साप्ताहिक राशिफल , पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 08 से 14 अगस्त, 2021

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह अत्यंत धैर्य और सावधानीपूर्वक कार्य करने का है। पारिवारिक परिस्थितियाँ कुछ चिंतित कर सकती हैं। कुछ लोगों के तर्क या प्रश्नों का अभी आपके पास कोई उत्तर नहीं, इसलिए मौन रहकर उचित समय की प्रतीक्षा करनी होगी। व्यक्तिगत रूप से आपके मन में कोई अन्तर्द्वन्द्व चलेगा और किसी निर्णय को लेकर संशयग्रस्तता हो सकती है। अन्य किसी की सलाह या प्रेरणा की अपेक्षा स्वविवेक से ही निर्णय लेंगे तो संतोष होगा। कच्चा लोभ आपके लिए हानिकारक हो सकता है। निजी संबंधों में भावुकता न रखें और किसी के बुरा मानने की परवाह न करें। व्यावसायिक रूप से काम-काज में गति बढ़ेगी, आपकी व्यस्तता और परिश्रम की अधिकता रहेगी परंतु लाभ सीमित ही होगा। इस समय लाभ के प्रतिशत या मात्रा का विचार त्याग कर, अपने कार्य-प्रणाली और व्यावसायिक सम्पर्कों या संकल्पों पर अपना ध्यान केन्दि्रत करें। घर के भीतर आपके किसी निर्णय का विरोध भी हो सकता है, पर आप निर्भय होकर आगे बढ़ें। नौकरी करते हैं तो कुछ असुविधा और कार्य-भार की पीड़ा हो सकती है।

वृषभ - यह सप्ताह सम्पर्क सूत्र बढ़ाने का है। उन लोगों का स्मरण करें, जो आपके व्यवसाय में सहायक हो सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है, लेकिन उसका निदान भी हो जाएगा। सामाजिक रूप से कहीं कुछ आक्षेप भी आ सकते हैं। आपकी पूर्व की लापरवाही के कुछ परिणाम आपको सहने ही होंगे, इन पर स्वयं के भाग्य को न कोसें, अपितु आगामी योजनाओं को पुष्ट करें। पारिवारिक जीवन में कुछ लोगों के स्वभाव और उनकी महत्वाकांक्षाओं को लेकर आपको कोई विशेष मार्ग का चयन करना होगा। जिससे आप पर अधिक भार न पड़े और काम भी हो जाए। व्यावसायिक रूप से यह समय खर्चीला है। कार्य क्षेत्र में और संसाधनों पर खर्चा होगा, व्यापार में निवेश भी बढ़ेगा और कुछ धन प्रबंध अतिरिक्त करना होगा। यात्रा की कुछ चिंता हो सकती है। जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों या व्यापार में गति बढ़ेगी। सीमित आय में संतोष करें। न्यूनतम लाभ पर कार्य करने की योजना रखें। नौकरी करते हैं तो आपकी कार्य-प्रणाली के दोष उजागर हो सकते हैं, सतर्कता अवश्य रखें।

मिथुन - इस सप्ताह आत्मकेन्दि्रत होकर अपनी योग्यता का व सामर्थ्य के विकास के बारे में चिंतन और प्रयास करना होगा। बाधित चल रहे कार्यों को सम्पन्न करेंगे। अपनी दिनचर्या को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे। स्वयं के स्वास्थ्य के संबंध में कोई विशेष प्रयोग करेंगे या सलाह लेंगे। अचानक से कोई आय हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा लाभप्रद रहेगी। राशि स्वामी बुध अभी अस्त हैं इसलिए किसी पर बहुत अधिक भरोसा या निर्भरता न रखें। स्वयं के आत्मबल को कमजोर न पड़ने दें। ईश्वर सुमिरन अधिक करें। किसी को भी अपने हित में बाध्य करने की कोशिश न करें, इसका भुगतान भारी पड़ सकता है। मित्र मण्डली में किसी की बात का बुरा लग सकता है। इस समय अपनी व्यावसायिक व्यवस्थाओं को नियमित व अनुशासित करने की जरूरत है। नया लाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। लेकिन सामर्थ्य के अनुरूप जिम्मेदारी लें। अधिक लाभ के चक्कर में व्यर्थ तनाव मोल न लें। ईर्ष्या या द्वेष प्रकट करने का यह उचित समय नहीं। नौकरी करते हैं तो जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही न हो, ध्यान रहे।

कर्क - यह सप्ताह कुछ थकाने वाला है परन्तु आपका उत्साह बना रहे। रूठे चल रहे लोगों को मना लेंगे। कार्य-व्यवसाय में गति बढ़ेगी, लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा। कुछ नये अवसर प्राप्त होंगे। पूर्व के प्रयासों के अनुकूल परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। वाहनादि चलाने में सावधानी रखें, कहीं लापरवाही से कोई चोट-खरोंच आ सकती है। व्यावसायिक संबंधों में जितनी पारदर्शिता रखेंगे, उतना अच्छा। सौदेबाजी में मौखिक वादों पर भरोसा न करें अपितु उन निर्णयों को लिपिबद्ध कर लेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। आमदनी बढ़ेगी, परन्तु आपकी जरूरतें अभी अधिक रहेंगी और कोई प्रबंध अतिरिक्त भी करेंगे। जीवन साथी को कोई स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। संतान को लेकर चिकित्सा की सलाह लेनी पड़ सकती है। अपनी वाणी व आवेश पर नियंत्रण रखें। भावुकता व तत्परता के कारण कोई बनी बनाई बात बिगड़ सकती हैं। सौदे में मध्यस्थ मार्ग का चयन करें। नौकरी में चालाक को चालाकी से काबू करने की नीति अपनायें।

सिंह - यह सप्ताह दौड़-भाग में आराम देने वाला है। यात्राओं के सुखद परिणाम आने लगेंगे। बाहर से आय वृद्धि के अवसर मिलेंगे। कुछ जरूरी व्यावसायिक प्रयास जो बाधिक चल रहे थे, उनमें गति बढ़ेगी। आवश्यक सहयोग व मदद भी प्राप्त होगी। राशि स्वामी राशि से बारहवें चल रहे हैं, कुछ व्यर्थ का परिश्रम भी करना पड़ेगा। कुछ ऐसे लोगों का सहयोग करना होगा, जिनसे आपको प्रत्यक्ष कोई लाभ नहीं होगा। साझेदारी के व्यापार में कुछ संशोधन करेंगे और व्यापार के विस्तार एवं लाभ की वृद्धि पर विचार करेंगे। कहीं कोई नुकसान संभावित है, इसलिए सट्टे-शेयर का काम करते हैं तो किसी भी तरह की जोखिम न लें। अपने आस-पास के लोगों की चालाकी या वाक्-पटुता का शिकार न बनें। पारिवारिक किसी सम्पत्ति को लेकर वार्ता हो सकती है। पिता को कोई कष्ट या उनसे कोई मतभेद हो सकते हैं। वे आपको किसी कार्य करने से रोक सकते हैं। इन दिनों अपने नैतिक आचरण व व्यवहार की शुद्धि का ध्यान रखें। कहीं सार्वजनिक रूप से उलाहना मिल सकता है।

कन्या - इस सप्ताह अपनी आय वृद्धि हेतु कोई नयी योजना बनाएंगे या कोई नया उपक्रम करेंगे। उन लोगों से मिलेंगे जो आपकी कार्य सिद्धि में सहायक हो सकते हैं। उसी कार्य में रुचि लेंगे जिसमें प्रत्यक्ष लाभ हो। कुछ व्यर्थ के रिश्तों से दूरी बनायेंगे, संभव है आप उनका फोन तक न उठायें। घर-परिवार में खर्चा होगा, भौतिक सुख-सुविधाओं का विस्तार करेंगे। परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं। दूसरी तरफ व्यक्तिगत कुछ असुविधा और असंतोष भी चलता रहेगा, यह सोचेंगे कि जो जोखिम ले ली है, उसे कैसे संभाला जाये। स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा, परन्तु इसकी परवाह नहीं करेंगे। अभी कार्य व्यवहसाय पर अधिक ध्यान देंगे। कोई नया कर्ज लेने की योजना बनाएंगे। इन दिनों मानसिक दुविधा अधिक रहेगी, लेकिन व्यर्थ का चिंतन करने की अपेक्षा क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान देंगे तो उत्तम होगा। किसी भी तरह से विवाद में ना उलझें, अभी आपका समय कमजोर है। नौकरी में कोई भी प्रतिकार का ठीक समय नहीं है।

तुला- यह सप्ताह व्यस्ततापूर्ण है। कार्य-व्यवसाय के संबंध में गतिविधियाँ और प्रयास तेज रहेंगे। कर्मचारियों को लेकर कुछ असुविधा रहेगी, उनका कार्य-संपादन अनुकूल नहीं होगा, उन्हें कठोर दिशा-निर्देश देने होंगे, साथ ही उनको यह विश्वास भी दिलाना होगा कि कार्य की सफलता में उनका भी फायदा होगा। वरीष्ठ लोगों की सलाह लेकर काम करने में हित होगा। व्यक्तिगत रूप से कुछ लोगों के प्रति चिढ़न और कटुता उत्पन्न होगी, लेकिन इसे नियंत्रित रखें, वरना नुकसान आपका ही होगा। पारिवारिक रूप से किसी सदस्य का बर्ताव आपको आहत कर सकता है। जहां कहीं स्वयं का शोषण महसूस कर रहे हैं, वहां कुछ चतुराई का व्यवहार अपनाना आवश्यक है। इन दिनों वाणी कमजोर न रखें। वरना आपके प्रति कुछ महत्वपूर्ण लोगों की धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इन दिनों काना-फूंसी की बातों में ध्यान न लगाएं। अपने लाभ का प्रतिशत किसी भी सूरत में कम नहीं करेंगे। कार्य-प्रणाली में श्रेष्ठता लानी होगी, उसी पर भावी अवसर निर्भर करेगा।

वृश्चिक - यह सप्ताह कुछ अनुकूल घटनाक्रम लेकर आ रहा है। धैर्य के साथ विवेकपूर्ण तरीके से निर्णय लेंगे या सौदा करेंगे तो लाभ होगा। इन दिनों आप अपनी क्षमता और कार्य परायणता को पुष्ट करेंगे। अपनी सामर्थ्य से ऊपर उठकर कोई जिम्मेदारी लेंगे, उसे निभा भी लेंगे। इन दिनों बड़े लोगों का साथ मिलेगा, आपको उनका समुचित लाभ लेने हेतु अच्छा होमवर्क करके रखना होगा। ऐसे लोगों को याद करेंगे जो आपके मतलब के थे, और उन्हें अपने साथ जोड़ेंगे। स्वयं भी लाभान्वित होंगे और उन्हें भी लाभ देंगे। स्वाभाविक तत्परता को नियंत्रित कर, अपनी ताकत बढ़ाएंगे। वरीष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, वे आपको प्रोत्साहित भी करेंगे। दैनिक दिनचर्या न बिगड़ने दें। जमीन-जायदाद के कार्य में गति बढ़ेगी। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली में तकनीकी प्रयोग करके लाभ ले सकते हैं।

धनु - यह सप्ताह शारीरिक व मानसिक रूप से सावधानी बरतने का है। इन सभी परिस्थितियों या जिम्मेदारियों से स्वयं को तटस्थ बढ़ाएं। इस सप्ताह सशक्त योजना निर्माण करें और सम्भावित अवसरों पर ध्यान केन्दि्रत करें। अनावश्यक वाद-विवाद से स्वयं को दूर रखें। पराए मामले में जबरदस्ती न उलझें। दैनिक आय सामान्य सी रहेगी। व्यावसायिक यात्राएं सप्ताह मध्य में फायदेमंद रहेंगी। बाहरी सहयोग का आश्वासन मिलेगा। राशि स्वामी गुरु अभी वक्री हैं परंतु मित्र नवांश में हैं। मित्रों की सलाह हितकारी रहेगी। उनका सहयोग भी मिलेगा। सप्ताहारंभ में कुछ कठिनाइयाँ रहेंगी परंतु सप्ताह मध्य से ही परिस्थितियाँ अनुकूल होने लगेंगी। घर-परिवार के माहौल में सुधार होगा। संतान को लेकर चल रही समस्या का कोई निदान प्राप्त होगा। व्यापार विस्तार की अपेक्षा कार्यतंत्र को व्यवस्थित करें। नौकरी करते हैं तो मनमर्जी से दूर रहें, अपितु देश काल परिस्थिति अनुरूप कार्य करें।

मकर- इस सप्ताह निर्धारित योजनाओं में कुछ परिवर्तन आवश्यक है। अपनी कार्य-प्रणाली में जिम्मेदारी बाटें। आपकी सफलता से यदि किसी अन्य को भी लाभ होता है या तरक्की होती है तो परहेज न करें। साझेदारी के मामलों में पुनर्विचार करेंगे। किसी अवसर पर पूर्ण वणिक बुद्धि का प्रयोग किए बिना संतोष  नहीं मिलेगा। कार्य-व्यवसाय के साथ स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर रहना होगा। कोई छोटी सी समस्या बड़ी हो सकती है। इन दिनों जीवनसाथी का मिजाज थोड़ा सख्त अनुभव करेंगे। किसी परिजन के कारण अपना क्रोध वे आप पर प्रकट कर सकते हैं। आपको धैर्य धारण करना उचित है। संशय का निवारण तत्काल करें, वरना वो तनाव का कारण बन सकता है। सप्ताह मध्य पर्यन्त कुछ कठिनाइयाँ और प्रतिकूलता बनी रहेंगी। आवश्यक कार्य के लिए दो से अधिक बार प्रयास करना पड़ सकता है परंतु सप्ताहांत में अनुकूलता बढ़ेगी। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-सम्पादन में कुछ कठिनाई व असहयोग अनुभव करेंगे।

कुंभ - यह सप्ताह अत्यंत कठिनाईपूर्ण है। जरा सी चूक भारी आर्थिक हानि में परिवर्तित हो सकती है। व्यावसायिक निर्णय आर्थिक सामर्थ्य के आधार पर लें। ओछी पूंजी व्यापार में हानिकारक होती है, यह ध्यान रखें। कर्ज के लेन-देन में कहीं कुछ वाद-विवाद सम्भावित है। साझेदारी या संधि के प्रस्ताव पर गम्भीरता से विचार करें। जोखिम न लें। व्यर्थ के दिखावे में अनावश्यक खर्च न करें। यह समय मितव्ययता बरतने का है। राशि पर मंगल की दृष्टि वाद-विवाद को उत्पन्न कर रही है। इसमें समझदार व अनुभव लोगों की मदद लेने में परहेज न करें। व्यापार करते हुए ध्यान रखें कि कहीं अधिक उधार न अटक जाएं। प्राप्ति के आधार पर ही भुगतान का समय निर्धारित करें। पारिवारिक जीवन में अजीब सी शांति रहेगी, परंतु मन में संशय रहेंगे। व्यक्तिगत रूप से कुछ महत्वाकांक्षाएं व्यथित कर सकती है परंतु अभी कोई भी खतरा न उठाएं। जिस पर भरोसा करेंगे, वहीं मौन हो जाएगा। नौकरी में आपका कुछ परीक्षण हो सकता है।

मीन - इस सप्ताह परिस्थितियों में बदलाव होगा। घरेलु उलझन समाप्त होगी। धन प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। कर्ज का प्रयास सफल हो सकता है। इधर-उधर से प्रयास करके कोई बड़ा कर्ज कम करने की कोशिश करेंगे। व्यक्तिगत रूप से अपने मान-सम्मान के लिए कोई सामाजिक कार्य करेंगे। संतान को कष्ट सम्भावित है। कुछ नया सीखने का मानस बनाएंगे अथवा  किसी नए व्यवसाय के विषय में चिंतन करेंगे। अपनी कार्य-प्रणाली में नवीनता लाने की सोचेंगे। कोई धार्मिक आयोजन कर सकते हैं। व्यापार के संबंध में यात्रा करेंगे और बाहरी व्यापारियों के साथ-रिश्ता बनाएंगे। सौदा करेंगे। परस्पर सहयोग लेन-देन की वार्ता भी हो सकती है। सप्ताह मध्य में कोई नया व्यावसायी अवसर या संधि का प्रस्ताव आ सकता है। आर्थिक मामले में कोई कहानुसी सम्भावित है, आपको साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। नौकरी  में आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी, आपका कार्य-कुशलता का परीक्षण भी हो सकता है।