यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह कुछ अवरोधों और बाधाओं के निराकरण में व्यस्त रहने वाला है। दोहरी जिम्मेदारी निभानी होगी, परिश्रम भी अधिक करना होगा। घरेलु कार्यों की अनदेखी या वहां आपकी अनुपस्थिति कुछ उलाहना का कारण बन सकती है। कार्य-व्यवसाय में पद्धतिगत दोषों या समस्याओं के समाधान हेतु कुछ विशेषज्ञों की मदद लेनी पड़ सकती है। आपकी कार्य-प्रणाली में कोई सरकारी आपत्ति आ सकती है। राशि के स्वामी मंगल अब मित्र राशि में राशि से पंचम हैं और भाग्येश गुरु के दृष्टि प्रभाव में हैं। अपने भरोसे को कायम रखें, घबराहट या निराशा से दूर रहें, किन्हीं विशेषज्ञों की राय या घर के बुजुर्गों की सलाह कुछ कठिन तो होगी परंतु आपके लिए हितकारी रहेगी। विदेशी व्यापार करते हैं तो सावधान रहें, कुछ भुगतान अटक सकता है या आयात-निर्यात में कुछ गड़बड़ी हो सकती है। गोपनीय रिश्तों में प्रवणता का विकास होगा। मित्र मण्डली में कुछ विशेष समय बिताना चाहेंगे। दैनिक आय बढ़ेगी, परंतु खर्चा भी पर्याप्त होगा। नौकरी करते हैं तो अपनी स्वाभाविक गलतियों को सुधारकर वरीष्ठजनों को आकर्षित कर, अच्छा लाभ ले सकते हैं।

वृषभ - यह सप्ताह उन्नतिपूर्ण परंतु तर्क-वितर्क और वाद-विवाद में उलझाने वाला होगा। आपके राशि के स्वामी शुक्र शत्रु राशि सिंह में शत्रु ग्रह मंगल के साथ चल रहे हैं। जो भी कार्य या मार्ग चुनेंगे वहां पर्याप्त तर्क-वितर्कों का सामना करना होगा। विचार-विमर्श को सिर दर्द न समझें, अपितु इसमें रुचि लेकर, अपने अधिकार की पुष्ट और हानि को कम करना होगा। राशि से दशम अष्टमेश गुरु वक्री हैं, जो कार्य-व्यवसाय में कुछ आर्थिक अभाव का कारण बन सकते हैं। आपको तात्कालिक कोई धन-प्रबंध बाहर से निजी स्तर पर करके, अपने काम-धंधों की गति बनाए रखनी होगी। पिता को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। यात्रा से बचें तो अच्छा हो अन्यथा कुछ हानि या असफलता मिल सकती है। सरकारी लोगों से तालमेल बनाकर अपना काम निकालने में बुद्धिमानी होगी। पारिवारिक कुछ रिश्ते परीक्षण की कसौटी पर रखकर चलें। अनावश्यक कुछ लोगों को निभाना बंद करें। यदि नौकरी कर रहे हैं तो कार्य-योजना को गुप्त रखकर अपने श्रेष्ठ क्रियान्वयन पर ध्यान देंगे तो जीत में रहेंगे।

मिथुन - यह सप्ताह कुछ नयी योजना बनाने और नए प्रयोग करने का है। पुरानी गलतियों से प्राप्त सबक और अनुभव को स्मरण में रखें। यदि कोई गलती दोबारा दोहराई तो अब क्षमादान या ईश्वर कृपा से रक्षा नहीं होगी। आपके कार्य-व्यवसाय में इस समय तन-मन और धन का समर्पण बेहद आवश्यक है। किसी यात्रा को धार्मिक रूप दे सकते हैं। अपनी वाणी और अभिव्यक्ति पर पूर्ण नियंत्रण रखें। किसी की बुराई या टोका-टाकी का सीधा असर आ सकता है। स्वास्थ्य में भी कुछ ऊंच-नीच हो सकती है, कोई उदर-विकार परेशान कर सकता है। इस समय पर-प्रेरित होकर कोई काम न करें, अपितु स्वविवेक से ही निर्णय करें। राशि स्वामी बुध अब राशि बदल कर राशि से दूसरे आ रहे हैं। धन लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा। नई टीम बनानी होगी। अपने स्तर पर ही लोगों का चयन करना होगा। कोई आय का अवसर आपके लिए चुनौती के रूप में भी हो सकता है। परिजनों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। कहीं रिश्तेदारी में सहानुभूति प्रकट करनी पड़ सकती है। आपको अपनी दिनचर्या और आचरण शुद्धि का विशेष ध्यान रखना होगा, वरना कोई समस्या आ सकती है। नौकरी करते हैं तो रीति-नीति का प्रयोग कर, अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करनी होगी।

कर्क- यह सप्ताह चुनौती पूर्ण तो है परंतु आर्थिक मामले में कुछ राहते देने वाला और सहयोग प्राप्त कराने वाला भी है। साझेदारी के कार्य-व्यवसाय में कुछ असंतुष्टि सी उत्पन्न हो सकती है। अपना क्रोध और चिढ़न या प्रतिकार भावना को अभी दबाकर रखें और उचित समय की प्रतीक्षा करें। बुध अब आपकी राशि में आ गए हैं। कुछ खर्चा बढ़ेगा, उपयोगी व सुख वर्द्धक वस्तुओं की खरीद करेंगे। परिजनों से अधिक विचार-विमर्श आपको उकसाने वाला हो सकता है कोई आपकी मन की बात जानने हेतु आपको उकसा सकता है, किसी के प्रति आपके व्यवहार को जानने की कोशिश हो सकती है। राशि से दूसरे चल रहे मंगल व शुक्र आपको धन प्राप्ति हेतु उत्साही बनाने की चेष्टा करेंगे। धन लाभ या प्राप्ति का कोई अवसर आपसे छूटे नहीं, ऐसी कोशिश करेंगे। कहीं कोई बड़ा निवेश भी कर सकते हैं। किसी से भुगतान को लेकर तर्क-वितर्क हो सकता है। कुछ लोग हितैषी बनने का ढोंग कर आपको सलाह देंगे, आप सावधान रहें। नौकरी पेशा हैं तो सहयोगियों या सहकर्मियों का लाभ लेने की कोशिश करें।

सिंह- इस सप्ताह घटनाक्रम तीव्र गति से उत्पन्न होंगे। आपको सर्वथा सचेत और सावधान रहकर, धैर्यपूर्वक निर्णय लेने होंगे। कोई वाद-विवाद सरकारी कार्यालयों तक पहुंच सकता है। कर्ज के लेन-देन में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी और आप कम मुनाफे पर भी व्यापार करेंगे। अपनी उपयोगी और मनोरंजक प्रवृत्ति पर अंकुश रखें, इसका खर्चा आपकी व्यावसायिक गति को प्रभावित कर सकता है। लेकिन कुछ अधिकारी या वरीष्ठजनों से काम निकालते हुए, उन पर खर्चा सम्भावित है। अपनी कार्य-प्रणाली का समय रहते निरीक्षण कर लें, कागजी कार्यवाही को शुद्ध कर लें अन्यथा किसी सरकारी आपत्ति का सामना करना पड़ सकता है। व्यावसायिक यात्रा लाभकारी हो सकती है। नए संधि प्रस्ताव आ सकते हैं। कुछ पुराने सम्पर्कों से पुनः संबंध जुड़ सकते हैं, आपको गत दिनों मिले कटु-अनुभवों को योजना में स्थान देना होगा। किसी भी तरह की तत्परता से बचें, धैर्य से काम लें। तात्कालिक लाभ हानिकारक सिद्ध हो सकता है। किसी को नहीं चाहते हुए भी आर्थिक सहयोग देना पड़ सकता है परंतु जितना कम से कम में काम निकलें, उतना ही निर्णय करें। नौकरी पेशा हैं, साथियों से सावधान रहें।

कन्या - इस सप्ताह अपने मान-सम्मान की विशेष परवाह करनी होगी। तात्कालिक परिस्थिति की अपेक्षा दूरगामी दृष्टिकोण रखना आपके लिए ठीक होगा। नैतिक आचरण की शुद्धता का ध्यान रखें, कहीं आपकी जासूसी का उपक्रम चल रहा है। व्यापारिक कर्ज प्राप्ति में आ रही बाधा का समाधान हो सकता है। इस सप्ताह पारिवारिक और सामाजिक कार्यों में व्यस्तता अधिक रहेगी। कोई जमीन-जायदाद का क्रय-विक्रय कर सकते हैं। संतान के विषय में चल रही चिंता का कोई समाधान खोज लेंगे अथवा किसी संतान के स्वास्थ्य में कुछ ऊंच-नीच हो सकती है। जीवनसाथी अपनी किसी इच्छा के लिए आपको बाध्य कर सकते हैं। स्वयं के विवेक पर अधिक भरोसा न करें, अपितु समर्थ और योग्य लोगों की सलाह व सहयोग से निर्णय लेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, इनके समक्ष अपनी कमजोरी को खुलकर प्रकट करेंगे, तभी समस्या का निराकरण सम्भव है। इस समय भौतिक सुख-साधनों संबंधी खर्च पर नियंत्रण रखें और धन का सदुपयोग करें। नौकरी करते हैं तो सम्पूर्ण कौशल का प्रदर्शन आवश्यक है, तभी सुरक्षा होगी, अन्यथा कोई आपसे आगे निकल सकता है।

तुला- इस सप्ताह घरेलु व व्यावसायिक जीवन में तालमेल बनाकर रखना होगा। पारिवारिक कुछ घटनाक्रम  आपको परेशान कर सकता है । कुछ का व्यवहार आशा के विपरीत देखने को मिलेगा। व्यापारिक गतिविधियों में बुद्धि व चातुर्य का प्रयोग आवश्यक है। साधारण विचारधारा या प्रक्रिया से सफलता नहीं मिलेगी। राशि से चौथे शनि पर दशमस्थ सूर्य व बुध की दृष्टि है, व्यावसायिक कार्यों में कुछ असहयोग देखने को मिलेगा, एक काम के लिए एक से अधिक बार प्रयास करना होगा। यह उच्च सम्पर्कों से लाभ लेने का समय है। अपने उच्च संबंधों से किसी की मदद कर उससे व्यावसायिक लाभ लेने की कोशिश करनी है, जो आपके किसी काम का न हो, उसके लिए समय नष्ट न करें। अपने व्यापार को गति देते हुए, कुछ नए प्रयोग करने आवश्यक है। कुछ नए विषयों को भी जोड़ा जा सकता है। कर्ज के लेन-देन में कुछ सरलता का अनुभव होगा। सप्ताहारंभ में धैर्य की परम आवश्यकता है, कोई बात बिगड़े नहीं, इसका ध्यान रखें। सरकारी क्षेत्रों से लाभ लिया जा सकता है। नौकरी करते हैं तो सतर्क रहें, कोई आपकी शिकायत कर सकता है या आप पर कोई आक्षेप आ सकता है।

वृश्चिक - इस सप्ताह अपने दाएं-बाएं रहने वाले निकटतम लोगों से सावधान रहना होगा। कोई आपकी चुगली कर सकता है या आपके शत्रुओं से मिलकर आपकी योजना विफल करा सकता है। परिवार में आपके सहयोग या भूमिका को लेकर कोई प्रश्न चिह्न उत्पन्न हो सकता है। कार्य-व्यवसाय में उन्नति होगी। नए लोगों को जोड़ने, कुछ नए तंत्र या संसाधनों की खरीद कर सकते हैं। अपने व्यवसाय को नूतन स्वरूप देने हेतु कोई योजना का क्रियान्वयन कर सकते हैं। राशि स्वामी मंगल अब अनुकूल हो गए हैं। नाराज चल रहे लोगों को मना सकेंगे। आपके मन और सलाह को महत्व मिलेगा। सहयोगियों व सहकर्मियों के प्रति चल रही विपरीत भावना कम होने लगेगी। किसी सम्पत्ति का क्रय-विक्रय हो सकता है। संतान की तरफ से कोई असंतुष्टि उत्पन्न हो सकती है। कोई बड़े कार्यावसर का प्रयास सफल हो सकता है। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली में चातुर्य और तकनीकी मदद लेकर सुखी हो सकते हैं।

धनु- यह सप्ताह आर्थिक समानुपात बनाये रखने में कौशल का प्रयोग करना होगा। कोई स्वास्थ्य में अल्पवधि का विकार उत्पन्न हो सकता है। आवश्यकतावश कहीं से कुछ आर्थिक प्रबंध का प्रयास करना होगा। परिजनों से मिलने का अवसर मिलेगा और किसी पुरानी समस्या के निराकरण हेतु विचार-विमर्श करेंगे। साझेदारी का व्यापार है तो थोड़ी असंतुष्टि सी रहेगी और मानसिक अविश्वास को दूर करने हेतु कुछ प्रयास करेंगे। कहीं कुछ परिस्थितिगत दबाव महसूस करेंगे। चिंतित होने की अपेक्षा यदि क्रियान्वयन पर ध्यान देंगे तो कोई न कोई समाधान अवश्य प्राप्त होगा। यह सप्ताह ईश्वर पर भरोसा करके काम करने का है, थोड़ा भगवद भजन बढ़ायेंगे तो बड़ी राहत और शांति महसूस होगी। इस सप्ताह किसी के प्रति चल रही पुरानी भावनाओं को स्वयं पर हावी न होने दें। तात्कालिक अवसरवादिता को प्रयोग में लेंवे। बाहर के शहरों या विदेशों से कार्य-व्यवसाय के नये अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं। अपने बाहरी संपर्कों से संपर्क करने की कोशिश लाभकारी रहेगी। यदि नौकरी करते हैं तो कुछ कठिनाई या असहयोग सा अनुभव होगा।

मकर- यह सप्ताह व्यक्तिगत उलझनों के निवारण का है। आप अपने मूल स्वभाव से ऊपर उठकर कुछ निर्णय लेने की कोशिश करेंगे। लोगों से तालमेल में कुछ असुविधा अनुभव होगी परंतु आप कोई न कोई रास्ता आवश्य निकाल लेंगे। इन दिनों अपने वाक्-कौशल का भरपूर प्रयोग करना होगा। किसी को विश्वास में लेने हेतु, ईश्वर पर भरोसा कर कोई संकल्प करना होगा। साझेदारी के काम में कुछ दबाव सा अनुभव करेंगे, कहीं कोई भ्रम सा उत्पन्न होगा, परंतु उसका सहज निवारण कर लेंगे। सप्ताह आंरभ कुछ कठिनाईपूर्ण है, सप्ताह मध्य में धन लाभ होगा और किसी योजना पर पुनर्विचार करेंगे। सप्ताहांत में कहीं कुछ वाद-विवाद संभावित है। आपको सत्यता के धरातल पर बना रहना होगा, कोई कपोल-कल्पित या सुनी- सुनाई बातों के आधार पर तर्क प्रस्तुत न करें। दैनिक आमदानी बढ़ेगी परंतु परिश्रम भी उसी अनुपात में होगा। जीवनसाथी से किसी विषय में हल्की सी तकरार या मतभेद हो सकते हैं। आपको उन्हें समझाना होगा, भ्रम दूर करना होगा। नौकरी करते हैं तो आपकी योग्यता का परीक्षण हो सकता है, बड़ी जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है।

कुंभ - यह सप्ताह थकानपूर्ण है, अतिरिक्त खर्च का बोझ सिर पर आ सकता है। अनावश्यक कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है। सप्ताह आरम्भ में कर्ज के लेन-देन में असुविधा हो सकती है। किसी को न चाहते हुए भी उधार देना पड़ सकता है। किसी नुकसान की भरपाई करनी पड़ सकती है। सप्ताह मध्य कुछ राहत देने वाला होगा, आमदनी बढ़ेगी। व्यावसायिक सम्पर्क बढ़ेंगे। साझा या संधि के कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं। प्रतिस्पर्द्धा उच्च दर्जे की होगी परंतु आपको सफलता मिल सकती है। सप्ताह के आखिरी दिन संतोषजनक रहेंगे। व्यापारिक कार्यों में वृद्धि और लाभ होगा परंतु व्यक्तिगत रूप से कोई अशांति रह सकती है। पारिवारिक कोई मसला क्रोध का कारण बन सकता है। इन दिनों पुराने मित्रों से मिलने की इच्छा रहेगी और अपनी समस्या को साझा करने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी की मान-मनुहार करनी पड़ सकती है, उन्हें किसी बात के लिए राजी करना कुछ कठिन सा रहेगा। इन दिनों किसी को भी सच्चा हितैषी न समझें। मानसिक भावनाओं को गुप्त रखें वरना आपका उपहास हो सकता है। नौकरी करते हैं तो कार्यों की सराहना होगी, कुछ लोग आपका विरोध करेंगे परंतु आपकी कुशलता उन पर भारी पड़ेगी।

मीन - यह सप्ताह आपके चातुर्य और धैर्य की परीक्षा लेने वाला है। आर्थिक तंत्र को व्यवस्थित रखने में कठिनाई रहेगी, किसी योग्य व्यक्ति की सलाह लेनी पड़ेगी। तेजी से आय बढ़ेगी परंतु खर्चा भी उतना ही तेज होगा। कोई पुरानी बाधित चल रही व्यावसायिक योजना में गति आ सकती है। धन का प्रबंध हो सकता है। पद-प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु किसी वस्तु या सम्पत्ति पर पुनर्विचार कर सकते हैं। संतान को शांति से समझाकर उचित दिशा-निर्देश देने होंगे। उनकी भावनाओं का सम्पूर्ण तिरस्कार कलह का कारण हो सकता है। शत्रु विवाद यदि है तो निपटारा होना सम्भव है। सप्ताह मध्य कुछ विशेष चुनौती वाला है। आपको एक साथ कई लोगों की मदद या सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है। सप्ताह अंत के दिन कुछ राहत देने वाले हैं। पारिवारिक माहौल में सुधार होगा। इस समय अपने कान मजबूत रखें। लोगों की कड़वी बातों में कोई जोखिम न लें। नौकरीपेशा हैं तो अपने हक के लिए पुरजोर प्रयास करना होगा।