साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक -  19 से 25 दिसम्बर, 2021

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह व्यावसायिक और पारिवारिक मंत्रणाओं में प्रमाणिकता और सत्यता को प्रयोग में लेना होगा। आर्थिक परिस्थितियों को लेकर के कुछ भयभीत से रहेंगे और जब थकने लगेंगे तब कोई व्यवस्था भी हो जाएगी। पारिवारिक माहौल व्यक्ति के स्वार्थों के कारण कुछ असहज सा रहेगा। आपको किसी का भी पूर्ण पक्ष लेने से बचना होगा। सूर्य और बृहस्पति अब अनुकूल हैं और धनप्रदायक हैं। आजीविका में वृद्धि होगी, दैनिक रोजगार बढ़ेगा। कुछ सहयोगियों को साथ जोड़ लेना फायदेमंद सिद्ध होगा। ‘अकेला चना भाढ़ नहीं फोड़ सकता’ अतः सब कुछ आप ही कर लेंगे और पूरी आमदनी बचा लेंगे। इस विचारधारा से काम बिगड़ सकता है। जीवनसाथी को कष्ट सम्भावित है। कोई चिकित्सक की मदद लेनी पड़ सकती है। यात्राओं से दूर रहें। सप्ताहांत अनुकूल जाएगा। आय और प्रतिष्ठा दोनों बढ़ेंगी। कोई बंधु विवाद या मित्र से मतभेद हो सकते हैं। स्वभाविक जल्दबाजी हानिकारक सिद्ध हो सकती है। नौकरी करते हैं तो परिस्थिति अनुरूप अपनी कार्यप्रणाली रखेंगे तो ही सुरक्षित रहेंगे।

वृषभ- यह सप्ताह कुछ चुनौतियाँ लेकर के आ रहा है। पूर्व निर्धारित कार्य योजना में कुछ परिवर्तन अपेक्षित हैं। साझेदारी के काम-काज में तर्क-वितर्क के साथ कोई नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। व्यावसायिक यात्रा सम्भावित है, लेकिन जितनी तैयारी के साथ प्रस्तुत होंगे उतनी ही सफलता मिलेगी। व्यक्तिगत रूप से कुछ लोगों के प्रति चल रही दूरभावनाओं से आपको मुक्त होना ही होगा अन्यथा आप तात्कालिक लाभ नहीं ले पाएंगे। कुछ लोगों का सहयोग अनिच्छा होने पर भी लेना ही उचित होगा। जमीन-जायदाद या किसी सम्पत्ति को लेकर कोई कठिनाई आ सकती है। कार्यप्रणाली में श्रेष्ठता के लिए मनोबल को पुष्ट करना आवश्यक है। अवसर आने पर साहस न दिखाना और दीनता प्रकट करना उचित नहीं। संबंधित लोगों के प्रति कोई भ्रम न रखें, खुलकर चर्चा करेंगे तो ही काम हो पाएगा। राशि से सप्तम से लेकर दशम तक सात ग्रह स्थित हैं, यह दिन असामान्य हैं और कठिनाई पूर्ण हैं। कोई भी काम विशेष प्रयास के बिना सम्भव नहीं होगा। नौकरी करते हैं तो दबाव में रहकर काम न करें, अतिरिक्त योग्यता का प्रदर्शन करें।

मिथुन - इस सप्ताह बौद्धिक योग्यता और सामर्थ्य का परिचय देना होगा, कोई भी निर्णय सहज रूप से न लेवें। किसी भी अवसर को यदि साधारण समझने की गलती करेंगे तो हानि और अपयश मिल सकता है। अपनी उन्नति के लिए जीवन पद्धति और कार्य पद्धति में अनुकूल परिवर्तन करेंगे। स्वास्थ्य लाभ के लिए कोई जांच कराएंगे और निदान की तरफ बढेंगे। राशि के दक्षिणी गोलार्द्ध में सात ग्रहों की स्थिति इस सप्ताह को विशेष बना रही है। कहीं पर्दे के पीछे आपकी योग्यता और विश्वसनियता का परीक्षण भी चल रहा होगा, कोई लापरवाही न करें। स्वभाविक दोषों को प्रकट न करें। जितनी आदर्शवादिता और सैद्धांतिक कार्य प्रणाली रखेंगे, उतना ठीक होगा। व्यावसायिक यात्रा होगी, विदेश व्यापार बढ़ेगा, आर्थिक अनुपात सुधरने लगेगा, पुराने परिचित लोग व्यावसायिक अवसर प्राप्ति में सहायक रहेंगे। जीवनसाथी को कष्ट सम्भावित है। किसी से अनावश्यक कहा-सुनी हो सकती है, आपको शांति और दूरी रखना उचित होगा। नौकरी करते हैं तो विशेष कौशल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की चेष्टा करनी होगी।

कर्क- इस सप्ताह दौड़-भाग खूब रहेगी। व्यावसायिक कार्यों में चाहकर भी प्रयाप्त समय नहीं दे पाएंगे परंतु आमदनी बढ़ेगी। संतान के संबंध में कहीं विशेष प्रयास या वार्ता करनी होगी। इस सप्ताह खर्चा विशेष होगा। मनोरंजक कार्यों में भी खर्चा करेंगे। किसी मशीनरी या यंत्र की खरीद कर सकते हैं। तकनीकी योग्यता वाले लोगों की सलाह और सहयोग लेना होगा। अभी लक्ष्य केन्दि्रत कार्य-योजना रखें, जिससे जैसे भी सहयोग मिलें लेने की कोशिश करें। साझेदारी के व्यापार में वृद्धि होगी, कुछ नए लोग कोई नया प्रस्ताव रख सकते हैं। कोई धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। भाविक लाभ के लिए कहीं मोटा निवेश कर सकते हैं। राशि से छठे सूर्य शत्रुहंता हैं परंतु बुध के साथ हैं। युवा लोगों को और उनकी विचारधारा को नजरंदाज न करें और न ही उनसे प्रतिस्पर्द्धा रखें। सामाजिक रूप से कहीं कोई उलाहना मिल सकता है। सप्ताहांत में कहीं से अच्छा लाभ होगा और बिगड़ता हुआ काम बन जाएगा। इस समय अपने खान-पान का ध्यान रखें कोई उदर विकार परेशान कर सकता है। यह योग्यता में वृद्धि का समय है, इसमें पीछे न रहें। नौकरी करते हैं तो आपकी प्रतिष्ठा कुछ लोगों को रास नहीं आएगी और वे कोई बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

सिंह- यह सप्ताह असाधारण है, आय-व्यय के विषय में बेहद सतर्कता और चतुराई प्रयोग में लेनी होगी। सीधी अंगुली से घी नहीं निकलता और सीधे तरीके से आपको भी पर्याप्त लाभ नहीं हो पाएगा, ध्यान रखें। घरेलू कलह से परेशान न होवें, अपितु इन सब से अपना ध्यान हटा लेना अच्छा है। व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा या चुनौती को गम्भीरता से लेना होगा, विशेषज्ञ और सलाकारों के बिना सफलता सम्भव नहीं। संतान के कार्य-व्यवहार से कुछ असंतोष सा रहेगा और आप निर्देशित करने की कोशिश करेंगे। कर्मचारियों को अपने हाल पर छोड़ देना उचित नहीं, अपितु उनके कार्य प्रणाली और कार्य प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। साझेदारी के व्यापार में कोई आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है परंतु कहीं दूर जाना पड़ सकता है। खर्चे के भार को नियंत्रित करने के लिए कोई तात्कालिक कर्ज ले सकते हैं। नौकरी करते हैं तो किसी प्रपंच का सामना करेंगे और तीखे तर्क-वितर्क भी करने पड़ सकते हैं आपको परिस्थिति का दृढ़ता से मुकाबला करना होगा।

कन्या- यह सप्ताह बेहद उपयोगी है। कार्यप्रणाली में नवीनता लानी होगी। योजना में तात्कालिक परिवर्तन हितकारी रहेंगे। कार्य व्यवसाय में वृद्धि होगी। व्यापार में किसी नए विषय को शामिल करने का विचार करेंगे। दैनिक आय में वृद्धि होगी और बड़े लाभ के लिए किसी तकनीकी का सहारा लेंगे। मित्रों का सहयोग और उनकी सलाह हितकारी रहेगी। संतान के जीवन में उचित बदलाव आएंगे, उन्हें कहीं सफलता भी मिल सकती है। आप थके से रहेंगे और विश्राम नहीं मिल पाएगा, कोई यात्रा भी प्रस्तावित हो सकती है। महत्वपूर्ण लोगों से तैयारी के साथ मिलें और उनका लाभ लेने की योजना तैयार रखें। कर्ज प्राप्ति में आ रही बाधा का समाधान होगा। इस सप्ताह प्रतिदिन कोई न कोई चुनौती और संघर्ष उपस्थित होगा, कभी व्यापारिक तो कभी आर्थिक या कभी पारिवारिक। इस सबके बावजूद आप अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे और यही गलत बात होगी। नौकरी पेशा हैं तो किसी पर भी पूर्ण भरोसा न करें।

तुला - यह सप्ताह योग्यता का पूरा लाभ लेने का है। कोई नया वाहन लेंगे या परिवर्तन करेंगे। कार्य स्थल का साज-सज्जा और कार्य उत्पादकता बढ़ाने हेतु कुछ नए प्रयोग करेंगे। वाणी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहेगा। निःसंकोच अपने विचार और राय प्रकट करेंगे, यद्यपि परिचित लोगों का कुछ असहयोग सा रहेगा लेकिन कहीं अतिरिक्त संसाधन या व्यक्ति की मदद लेंगे। इस सप्ताह उन्नति के लिए वरिष्ठ और महत्वपूर्ण लोगों से मंत्रणा करनी होगी। जितनी स्पष्टता के साथ योजना प्रस्तुत करेंगे उसी दर्जे का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को कोई नया अवसर मिलेगा और उन्हें अपनी कमियों को दूर करना ही होगा। राशि से आठवें राहु व दूसरे मंगल का परस्पर दृष्टि संबंध बुरी संगति से दूर रहने की प्रेरणा देता है। यदि इनमें उलझेंगे तो धन और मान दोनों का नाश होगा। व्यक्तिगत रिश्तों में कहीं स्वार्थपरता देखने को मिलेगी और आपका मन किसी के प्रति खटास अनुभव करेगा। बिना पूर्व भुगतान कोई प्रस्ताव स्वीकार न करें। नौकरी करते हैं तो आपकी योग्यता को जिम्मेदारीपूर्ण चुनौती मिल सकती है।

वृश्चिक - इस सप्ताह व्यस्तता अधिक रहेगी, कार्य व्यापार के सिलसिले में इधर-उधर जाना होगा और लोगों से मिलना पड़ेगा। आवश्यक अर्थ-प्रबंध भी कठिनाई पूर्वक हो सकेगा। किसी अवसर पर कोई जोखिम भी लेनी पड़ सकती है। इस समय खर्चे के कई रास्ते आपके सामने उपस्थित हैं। पारिवारिक, व्यापारिक और सामाजिक रूप से कई कार्य एक साथ उपस्थित हो सकते हैं। आपकी योग्यता इसी में हैं कि न्यूनाधिकता के साथ सभी को सम्भाल लेवें। विश्वास का अतिरेक स्वयं या किसी अन्य के प्रति करना कष्टकारी हो सकता है। स्वास्थ्य की समस्या को साधारण न समझें और इसके निदान का पर्याप्त प्रयास करें। अभी की जरा सी लापरवाही बड़ी समस्या को आमंत्रित कर सकती है। वरिष्ठ लोगों या घर के बुजुर्गों से किसी बात पर मतभेद हो सकते हैं, वे आपको किसी विषय में रोक भी सकते हैं। भाई-बहनों की तरफ से कोई समस्या आ सकती है। सप्ताहांत में कहीं से कोई लाभकारी संदेश आ सकता है। जैसा सोचा है वैसे ही काम होगा इस गलतफहमी में न रहें, अपितु तात्कालिक परिस्थितिनुरूप परिवर्तन कर आगे बढ़ना बुद्धिमानी होगी। नौकरी करते हैं तो वरिष्ठजनों की इच्छा और आज्ञा के प्रति समर्पित रहना होगा, अन्यथा व्यथित होना पड़ेगा।

धनु - यह सप्ताह किसी भी तरह तालमेल बैठाकर अपने कार्यों व योजना को सफलता की ओर ले जाना होगा। कोई रक्त विकार परेशान कर सकता है। मजबूरीवश या किसी बाध्यता में कष्टप्रद यात्रा करनी पड़ सकती है। इस समय किसी की उपेक्षा न करें अन्यथा कोई निकटतम व्यक्ति भी शत्रुवत व्यवहार अपना सकता है। धन का व्यवस्थित सदुपयोग आवश्यक है। अनावश्यक रूप से कंजूसी करेंगे तो श्रेष्ठ परिणाम नहीं मिलेंगे। धन के लेन-देन को लेकर कहीं तीखी वार्ता हो सकती है या कहीं षड़यंत्र देखने को मिल सकता है। मशीनों का प्रयोग सावधानी से करें, कोई चोट-खरोंच आ सकती है। निजी रिश्तों को व्यावसायिक धरातल पर न तोलें, अपितु सामने वाले की भावनाओं के प्रति गम्भीरता रखें। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कुछ दौड़-भाग होगी लेकिन काम बन जाएगा, कहीं सार्वजनिक रूप से सम्मान भी प्राप्त होगा। साथियों को विश्वास में लेकर चलना होगा और उनके हितों को प्रकट करना होगा। सप्ताह मध्य में राशि से अष्टम चंद्रमा कोई स्वास्थ्य संबंधी, आर्थिक कष्ट या विषमता उत्पन्न कर सकते हैं, धैर्य का परिचय देवें। नौकरी करते हैं तो प्रतिकार या प्रतिक्रिया से बचें और अपने काम पर ध्यान देवें, किसी का मोहरा न बनें।

मकर- यह सप्ताह अपेक्षाकृत कठिनाई पूर्ण है। विवेक के साथ कार्यों को गति देनी होगी। पूर्व निर्धारित कार्यों में अवरोध या अटकाव देखने को मिलेंगे। संबंधी व्यक्ति कहीं छुट्टी पर जा सकते हैं अथवा कार्य हस्तांतरित कर सकते हैं। व्यक्तिगत ऐश्वर्य प्रदर्शन और अनावश्यक खर्च से दूर रहें। किसी को अतिरिक्त धन देने में गोपनीयता का ध्यान रखें अन्यथा लेने व देने वाला दोनों ही उलझ सकते हैं। व्यापारिक मामलों में कहीं आपको नीचा दिखाने की कोशिश हो सकती है, आपको क्रोधावेश पर नियंत्रण रख बुद्धि से कोई तिकड़म प्रयोग में लेनी होगी। कार्य-प्रणाली और प्रदर्शन को लेकर परस्पर अन्य लोगों से आपकी तुलना वरिष्ठ लोगों द्वारा की जा सकती है। कुछ ऐसे साक्ष्य अवश्य रखें, जिनसे आप भारी पढ़ सकें। नई नौकरी में अभी समय लगेगा, कोई विदेश व्यापार का अवसर या नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। सरकारी लोगों से सावधान रहें और अतिरिक्त विकल्प या माध्यम तैयार रखें। वाणी का कौशल इस समय कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। नैतिकता से परे न कोई संगति करें और न ही कोई आचरण, अन्यथा समस्या आ सकती है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। स्वयं की भी कोई चिकित्सकीय जांच करानी पढ़ सकती है। नौकरी करते हैं तो अपनी लापरवाही को नियंत्रण में रखना होगा, अन्यथा अब क्षमादान नहीं मिलेगा।

कुंभ - यह सप्ताह कुछ नए अनुभव और अहसास कराने वाला है। विशिष्ट व्यक्तियों के सम्पर्क में आएंगे, उन पर अपनी छाप छोड़ सकें , इसके लिए कुछ विशेष प्रदर्शन आवश्यक होगा। एक क्षण भी बेकार न जाने दें। अपनी योग्यता, सामर्थ्य और कार्यक्षेत्र की सुव्यवस्था के प्रति बेहद संवेदनशील और जाग्रत रहना होगा। आवश्यक सुधार और परिवर्तन भी करने होंगे, तभी समय का पर्याप्त लाभ हो सकेगा। परिजनों की कोई रोक-टोक आपके किसी निर्णय पर हो सकती है। जीवनसाथी का व्यवहार कुछ संदेहास्पद आपके प्रति हो सकता है। इस समय व्यर्थ की प्रतिष्ठा और मान-अपमान की परवाह करने की अपेक्षा अपनी योजना की सफलता और कार्य की परिणति पर ध्यान केन्दि्रत करना होगा। निकटतम रिश्तों में किसी भी प्रकार के आक्षेप की परवाह न करके व्यापार का ध्यान रखें। व्यावसायिक यात्रा विश्वास पात्र व्यक्ति की स्वीकृति पर ही निर्भर रखें। इस समय पुरानी शत्रुता भुलाकर कार्य सिद्धि के लिए परस्पर सहयोग का आदान-प्रदान करना होगा। नौकरी करते हैं तो अत्यधिक व्यस्तता और कार्यभार बढ़ेगा और उत्साह भी बना रहेगा।

मीन - यह सप्ताह अपने व्यवसायिक जीवन के साथ-साथ पारिवारिक परिस्थितियों का भी समाधान करना होगा। नाराज चल रहे लोगों की मान-मनुहार करनी होगी और उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराना होगा। किसी युवा सदस्य की जिद्द चिंताकारक हो सकती है, लेकिन धैर्यपूर्वक उसका समाधान खोजना होगा। व्यावसायिक वृद्धि के लिए कुछ नए प्रयोग करने होंगे। क्रय-विक्रय की नीति में कुछ परिवर्तन आवश्यक होंगे। पिता की तरफ से कुछ सहयोग मिलेगा अथवा उनकी सलाह फायदेमंद सिद्ध होगी। सरकारी अधिकारियों से सीमित व्यवहार रखें अति निकटता या दूरी नुकसानदायक हो सकती है। इस गलत फहमी में न रहें कि सब कुछ आप सम्भाल लेंगे। ईश्वर का सुमिरन बढ़ाना होगा जिससे तनाव न बड़े और भावावेश में आप अपना ही नुकसान न कर बैठें। मानसिक रूप से चल रही संकुचित विचारधारा और किसी घटनावश उत्पन्न आत्मग्लानि के भावों से मुक्त होकर तात्कालिक संबंधों को समझना होगा और उनका लाभ लेना होगा। किसी भी कारण से या मजबूरी में नैतिकता का त्याग न करें, अन्यथा कहीं कोई जुर्माना या दण्डात्मक  कार्यवाही भी हो सकती है। नौकरी करते हैं तो वरिष्ठजनों की  जी-हुजूरी कर अपना काम सिद्ध करना होगा।