साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 04 सितम्बर से 10 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह विवेक और साहस के साथ परिस्थितियों को सम्हालने वाला है। सप्ताहारंभ में कुछ अवरोध परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं। थोड़ा सा स्वास्थ्य भी नरम रह सकता है परंतु शीघ्र ही उचित समाधान भी हो जायेगा। पारिवारिक थोड़ा असामंजस्य रहेगा जिसे आप विवेक के साथ अनुकूल कर सकेंगे। व्यावसायिक कार्यों अवसरों में और आर्थिक परिसंचलन में ऊँच-नीच देखने को मिलेगी। तात्कालिक रूप से कार्य-योजना में परिवर्तन करके इसे सभांलने का प्रयास करेंगे। अचानक से कोई यात्रा प्रस्तावित होगी और व्यावसायिक काम-काज में थोड़ी असुविधा उत्पन्न होगी। इन दिनों वैकल्पिक साधनों को चातुर्य के साथ प्रयोग में लेना होगा। कर्मचारियों संबंधी कोई कठोर निर्णय इन दिनों लेना होगा। किसी एक के विषय में भारी निर्णय लेना पड़ सकता है। नौकरी बदलने का प्रयास अभी नहीं करें और नई नौकरी की तलाश है तो जल्दबाजी न करें। महिलाएं अपने खान-पान और व्यवहार में सरलता रखें, अन्यथा कोई समस्या हो सकती है। नौकरीपेशा वर्ग कार्य-भार के साथ उलाहना भी सहेंगे।

वृषभ - इस सप्ताह चतुराई पूर्वक साठ-गांठ करके और सहयोग ले-देकर अपना काम निकालने की कोशिश करनी होगी। स्वाभाविक आवेश को स्वयं पर हावी न होने दें। पारिवारिक मामलों में अनावश्यक निर्णय थोपने की कोशिश न करें। राशि से चौथे सूर्य व शुक्र सबको साथ लेकर चलने व काम करने का संकेत दे रहे हैं। कार्य-व्यवसाय में भावुकता से परे आर्थिक लाभ सुरक्षित करने हेतु बड़ा निर्णय लेना होगा। किसी चोट-खरोंच की संभावना है, सावधानी बनाये रखें। साझेदारी के व्यापार में कुछ परिवर्तन के साथ कार्य को गति देनी होगी। कोई व्यावसायिक यात्रा प्रस्तावित है तो फायदेमंद रहेगी। किसी मित्र या साथी के व्यवहार से मन में खिन्नता आ सकती है। संतान की तरफ से कुछ राहत मिलेगी। सप्ताहांत में जो भी निर्णय करें वो दूरदर्शिता और सूझ-बूझ व सामर्थ्य अनुरूप करें। महिलाएं अपनी महत्वाकांक्षाओं को उचित दिशा देने की कोशिश करेंगी। नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह समय विशेष है जब एक तरफ लाभ व उन्नति प्रत्यक्ष है वहीं कार्यभार व निजी कुछ समस्या हावी रहेगी।

मिथुन- यह सप्ताह अतिविशेष है और आपकी कार्य कुशलता और कार्य-प्रबंधन का परीक्षण करवाने वाला है। इन दिनों किसी भी तरह का संकोच या प्रमाद न करें, केवल उपस्थित कार्यावसर की सिद्धि और येन-केन प्रकरेण आगत परिस्थिति को साधने की चेष्टा करें। किसी कार्य-साधन में कहीं थोड़ा असत्य का सहारा लेने की कोशिश करेंगे। यदि किसी एक कार्य या निर्णय से अन्य सभी अवसर प्रभावित हो तो एक का त्याग करके अन्य को साथ लेना उचित होगा। कार्य-प्रबंधन की सर्वश्रेष्ठ योग्यता का प्रदर्शन इन दिनों करना होगा। अपने लोगों पर भरोसा और उनके लाभ के बारे में भी सोचना होगा। प्रतिस्पर्धा उच्च दर्जे की रहेगी। अपनी बात या योजना को उचित नीति से प्रस्तुत करना होगा। राशि से तीसरे सूर्य व शुक्र पर बारहवें मंगल की दृष्टि बुजुर्गों या वरीष्ठजनों की थोड़ी नाराजगी का कारण भी बन सकती है परंतु आप वही करें जिसमें तात्कालिक अपयश न मिलें। व्यावसायिक यात्रा संभावित है। दौड़-भाग अधिक रहेगी। परिश्रम भी अधिक होगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, कोई औषधि भी लेनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी वर्ग आपकी कुशलता व धैर्य की परीक्षा ले सकते हैं।

कर्क - इस सप्ताह परिश्रम अधिक होगा और मूल कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में भी व्यस्तता देखने को मिलेगी। धन का आवागमन तेजी से होगा। पुराना रुका हुआ धन भी प्राप्त होने लगेगा। संतान को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी, उनका व्यवहार भी थोड़ा रुखा सा देखने को मिलेगा। प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी, लोग आपकी मजबूरी या कमजोरी का फायदा लेने की कोशिश करेंगे। कर्ज भुगतान में थोड़ी राहत मिलेगी। साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो छोटी-मोटी बातों को अभी नजरंदाज करने की कोशिश करें। राशि से केन्द्र में अभी वक्री पाप ग्रह है। नये लोगों पर और उनकी बातों पर अधिक भरोसा न करें। कोई नया कार्य या व्यापार आरंभ करना चाह रहे हैं तो अपनी योजना को दूरदृष्टि से तैयार करें। अभी जो चल हैं या लोगों का जैसा बर्ताव आपके साथ है, वह स्थायी नहीं रहेगा, मित्रों से सलाह मशविरा कर सकते हैं। राशि से नवम गुरु पर शनि की दृष्टि, बुजुर्गों की आपसे नाराजगी का कारण बन सकती है। महिलाएं सामान्य सी बातों को हृदय से न लगावें। नौकरीपेशा लोग चापलूसी से सावधान रहें।

सिंह- यह सप्ताह आपकी कार्य-कुशलता और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुनौती पूर्ण रहेगा। एक तरफ कोई पारिवारिक विवाद बढ़ने लगेगा, परिजन आपकी सलाह और सहयोग को आपकी मजबूरी समझने लगेंगे और कुछ उलाहना या आक्षेप भी लगा सकते हैं। कार्य-व्यवसाय में उन्नति व वृद्धि देखने को मिलेगी। इन दिनों निजी व अन्य व्यक्तिगत मामलों से ऊपर उठकर केवल व्यावसायिक लाभकारी दिशा में ही समर्पित रहना होगा। संतान का व्यवहार थोड़ा रुखा सा रहेगा परंतु आपको उनका मनोबल बढ़ाना होगा। राशि स्वामी सूर्य अभी राशि में ही हैं और दशम में मंगल भी अभी योग कारक हैं। लाभ के उन मार्गों या साधनों से दूर रहें, जिसमें अपयश की सम्भावना अधिक हो। किसी भी मान-बढ़ाई या चापलूसी से प्रभावित होकर अनैतिक निर्णय न करें न ही सहयोग करें। राशि से छठे वक्री शनि व चंद्रमा की युति सप्ताहांत में कर्ज संबंधी कोई विषमता ला सकती है। नूतन व्यापार के अवसरों के लिए साधारण प्रयास व प्रयत्न पर्याप्त नहीं होंगे, पर्याप्त लाभ हेतु कुछ विशेष तकनीकी साधन अपनाने होंगे। नौकरीपेशा हैं तो क्रोधावश में कोई जल्दबाजी न करें।

कन्या- यह सप्ताह कार्य-व्यापार की दृष्टि से अनुकूल हैं। अतिरिक्त लाभ के लिए जितना परिश्रम करेंगे, उतना फायदा होगा। अपने सम्पर्क सूत्रों को उपयोग में लेने में कोई संकोच न करें। वरीष्ठजनों से तालमेल में थोड़ी असुविधा रहेगी, लेकिन किसी भी तरह से अपनी बात और मत को प्रस्तुत करना अत्यावश्यक है। किसी सरकारी अधिकारी से कोई तर्क-वितर्क या नोंक-झोंक हो सकती है। राशि से अष्टमेश मंगल भाग्य स्थान में हैं तो आपका कोई निजी व्यक्ति ही आपका हित चुराने या किसी अवसर को छीनने का प्रयास कर सकता है। अपनी कार्य-योजना व व्यावसायिक अवसरों का खोखला प्रदर्शन न करें। साझेदारी में नीति संबंधी कोई परिवर्तन करेंगे, साथ ही कोई नया विषय व्यापार में जोड़ने का प्रयास करेंगे। अपनी योग्यता व सामर्थ्य को यथासम्भव बढ़ाने की चेष्टा करें। समय बचाकर स्वयं को और स्वयं के कार्यतंत्र को अपडेट करने की कोशिश करें। महिलाएं अपनी योग्यता व कुशलता को समुचित उपभोग पर ध्यान देवें। यदि नौकरी पेशा हैं तो वरीष्ठजनों की सहमति लेकर कार्य सम्पादन की कोशिश करें।

तुला- इस सप्ताह स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक तंत्र को भी पूर्णतया सुव्यवस्थित और स्वस्थ रखना होगा। राशि से चौथे-सातवें और आठवें पाप ग्रहों की उपस्थिति जीवन संघर्ष को बढ़ा रही है। अपनी सामर्थ्य और क्षमता से ऊपर उठकर कुछ कार्यों को सम्पादित करना होगा। आमदनी में सुधार होगा परंतु खर्चा भी पर्याप्त मात्रा में होगा। अपने व्यावसायिक तंत्र को समृद्ध करने हेतु कुछ नए तकनीकी साधनों की प्राप्ति का प्रयास करेंगे। कोई पुराना विवाद या शत्रु अनावश्यक आपके कार्यों में अवरोध लाने की कोशिश कर सकता है। आपको अपने उच्चतम सम्पर्कों को प्रयोग में लेना होगा। मित्रों से मिलना-जुलना होगा, किसी एक से कोई वैमन्य भी हो सकता है। घर-परिवार की व्यवस्था संबंधी कोई उलझन रहेगी और आपको परिजनों पर भरोसा करना ही होगा। व्यावसायिक यात्रा के सामान्य परिणाम आएंगे। कुछ विशेषज्ञ लोगों की सलाह लेने में संकोच या विलम्ब न करें। कर्ज के लिए कोई परिवर्तित नीति अपनाएंगे और कोई नया कर्ज लेने की कोशिश करेंगे। महिलाएं स्वयं को बाध्य सी अनुभव करेंगी, अपना हित साधन हेतु उन्हें दूसरों को उपयोग में लेना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपने कार्यों पर ध्यान दें।

वृश्चिक- यह सप्ताह अपेक्षाकृत अनुकूल है। अपने बुद्धि-विवेक और चतुराई से लाभ या सफलता का स्तर बढ़ाया जा सकता है। योजना के क्रियान्वयन में अब कोई विलम्ब न करें। लोगों से सम्पर्क बढ़ाकर अपनी कार्यों को गति देने की कोशिश करें। भावावेश में कोई निवेश न करें। साझेदारी के व्यापार करते हैं तो व्यापार विस्तार के लिए काम सोचना होगा और तदनुरूप प्रयास भी करना होगा। घरेलू कोई छोटी सी समस्या आ सकती है, जिसका समाधान भी हो जाएगा। संतान को लेकर उनकी उन्नति के विषय में अन्य लोगों से सलाह या राय लेने की आवश्यकता रहेगी। व्यापार के विस्तार हेतु कुछ नए विषय जोड़ने की कोशिश करें। व्यवसाय में लाभ वृद्धि हेतु तकनीकी प्रयोग को व तकनीकी विशेषज्ञों को प्रयोग में लेना होगा। गोपनीय रिश्ते घरेलू अशांति व अनावश्यक खर्च का कारण बन सकते हैं। धन के लेन-देन को लेकर कहीं कोई तीखी वार्ता हो सकती है। हिसाब को जितना स्पष्ट रखेंगे, उतना संतोष होगा। नौकरीपेशा हैं तो नीति व चतुराई पूर्वक अपना हित साधने का प्रयास करें।

धनु- यह सप्ताह परिश्रमपूर्ण और दौड़-भाग वाला है। छोटे से कार्य हेतु भी एक से अधिक प्रयास करने होंगे, साथ ही एक रुपये का काम दो रुपये में करवाना पड़ सकता है। इन दिनों व्यवसाय की गति व विस्तार पर ध्यान देवें, खर्च की परवाह न करें। यदि उचित रीति-नीति प्रयोग में ली और सफलता मिली तो सम्पूर्ण खर्च की भरपाई हो सकती है। इन दिनों किसी भी तरह के विवाद या अनावश्यक तर्क-वितर्क में स्वयं को दूर रखें। घरेलू परिस्थितियों में तटस्थता रखें और परिजनों के निर्णय में अपनी सहमति देने की कोशिश करें। किसी भी तरह का वादा करें तो एक बार अपनी सामर्थ्य और आगामी कार्य-योजना को ध्यान में अवश्य रखें। नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। कर्ज भुगतान हेतु कोई उचित विकल्प प्राप्त हो सकता है। इन दिनों अपनी व्यावसायिक श्रेष्ठता व आयात-निर्यात में समय प्रतिबद्धता का पालन अवश्य करें। वरीष्ठजनों की सलाह लेकर काम करेंगे तो उचित होगा। किसी भी तरह की विचारों की संकीर्णता को स्वयं पर हावी न होने दें। अधीनस्थ वर्ग के साथ स्पष्ट मताधारित मंत्रणा करेंगे तो उचित हल प्राप्त होगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दें।

मकर- यह सप्ताह स्वयं की कमजोरियों को दूर करने का है। अपने कार्यतंत्र पर अधिक ध्यान देवें। कर्मचारियों के कार्य परिणाम का परीक्षण अवश्य करें। जितना अधिक व्यापार के प्रति सचेत रहेंगे, नुकसान कम होगा। सरकारी कोई आपत्ति आ सकती है, जिसमें सत्य से दूर हटने की गलती न करें। कार्यतंत्र में चल रही अनैतिक किसी प्रक्रिया को खोजने की कोशिश करें, जिसके कारण उचित परिणाम नहीं मिल रहें। संतान की सलाह सुनना व उन्हें समझाने में प्रमाद न करें। अपनी व्यक्तिगत कमियाँ या कमजोरियों को अब नियंत्रित नहीं किया तो उचित अवसर निकल सकते हैं। अचानक से कोई धन-लाभ होगा, जिससे आर्थिक दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो सकती है अथवा उनका मत रखने हेतु कहीं अतिरिक्त खर्चा करना होगा। महिलाओं को थकान व निराशा अज्ञात कारणों से हो सकती है, उन्हें स्वयं को ईश्वर सुमिरण में प्रवृत्त करना होगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्यों को दो बार चैक अवश्य करें।

कुंभ - इस सप्ताह कार्य-व्यवसाय के मामले में जल्दबाजी न करें। किसी भी व्यक्ति को दूसरा अवसर देने की कोशिश करें। व्यापार को सुव्यवस्थित और समय आधारित करने की कोशिश करें। धन प्राप्ति में कुछ अवरोध या विलंब हो सकता है और आवश्यक कार्यों के लिए कोई तात्कालिक अर्थ प्रबंध कर लेना उचित होगा। पारिवारिक मामलों में विशेषतः जीवनसाथी के संबंध में आपको धैर्य से काम लेना होगा। अभी किसी भी विषय को नजरंदाज न करें। परिश्रम से भागे नहीं। व्यावसायिक दौड़-भाग रहेगी। जमीन-जायदाद का कोई विवाद है तो वह अब सुलझने लगेगा। व्यावसायिक यात्रा के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। कोई खान-पान संबंधी उदर-विकार परेशान कर सकता है। साझेदारी के व्यापार में कोई नयी साझेदारी पर विचार करना होगा। महिलाओं को विशेष धैर्य रखना होगा। सभी काम आपकी इच्छा अनुरूप हो यह आवश्यक नहीं, कहीं समझौता भी करना पड़ता है। नौकरीपेशा वर्ग परस्पर सहयोग से कार्य पूरा करने की कोशिश करें।

मीन -इस सप्ताह चंद्रमा आपके अनुकूल रहेंगे। परिश्रम व भाग-दौड़ अधिक रहेगा परंतु व्यापर में वृद्धि और आमदनी में वृद्धि मन को संतोष मिलेगा। प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी और आपको सफलता भी मिलेगी। नये व्यावसायिक सहयोगियों का चयन विवेक से करें, उनके बारे में पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करें। कहीं मान-सम्मान हेतु कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है। आमदनी में कहीं कटौती का प्रस्ताव आये तो अपने साक्ष्य व प्रमाण अवश्य तैयार रखें। भाई-बंधुओं या कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से किसी बात पर कोई नोंक-झोंक हो सकती है और वे स्वयं को आपसे श्रेष्ठ सिद्ध करने की कोशिश करेंगे। व्यक्तिगत रिश्तों में सुधार होगा और परिजनों से भी व्यवहार को सौम्य करने का प्रयास करेंगे। सप्ताहांत में विशेष सतर्कता रखें, राशि से ग्यारहवें वक्री शनि व चद्रमा की युति धन-प्राप्ति को लेकर कोई तर्क-विर्तक उत्पन्न करेगी। संतान की कोई समस्या में उलझना पड़ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो कार्यों की सराहना होगी।