस्थित योजना हानि का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत जीवन में यदि अभी भी स्वभाविक आलस्य और प्रमाद को नियंत्रित नहीं किया तो किसी बढ़ी समस्या की तरफ आप बढ़ जाएंगे। भाई-बहनों से कुछ तीखें सवाल-जवाब हो सकते हैं। घर-परिवार में महिलाओं से संबंधित किसी निर्णय में धैर्यवान मध्यस्थ की भूमिका निभानी होगी। कार्य-व्यवसाय की निरंतरता में बाधा थोड़ा चिन्ता का कारण बन सकती है। दूसरी तरफ पदोन्नति व तरक्की के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन आपके मन में कुछ घबराहट सी बनी रहेगी। इस समय आपको अच्छे हितैषी  व मार्गदर्शन की आवश्यक महसूस होगी। सप्ताह मध्य में थोड़ी थकान और स्वास्थ्य में नर्मी रहेगी और कुछ दवाईयाँ लेनी पड़ेगी। अचानक से कोई तात्कालिक आय वरदान सिद्ध हो सकती है। किसी मित्र के कारण अनावश्यक अपयश मिल सकता है। घर के बुजुर्गों द्वारा युवावर्ग को चेतावनी मिल सकती है। कहीं किसी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। राशि स्वामी राशि से निकलकर बाँरहवें वक्री हो रहे हैं। अवरूद्ध चल रहे कार्यों पर पुनः ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी चल रह है तो दिनचर्या में नियमितकरण की पालना करें। नौकरी में अभी किसी भी व्यक्ति पर भरोसा न करें।

मीन - यह सप्ताह आर्थिक समस्याओं को साधने में व्यतीत होगा। नीतिगत श्रेष्ठ अर्थ प्रबंधन आवश्यक होगा। कोई तात्कालिक ऋण लेकर बदलने की कोशिश करेंगे। चन्द्रमा इस सप्ताह प्रतिकूल से रहेंगे परंतु राशि स्वामी गुरु राशि में ही हैं, इसलिए समस्या का कोई न कोई समाधान निकल आयेगा। खान-पान का ध्यान रखें, कुछ उदर-विकार परेशान कर सकते हैं। सार्वजनिक मामलों में अनावश्यक राय प्रकट न करें। वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखें। किसी भी परिस्थिति में झूठ का सहारा न लेवें। दैनिक व्यापार में धनाभाव होने के बावजूद किसी को कुछ धन उधार देना पड़ सकता है। मित्रों की संगति मन को सुख-शांति देने वाली रहेगी। किसी समस्या का निदान भी प्राप्त होगा। कर्मचारियों का उचित का कारण बन सकते हैं। व्यावसायिक स्वरूप को परिष्कृत और लाभ केन्दि्रत बनाना होगा। मूल्य निर्धारण पर पुनर्विचार आवश्यक है। साझेदारी का नया प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक रिश्तों में सबके मत का ध्यान रखना होगा। नौकरीपेशा हैं तो स्वयं की श्रेष्ठता को परिणाम के आधार पर सिद्ध करना होगा।