साप्ताहिक राशिफल , पं. अशोक दीक्षित

दिनांक -  26 दिसम्बर से 01 जनवरी, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह सावधानी और सतर्कता बरतने का है। धन के लेन-देन में पूर्ण पारदर्शिता रखें। कोई अप्रकट शर्त कर्ज के मामले में चिंता का कारण हो सकती है। प्रतिस्पर्द्धा उच्च कोटि की रहेगी। आपके खिलाफ चल रही कोई गतिविधि थोड़ा व्यथित कर सकती है। व्यावसायिक यात्रा मध्यम फलदायी रहेगी। साझेदारी का व्यापार करते हैं तो कुछ नये प्रकल्प और विषयों की तरफ ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य संबंधी कोई असुविधा रह सकती है परंतु उसका निदान भी संभव है। रक्त संबंधी किसी भी विकार को साधारण न समझें। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य में किसी निर्णय के संबंध में मतभेद से रह सकते हैं। सूर्य अब अनुकूल हैं परंतु पाप कर्तरि में हैं। संतान संबंधी बाधाओं व अड़चनों के निवारण हेतु कोई सशक्त माध्यम अपनाना होगा। बहुत परिश्रम करने के बाद भी घर-परिवार और सामाजिक रूप से कुछ उलाहना सुनना पड़ सकता है। ज्योतिषीय सलाह है कि ईश्वर सुमिरन का समय बढ़ावें और किसी भी तरह के आत्म ग्लानि या उपेक्षा के भावों को स्वयं पर हावी न होने दें। यह समय का फेर है, कोई आपकी प्रशंसा खुलकर नहीं करेगा। किसी को भी अनावश्यक शत्रु भाव से न देखें। मानसिक उद्वेग कहीं संदेह या आशंका में परिवर्तित न हो, इसका ध्यान रखें। नौकरी करते हैं तो परिश्रम से डरे नहीं, यह आपके व्यक्तित्व के परीक्षण का समय है।

वृषभ- यह सप्ताह योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से अनुकूल है। केवल मानसिक रूप से ही योजनाओं या विचारों की पोटली भारी न करें, अपितु हिम्मत कर किसी दिशा में प्रयत्न कर देना उचित होगा। ऋण प्राप्ति में चल रही बाधा का निराकरण होगा पंरतु किसी परिवर्तित शर्त पर। अभी अन्य किसी भी बात का डर किये बिना केवल तात्कालिक कार्य सिद्धि पर ध्यान केन्दि्रत करें। जीवनसाथी को अब आश्वासन पर्याप्त नही होंगे, कुछ आपको करके भी दिखाना होगा। जमीन जायदाद का कोई विषय उलझन बढ़ा सकता है, आपको अपना हित सुरक्षित करके ही निर्णय करना होगा। व्यापार खर्चा मांग रहा है और आपको इसका प्रबंध करना होगा, साथ ही सहयोगियों या कर्मचारियों को विश्वास में लेने हेतु अर्थ-संतुष्टिकरण नीति वाक-कौशल के साथ अपनानी होगी। अपने कार्य-स्थल को छोड़े नहीं और अनावश्यक या छोटी सी बात के लिये यात्रा कर समय बर्बाद न करें। सूर्य राशि से अष्टम बुध के साथ हैं, धन प्राप्ति संभव है परंतु साधारण प्रयास से काम नहीं चलेगा। साझेदारी के व्यापार में समझदारी से काम लेंवे, अपनी कमजोरी या मजबूरी प्रकट न होने दें। दैनिक व्यापार में उधार बढ़ने लगेगी, लेकिन इसकी परवाह न करके व्यापार को व्यवस्थित करने की कोशिश करें। नौकरी करते हैं तो किसी के भरोसे कोई जोखिम न लें। आपसे मीठा बोलकर कोई आपके पीठ पीछे घात कर सकता है।

मिथुन- यह सप्ताह अति विशिष्ट है। कार्य-प्रणाली और जीवन-पद्धति में भावनात्मक व्यवहार के ऊपर बौदिक दृष्टिकोण को मान्यता देनी होगी। इस सप्ताह भय और प्रसन्नता साथ बनी रहेगी। व्यक्तिगत इच्छा व्यावसायिक परिस्थितियों पर प्रभावी न हो इसका ध्यान रखें। परिजनों से मिलने व उनके लिये कुछ करने की चाह प्रबल होगी। सप्ताहारंभ में राशि से चौथे चंद्रमा पारिवारिक किसी आक्षेप या अंशाति का कारण हो सकते हैं। आप भावावेश के अतिरेकमें कुछ धारणा न बनायें, न ही कोई निर्णय करें। संतान के कार्य-प्रदर्शन को लेकर कुछ पीड़ा या असंतोष हो सकता है। आपके निर्णय में जीवनसाथी पूर्ण मनोयोग से सहयोग न होकर मजबूरी में साथ देंगे। इस समय जीवन साथी की आँखों में चल रहे मनोभावों को समझने की चेष्टा करें, राशि से छठे चल रहे स्वराशि में मंगल के साथ केतु कर्ज के मामलों में व कर्ज के भुगतान के मामलों मे राहत दे सकते हैं। जितना संभव हो उतना व्यक्तिगत खर्चों को रोक कर कर्ज कम करने की कोशिश करें। दूरदर्शिता से जो भी व्यावसायिक व व्यापारिक निर्णय करेंगे, उनमें तात्कालिक कुछ कठिनाई प्रतीत होगी, लेकिन डरे नहीं, बृहस्पति रक्षात्मक स्थिति में हैं, सब सम्भाल लेंगे। पद-प्रतिष्ठा वृद्धि हेतु कोई अल्प लाभ का भी निर्णय लेना पड़ सकता है। समूह में कार्य करते हैं तो सदस्यों की कार्य-प्रणाली सुव्यवस्थित करने हेतु थोड़ा कठोर होना होगा। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों की किसी भी तरह उपेक्षा या अवहेलना न हो, ध्यान रखें।

कर्क- यह सप्ताह कुछ नया और विशेष करने का अवसर ला रहा है। व्यावसायिक रूप से नये लोगों को मोहित कर उनसे व्यावसायिक संबंध बनाने के प्रयास करने होंगे। अपनी कार्य-सिद्धि हेतु मित्रों का सहयोग ले सकते हैं। वे कुछ प्रमाद करें तो भी आपको प्रयासों में तेजी रखनी होगी। सप्ताह मध्य में कोई पारिवारिक समस्या या उलझन अचानक से बाधा बन सकती है। संतान के कार्य-प्रदर्शन से संतोष होगा। कहीं आपके कार्यों  की सराहना या प्रसंशा होगी, इसके लिए कोई जोखिम लेना ही होगा। आर्थिक समस्याओं के निराकरण हेतु किसी अन्य विकल्प या माध्यम को प्रयोग में लेना होगा। उन्नति व विस्तार व्यापार का कठिन अवश्य है परंतु असंभव नहीं। व्यावसायिक लाभ हेतु अपनी सम्पूर्ण सामर्थ्य और क्षमता को प्रयोग में लेना होगा। अपने लाभ और भुगतान हेतु कहीं पर्याप्त तर्क-वितर्क भी करने होंगे। घर में अचानक से खर्चा बढ़ सकता है। कोई नुकसान या किसी मशीनरी में समस्या आ सकती है। इस समय अपने व्यवहार और वाणी को जितना आकर्षित रखेंगे, उतना ही सफल रहेंगे। कहीं बनावटी माहौल भी निर्मित करना होगा। इस समय पुराने व्यावसायिक संबंधों की अपेक्षा नूतन रिश्तों या संपर्कों पर ज्यादा ध्यान देवें। नौकरी करते हैं तो जल्दबाजी न करें। परिस्थिति के अनुकूल व परिणामदायी कार्यप्रणाली अपनावें।

सिंह- यह सप्ताह अति क्रियात्मक और व्यस्ततम जाने वाला है। सोच को नई दिशा देनी होगी। अपने जनसम्पर्कों का व्यावसायिक लाभ लेने में कौशल का प्रयोग करना होगा। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय संबंधी व्यापार में लाभ होगा। व्यावसायिक परिक्षेत्र के विस्तार संबंध में निर्णय लेने का समय चल रहा है। इस समय यत्र-तत्र से आप पर स्वार्थी होने के आक्षेप आ सकते हैं, इनकी परवाह किए बिना अपने लक्ष्य सिद्धि पर केन्दि्रत रहें। मित्रों का प्रयोग अपने हित में कर सकते हैं अथवा उनकी सलाह या मदद मिल सकती है। कार्यों में प्रतिस्पर्द्धा बहुत अधिक रहेगी। राशि से छठे शुक्र बेहद सतर्कता बरतने की प्रेरणा दे रहे हैं। यदि कोई महत्वपूर्ण कार्य किसी पर छोड़ा तो केवल धन-हानि ही नहीं अपितु प्रतिष्ठा भी दाव पर लग सकती है। संतान की तरफ से कोई महत्वपूर्ण बात आ सकती है और इसमें आपको दखल करनी ही पड़ेगी। कर्मचारियों के संबंध में और उनकी कार्य-प्रवणता वृद्धि हेतु कोई नई नियुक्ति कर सकते हैं। कार्य स्थल पर तर्क-वितर्क अधिक रहेंगे। यदि निर्णय लेने में समय अधिक लिया तो अवसर हाथ से निकल सकता है। नौकरी करते हैं तो पुरानी किसी गलती का स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है।

कन्या - इस सप्ताह परस्पर सहयोग ले-देकर अपने कार्यों को परिणाम तक पहुंचाने की कोशिश करनी होगी। अपनी नीति व कार्य-योजना जितनी गोपनीय रखेंगे, उतनी सफलता मिलेगी अन्यथा असहयोग की बाधा देखने को मिल सकती है। किसी कार्य में सरकारी किसी बाधा के निराकरण हेतु पूर्ण क्षमता को प्रयोग में लेना होगा। कहीं कोई होता हुआ काम या प्राप्त होने वाला आयकारी अवसर छूट सकता है परंतु आपको आगे के लिए तैयार रहना होगा। इस समय आप लाभ की अपेक्षा अपनी साख और प्रतिष्ठा का अधिक ध्यान रखें। रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा। कोई कर्ज प्राप्ति का प्रयास चल रहा है तो सफलता मिल सकती है। कोशिश करें कि हाथ में जो भी पैसा हो उसे उचित निवेश या व्यावसयिक प्रयोग में कुशलता से लेवें, अन्यथा ये किसी को उधार भी देना पड़ सकता है। कर्मचारियों के प्रति थोड़ा सैद्धान्तिक व्यवहार रखना ही होगा। पारिवारिक रूप से कुछ लोगों की नाराजगी बनी रहेगी। व्यावसायिक सुख-सुविधा और सौन्दर्य पर खर्चा करेंगे। घर में कोई मेहमान की मनुहार करनी पड़ेगी। नौकरी करते हैं तो कुछ दबाव सा रहेगा, किसी अवसर पर योग्यता की कमी खलेगी।

तुला- यह सप्ताह धैर्यपूर्वक बौद्धिक योग्यता व सामर्थ्य को प्रयोग में लेने का है। कुछ प्राप्त होने वाले अवसरों के स्वरूप में परिवर्तन होता हुआ देखेंगे। अनावश्यक कोई खर्चा आकर उपस्थित होगा। स्वास्थ्य का पाया भी मध्यम रहेगा। इस सप्ताह  स्वाभाविक अरुचि और आलस्य या घबराहट आपके शत्रु हैं, इन पर नियंत्रण रखें। किसी भी प्रकार की अभिव्यक्ति या वार्ता में भावावेश से दूर रहें और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें। व्यापारिक गतिविधियों में उतार-चढ़ाव सा रहेगा। अपना काम करते हैं तो कुछ अधिक श्रम के लिए तैयार रहें, सहयोगियों या सहकर्मियों का असहयोग या अभाव हो सकता है। वरीष्ठजनों के नित्य सम्पर्क में रहें और उनकी सलाह का सम्मान करें। किसी कार्य में आवश्यकता से अधिक दौड़-भाग करनी पड़ेगी। कुछ निजी रिश्तों को परखने का अवसर मिलेगा। सरकारी काम-काज में समाधान की राह दिखने लगेगी। व्यक्तिगत इच्छाओं को व्यापार पर प्रभावी न होने दें, ये नुकसानदायक हो सकती है। सप्ताहांत में अच्छी आमदनी हो सकती है, प्रयास और मजबूत करें। परिवार या कुटुम्ब में किसी विषय पर तीखी वार्ता सम्भावित है। अपनी कार्य-प्रणाली को शुद्ध करें, साथ ही हिसाब संबंधी कागजों की कमी को दूर करें, अभी की गलती सरकारी समस्या को आमंत्रित कर सकती है, नौकरी में यश-अपयश का दौर रहेगा।

वृश्चिक - इस सप्ताह सफलता-असफलता का दौर सा रहेगा। कहीं कुछ बात बनेगी तो कहीं विफल होगी। दैनिक आमदनी बढ़ेगी परंतु खर्चा भी पर्याप्त होगा। यह समय किसी योजना पर काम करने की दृष्टि से उपयुक्त है। महत्वपूर्ण लोगों से आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। राशि से दूसरे सूर्य लाभ के लिए कोई जोखिम के लिए प्रेरित कर सकते हैं। कोई तात्कालिक सौदा या निवेश में उलझने में सावधानी रखें, जरा सा अनुचित आकलन हानि में बदल सकता है। साझेदारी में व्यापार करते हैं तो कुछ असुविधा हो सकती है। परस्पर हिसाब के संबंध में पुनः नीति-निर्धारण करना पड़ सकता है। इस समय सहज ही किसी पर भरोसा न करें। जीवनसाथी के साथ-रिश्तों में खटास सी रहेगी, उनकी मानसिक दुविधा को आपको समझना ही होगा। सप्ताह मध्य में कोई धार्मिक कार्यक्रम कर सकते हैं या कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है। कोई पुराना रोग कष्टकारी हो सकता है, आवश्यक निदान में बिलम्ब न करें। नए कर्मचारियों का परीक्षण अवश्य करें। नौकरी करते हैं तो कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति व प्रतिष्ठा को कम न होने दें।

धनु - यह सप्ताह बिगड़ी हुई परिस्थितियों या कार्यों को सुधारने का अवसर देने वाला है। नाराज चल रहे लोगों से सकारात्मक वार्ता करनी होगी। सरकारी सम्पर्कों का लाभ लिया जा सकता है। कार्य प्रणाली में कोई कानूनी गलती न रहे, इसका ध्यान रखे। यदि कोई साझेदारी करना चाह रहे हैं तो समझौते की शर्तों की गंभीरता से अध्ययन कर समझना होगा। कोई कर्ज संबंधी समस्या एकदम से हानिकारक हो सकती है। इस समय मित्रों या परिचितों का सहयोग और मदद मिल सकती है। अपने व्यापार व व्यवसाय के विस्तार हेतु सशक्त योजना बनानी होगी, स्वविवेक का प्रयोग नहीं करेंगे तो कोई चूक हो सकती है। राशि से बारहवें चल रहे मंगल व केतु किसी कष्ट या कलह का संकेत दे रहे हैं, किंचित सावधान रहकर कार्य करें। कोई यांत्रिक चोट की भी संभावना है। संतान के व्यवहार से असंतोष सा उत्पन्न होगा। कहीं अटके हुए धन-प्राप्ति का प्रयास चल रहा है तो सफलता मिलेगी। राशि स्वामी बृहस्पति अब मित्र नवांश में हैं और बुध भी राशि में हैं। कार्य सिद्धि हेतु अत्यधिक नीति-कौशल और चतुराई प्रयोग में लेनी होगी। व्यावसायिक कार्यों में नवाचार को प्रयोग में लेवें।

मकर - सप्ताह का आरम्भ कुछ दुविधाओं के साथ होने वाला है। व्यावसायिक सम्पर्कों को लेकर कुछ संदेह से उत्पन्न होंगे परन्तु उनका निदान भी हो जाएगा। राशि से बारहवें सूर्य किसी गलती या त्रुटि का परिणाम उत्पन्न कर सकते हैं। लाभ का एक महत्त्वपूर्ण अवसर खो सकते हैं परन्तु किसी की सहायता से अन्य कोई अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। जीवनसाथी को लेकर चल रही परेशानी समाप्त होगी। साझेदारी के व्यापार में और कार्यों में नवीनता लानी होगी। कुछ नए सहयोगी बनाने होंगे। कहीं किए हुए निवेश का फायदा मिलेगा। जमीन-जायदाद के काम में गति आएगी। खान-पान उच्च दर्जे का रहेगा। अपनी जीवन प्रणाली को व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे। परस्पर सहयोग का आदान-प्रदान बढ़ाना होगा। अपने कार्यतंत्र की कमियों का समाधान कर लेवें अन्यथा बाद में पछताएंगे। नौकरी करते हैं तो आपके विचार और मत को चुनौती मिलेगी। इन दिनों कल्पना लोक में रहकर हवाई बातें न करें।

कुंभ - यह सप्ताह सावधानी और समझदारी अपनाने का है। बिना परखे किसी पर भरोसा करेंगे तो पछतावा हो सकता है। स्वास्थ्य की अचानक से जाँच करवानी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम बढ़ेगा अन्य लोगों से काम करवाने के लिए कुछ प्रलोभन भी देने पड़ सकते हैं। जमीन-जायदाद का काम करते हैं, तो सावधानी रखें, कोई ठगी या षड़यंत्र हो सकता है। बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार आएगा। आयात-निर्यात के व्यापार में वृद्धि होगी। कोई नयी मशीन आदि खरीद सकते हैं। सप्ताह-मध्य कुछ असुविधापूर्ण रहेगा, आसानी से काम नहीं बनेंगे। कोई आर्थिक विषमता भी देखने को मिल सकती है। कुछ कर्मचारी मनमानी करने की कोशिश करेंगे, आपको उन्हें विवेक से साधना उचित होगा। इन दिनों मनोबल और आत्मबल की रक्षा हेतु कुछ पूजा-पाठ विशेष करने चाहिए। आस-पास के लोगों के व्यक्तित्व का आकलन करने में चूक न करें। नौकरी करते हैं तो साथियों  को विश्वास में लेकर काम करें अन्यथा वो अनावश्यक विरोध करेंगे।

मीन - यह सप्ताह आपकी योग्यता के परीक्षण का है। व्यक्तिगत रूप से आपको धैर्य और समझदारी का परिचय देना होगा। सामाजिक रूप से एकांकी सोच और विचारधारा से दूर रहना होगा। परिजनों की प्रसन्नता के लिए कुछ करेंगे परंतु फिर भी उनका असंतोष रहेगा। संतान की कोई बात पीड़ादायक हो सकती है। विश्वास पात्र लोगों का विकृत स्वरूप देखने को मिलेगा। अभी किसी भी तीखी प्रतिक्रिया का उचित समय नहीं, कुछ प्रतीक्षा करें। धार्मिक यात्रा हो सकती है। दैनिक आमदनी की वृद्धि हेतु कोई नया प्रयोग करना होगा। वरिष्ठजनों की उपेक्षा और अवहेलना न करें। कोई जमीन मकान का क्रय-विक्रय हो सकता है। व्यवसाय को नई दिशा देने हेतु कोई नयी नियुक्ति कर सकते हैं। व्यापार विस्तार के लिए, अन्य शहरों या देशों में संभावना तलाशनी होगी। इन दिनों परिश्रम से डरें नहीं। नौकरी करते हैं तो अपनी वास्तविक योग्यता बढ़कर विशेष कार्य प्रदर्शन करना होगा।