साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 08 से 14 मई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - इस सप्ताह अपने मूल और आवश्यक कार्यों के प्रतिं लक्ष्य केन्दि्रत रहना होगा। व्यर्थ की बाधाएँ और कार्य आपको आकर्षित कर सकते हैं। किसी के पक्षकार बनने या सहयोगी बनने से पूर्व पात्र का परीक्षण और अपनी सर्वविध सुलभता पर अवश्य विचार करें। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी, कुछ अतिरिक्त लाभ हेतु कोई विशेष उपक्रम करेंगे। सरकारी कार्यों में या सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई अवरोध या आपत्ति प्रकट की  जा सकती  है, हानि हो चाहे लाभ आप सत्य का आचरण ही करें। कोई व्यावसायिक यात्रा की योजना बन सकती है। सप्ताह आरंभ में कोई घरेलू असामंजस्य उत्पन्न हो सकता है, समाधान हेतु सरलता अपनायें और युवाओं के मत पर स्वीकृति प्रकट करें। दुस्साहस पूर्वक कोई गतिविधि करेंगे तो आफत आ सकती है। शत्रु और विरोधी वर्ग की दृष्टि आप पर है, जरा सी चूक या गलती हानि या असफलता का कारण हो सकती है। व्यक्तिगत खर्चों पर नियंत्रण रखें और व्यावसायिक निवेश पर अधिक ध्यान देवें। संतान के निर्णयों पर नियंत्रण आवश्यक है। महत्त्वपूर्ण कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश देकर उनके कार्यों की समीक्षा करनी होगी। नौकरी पेशा हैं तो यश-प्रतिष्ठा हेतु उचित तर्क-वितर्क करने होंगे।

वृषभ- यह सप्ताह आवश्यकतानुसार अर्थप्रबंध के लिए सर्वविद्ध प्रयत्न कराने वाला है। मित्रों व अन्य सम्पर्क सूत्रों की सहायता लेनी पड़ सकती है। कार्य-व्यवसाय की गतिविधियों में असामंजस्य सा देखने को मिलेगा और स्वयं भी कुछ अनिर्णय का अनुभव करेंगे। कहीं किसी विवाद का सामना करना पड़ सकता है और परिजनों के खिलाफ जाकर भी कोई निर्णय करेंगे। इस सप्ताह व्यावसायिक और पारिवारिक खर्चा अचानक से बढ़ेगा परन्तु लाभ का प्रतिशत भी अपेक्षा से अधिक रहेगा। किसी अचल सम्पत्ति पर कोई यथोचित निर्णय हो सकता है। अचानक से आये व्यावसायिक अवसर के कारण कोई प्रस्तावित यात्रा स्थगित करनी पड़ सकती है। संतान की उन्नति का समय है, वे कुछ अच्छा करेंगे अथवा उनको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। व्यक्तिगत यश और प्रतिष्ठा हेतु विशेष कौशल का प्रदर्शन करने की आवश्यकता रहेगी। काम- काज में प्रतिस्पर्द्धा कुछ विशेष रहेगी। कोई सरकारी हर्जाना या जुर्माना बचाने की कोशिश न करें, अपितु यथोचित भुगतान कर समस्या को समाप्त करने की कोशिश करें। नौकरी करते हैं तो आस-पास के लोगों से और अधिकारियों से तालमेल में कठिनाई अनुभव करेंगे।

मिथुन - यह सप्ताह विवेकपूर्वक अपनी योग्यता और कौशल के प्रदर्शन का अवसर लेकर आ रहा है। कार्य-कुशलता के साथ कार्य परायणता का भी पालन करना होगा। राशि स्वामी बुध राशि से बारहवें लाभेश मंगल से दृष्ट हैं, इसलिए कोई बड़ा खर्चा निर्धारित योजना के साथ करेंगे। दैनिक लाभ भी पर्याप्त होने लगेगा। नीतिगत तौर-तरीका नहीं अपनाया तो पश्चाताप सा रहेगा। बड़े लोगों के सम्पर्कों में आयेंगे और अपने कार्य-विस्तार का प्रयास करेंगे। दैनिक व्यस्तता अचानक से बढ़ जायेगी। स्वास्थ्य के संबंध में चल रही चिंता और बाधाओं का उचित समाधान प्राप्त होने लगेगा। पारिवारिक किसी सम्पति के संबंध में कोई संतुष्टिप्रद प्रयास करेंगे। सरकारी अधिकारियों से तालमेल बढाकर रखें, क्या पता कब आवश्यकता पड़ जावें। अपने गुरु या वरिष्ठ लोगों से मिलेंगे और कोई उन्नतिकारक योजना पर काम करेंगे और उनकी सहमति लेंगे। परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहमति प्राप्त करेंगे। कार्य-व्यवसाय की श्रेष्ठता हेतु अपनी कार्य-प्रणाली और दैनिक जीवनचर्या में परिवर्तन करने का निर्णय करेंगे। व्यावसायिक यात्रा फलदायी रहेगी। स्वयं को व्यवस्थित और नियमित करना परम आवश्यक है। नौकरी पेशा हैं तो परिस्थिति अनुरूप काम करें।

कर्क - यह सप्ताह सामान्य से कुछ कठिन है। कार्य सिद्धि हेतु दोहरे प्रयास करने होंगे। उचित विकल्पों या सहयोगियों को प्रयोग में लेने की योजना बनावें और पूर्ण तैयारी रखें। अचानक से उत्पन्न किसी घटनाक्रम के कारण आपकी व्यावसायिक क्षेत्रों में अनुपस्थिति कोई परेशानी खडी कर सकती है। जितना संभव हो कार्यों में कोई कमी या चूक न रखें अन्यथा कोई आपकी चुगली  करके आपको नीचा दिखाने का प्रयास कर सकता है। धन के लेन-देन में शुचिता व स्पष्टता और नैतिकता का पालन अवश्य करें। राशि से अष्टम शनि व मंगल की उपस्थिति कोई स्वास्थ्य विकार उत्पन्न कर सकती है अथवा किसी पुराने आर्थिक विवाद को उत्पन्न कर सकती है। जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद से रहेंगे और आपको उन्हें यथास्थिति से पूर्णतः अवगत कराना होगा। इस सप्ताह व्यक्तिगत कारणों से ऊपर उठकर आपको व्यावसाय तंत्र पर अधिक ध्यान देना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों की भूमिका का परीक्षण करना होगा। अपेक्षित लाभ में कटौती सम्भव है। नौकरी पेशा हैं तो अधिकारियों के विपरीत कोई काम ना करें।

सिंह- यह सप्ताह जीवन संघर्ष को नई दिशा देने वाला है। परंपरागत प्रयत्नों व रीतियों से ऊपर उठकर तात्कालिक स्थिति को साधने हेतु कोई नया प्रयोग करना होगा। मानसिक एकाग्रता को बनाकर रखें और एक साथ विविध कार्यों में न उलझें। स्वाभाविक नकारात्मकता को स्वयं पर अधिक प्रभावी न होने दें  और जब तक यथार्थ न जान लें तब तक किसी व्यक्ति विशेष के प्रति कोई धारणा बना कर न रखें। कोई षड़यंत्र या प्रपंच आपके विरुद्ध गतिशील है इसलिए बिना सोचे-समझे किसी की भी राय या मत का समर्थन न करें। यह सप्ताह सामान्य से कुछ अधिक खर्चीला है। दौड-भाग और परिश्रम की अधिकता रहेगी। आपको महत्वपूर्ण कार्यों में दूसरों के भरोसे नहीं रहना चाहिये। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में थोड़ी कड़वाहट सी उत्पन्न होगी और आपके मन में खीझ और चिढ़न बढ़ेगी। इन दिनों रिश्तों की ऊँच-नीच से अपने कार्य-व्यवसाय को प्रभावित न होने दें। रिश्ते और संबंध तो बाद में सुधर ही जाएंगे परंतु यदि काम-धंधों में बिगाड़ आ गया तो उसकी हानि अपूर्ण रहेगी। कुछ कार्यों में प्रतिष्ठा दाव पर लगी रहेगी। पिता की रोक-टोक या पूछताछ को अनुचित रूप से न लेवें। नौकरी करते हैं तो अपने लाभ और यश हेतु नीति-प्रयोग चतुराई से करें।

कन्या- यह सप्ताह अपनी अतिरिक्त योग्यता को और महत्वपूर्ण लोगों के सहयोग को प्रयोग में लेकर अपनी कार्य-सिद्धि करने का है। शत्रु और विरोधी लोगों पर अब आप भारी पड़ने लगेंगे। आपकी राय और मत को वरीयता व समर्थन मिलने लगेगा। व्यावसायिक कार्यों में खर्चा और निवेश बढ़ेगा। व्यावसायिक विस्तार हेतु उचित सहयोगी मिल सकते हैं। साझेदारी का व्यापार करते हैं तो कोई अनुकूल प्रस्ताव आ सकता है। आपको उसे गंभीरता से लेना होगा। राशि से छठे, सातवें और आठवें भावों में ग्रहों की उपस्थिति बेहद सतर्क और सावधानी पूर्वक काम करने का संकेत है। किसी पुरानी गलती या दुराग्रह के कंलक को मिटाना होगा। व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से उन्नति का समय है परंतु स्वास्थ्य संबंधी कोई बाधा या किसी बहुत निजी संबंध की खटास मन को व्यथित कर सकती है। दैनिक आमदनी में वृद्धि हेतु आपको कोई नया प्रयोग या नया विषय जोड़ना होगा। मौखिक आश्वासन की अपेक्षा लिखित आश्वासन पर अधिक भरोसा करें। नौकरी करते हैं तो कार्य-योजना की गोपनीयता सफलता का प्रतिशत बढ़ा देगी।

तुला- इस सप्ताह जीवन संघर्ष और परिश्रम की अधिकता रहेगी। कार्यक्षेत्र के सौन्दर्य और सुव्यवस्था पर उचित निर्णय लेंगे और अपने व्यावसायिक स्वरूप को श्रेष्ठ व अधिक उपयोगी बनाने की चेष्टा करेंगे। अपनी कार्य- प्रणाली को आधुनिक स्वरूप में लाने हेतु कुछ नया सीखेंगे अथवा अपनी योग्यता में वृद्धि करेंगे। दैनिक कार्य व्यवसाय में लाभ और आय की वृद्धि होगी। संतान को लेकर थोड़ा असंतोष सा रह सकता है। जीवनसाथी से तालमेल का अभाव रहेगा, वे कुछ आपसे स्वयं को उपेक्षित सा अनुभव करेंगे। कर्ज प्राप्ति का प्रयास सफल होगा और कर्ज के लेन-देन में सरलता अनुभव होगी। व्यावसायिक यात्रा बढ़ेगी और उनके सुखद परिणाम भी प्राप्त होने लगेंगे। स्वाभाविक तत्परता और अधीरता जो इन दिनों बढ़ रही है उससे सावधान रहें, स्वयं की आत्मशंसा से बचें। व्यापार में नवीनता लावें और किसी नये उत्पाद या विषय को प्राप्त करने की योजना बनावें। कुछ नये कर्मचारी जुडेंगे परंतु अधिक निकटता न बनावें।

वृश्चिक- यह सप्ताह अतिमहत्वपूर्ण है और कोई शक्तिशाली निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। व्यावसायिक उन्नति व विस्तार हेतु यात्रा फलदायी रहेगी। साझेदारी के व्यापार में योजनाओं को समझने व उचित क्रियान्वयन का समय है। जमीन-जायदाद का कोई मसला परेशान कर सकता है अथवा उसके पक्ष में निर्णय का विरोध सहन करना पड़ सकता है। राशि स्वामी मंगल राशि से चौथे शनि के साथ चल रहे हैं जो भी कार्य करेंगे उसमें उचित तैयारी और संशय रहित कार्य-योजना बनाकर काम करना होगा, अन्यथा विरोधियों को शांत करा पाना असंभव होगा। कर्मचारियों के कार्य-प्रर्दशन से संतोष होगा और आप उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने की सोचेंगे। संतान की तरफ से अनुकूल बर्ताव और समाचार प्राप्त होंगे। कोई सरकारी समस्या है तो उसका निराकरण होने लगेगा। कार्य-व्यापार की उन्नति हेतु आपको कोई नया व आधुनिक तकनीकी परक मार्ग अपनाना होगा। इस समय अतिरिक्त आय को व्यर्थ न जाने दें, अपितु या तो उसे सुरक्षित कर दें अथवा उसका व्यवसाय में सद्पयोग करें। नौकरी पेशा हैं तो आपके काम में कमी ढूंढी पाएगी।

धनु- इस सप्ताह कुछ लोगों के प्रति और कुछ रिश्तों के प्रति अति यथार्थवादी होना होगा। मित्रों के संग कुछ तीखी वार्ता सम्भावित है। पिता के स्वास्थ्य पर थोड़ा कष्ट हो सकता है और आपका उनकी देखभाल हेतु अतिरिक्त समय निकालना होगा। संतान के कार्य-व्यवहार से कुछ असंतोष सा रहेगा और उन्हें उचित मार्गदर्शन देने की कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी वे अपने मन की करेंगे। किसी भी प्रकार की यात्रा में सावधानी और कार्य सिद्धि के प्रति हर सम्भव रीति-नीति प्रयोग में लेने की योजना बनाकर रखें। साझेदारी के व्यापार में योजनागत कुछ परिवर्तन करने पढ़ सकते हैं। राशि स्वामी गुरु बली है और शुभ ग्रह के साथ होने के बाद भी, पाप कर्तरी में है, इसलिए काम कोई भी आसानी से नहीं होगा। आपको चतुराई प्रयोग में लेनी ही होगी। लोगों से मदद लेने हेतु कोई न कोई तिकड़म लगानी होगी। सप्ताहारम्भ किसी कष्ट और हानि के साथ होगा, परंतु बाद में आप परिस्थितियों को काबू में ले लेंगे। व्यापार के अवसर मिलेंगे और लाभ भी बढ़ेगा।

मकर- यह सप्ताह योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से अच्छा है। किसी भी कार्य के लिए असत्य का आश्रय न लेवें। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में सावधानी रखें, कहीं कोई छल या धोखा हो सकता है। कार्य-व्यवसाय में यांत्रिक कोई दोष खर्चीला सिद्ध होगा अथवा कोई नई मशीन खरीदेंगे। साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा, स्वास्थ्य में उदर विकार कुछ परेशान कर सकते हैं। इस समय अपने कर्मचारियों की मानसिकता को बिना कहे समझ लेंगे तो अच्छा होगा, अन्यथा उनका असंतोष किसी गुटबाजी को उत्पन्न कर सकता है। अपनी आय और लाभ के प्रति पूर्णतया व्यावसायिक प्रवृत्ति का पालन करें। अचानक से कोई पारिवारिक यात्रा हो सकती है और किसी असुविधा या विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है। इन दिनों किसी भी विवाद को पालने या साधने की अपेक्षा, जिस किसी भी तरह उसे समाप्त करने की कोशिश करेंगे। संतान की शैक्षिक उन्नति हेतु कुछ नया सोचेंगे। नौकरी करते हैं तो अधिक श्रम करके वरीष्ठजनों को अपने पक्ष में रखने की कोशिश करें।

कुंभ- यह सप्ताह कुछ नयी सीख और अनुभव देने वाला है। उन बनावटी रिश्तों की सच्चाई सामने आएगी जो आपके हितैषी होने का दम्भ भर रहे थे। किसी व्यक्ति के द्वारा प्राप्त आश्वासन टूट सकता है अथवा कोई अपने वचन से मुकर कर आपको तकलीफ दे सकता है। एक तरफ परिजनों का स्वभाव और स्वास्थ्य विपरीत रहेगा, वहीं दूसरी तरफ कार्य-व्यवसाय में कर्मचारियों के अभाव से अतिरिक्त प्रबंध करना होगा। इन दिनों दैनिक आमदनी बढ़ेगी, पर प्राप्ति कष्ट साध्य होगी। राशि स्वामी शनि अब राशि में ही हैं और आपको तात्कालिक अभाव और सहयोग के चलते हुए भी साहस पूर्वक आगे बढ़ना होगा। चुनौतिपूर्ण अवसरों को विवेक से पूर्ण करना होगा। गोपनीय रिश्ते अथवा लेन-देन तनाव का कारण बन सकते हैं। अपने और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें और आवश्यक जांच आदि अवश्य कराएं। अधिकारियों की बुराई न करें और न उनके खिलाफ कोई काम करें।

मीन- यह सप्ताह कुछ नए विषयों और व्यापारिक अवसरों पर सकारात्मक विचार करने होंगे। पद-प्रतिष्ठा के लिए कोई जोखिम लेंगे, लेकिन दुस्साहस में स्वयं की आर्थिक और अन्य सामर्थ्य का आंकलन करने में चूक न करें। कहीं कोई निवेश किया हुआ है, शेयर-सट्टा आदि में तो सावधानी और धैर्य रखें अन्यथा हानि की सम्भावना है। आर्थिक लेन-देन पूर्णपारदर्शिता के साथ नैतिकता के धरातल पर रखें, अन्यथा किसी आर्थिक षडयंत्र का शिकार हो सकते हैं। अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें, अन्यथा कोई राह चलती कलह आपके सिर आ सकती है। आर्थिक लेखा-जोखा के संबंध में किसी बैंक या सरकारी आपत्ति पत्र प्राप्त हो सकता है। यह समय व्यापार में अपनी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ तकनीकी योग्यता को बढ़ाने का है। जितना व्यक्तिगत निजी कार्यों की अपेक्षा व्यावसायिक कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा। नौकरी करते हैं तो परस्पर तालमेल बनाए और सहयोग का आदान-प्रदान करें।