साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 09 से 15 अक्टूबर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह आमदनी और खर्च में अनुपात बनाकर रखना होगा। दौड़-भाग की अधिकता रहेगी। किसी निर्धारित धार्मिक आयोजन में विघ्न की सम्भावना है। राशि से छठे और आठवें पांच प्रमुख ग्रहों की उपस्थिति समय को विशेष बना रही है। सामान्य प्रयास से और निर्धारित योजना के अनुसार कार्य परिणति सम्भव नहीं, कुछ विशेष लोगों का सहयोग लेकर अतिरिक्त साधन प्रयोग में लेने होंगे। मानसिक विचारधारा में संशयग्रस्तता से ऊपर उठकर क्रियान्वयन को महत्व देंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। कर्ज के विषय में थोड़ा चतुराई और नीति का प्रयोग करना होगा। निजी रिश्तों में कहीं कोई संदेह हो सकता है, ऐसा लगेगा जैसे कोई आपका उपयोग या शोषण कर रहा है। दैनिक कार्यों व व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा कुछ अधिक रहेगी। लाभ की न्यूनाधिकता से ज्यादा आवश्यक यह होगा कि व्यावसायिक गति बनी रहे। सप्ताह मध्य में अनर्गल कोई आक्षेप या आरोप आ सकता है। सप्ताह के आखिरी दिनों में कोई समस्या का निराकरण होगा और आय का नया अवसर भी प्राप्त होगा।

वृषभ - इस सप्ताह अपनी जीवनचर्या और कार्य प्रणाली में सामंजस्य स्थापित करना होगा। किसी भी घटना या व्यक्ति से आक्रोशित होकर अपना नुकसान न करें। संतान के विषय में धैर्यपूर्वक कोई निर्णय लेना होगा। दैनिक आमदनी बढ़ेगी, लेकिन लापरवाही को नियंत्रित नहीं किया तो कोई चोरी या नुकसान की सम्भावना रहेगी। मित्रों के सहयोग से बड़ा काम बन सकता है। राशि स्वामी शुक्र अभी अस्त चल रहे हैं, इसलिए परिस्थितियों से समझौता करते हुए और कार्य-प्रणाली में तात्कालिक कुछ संशोधन करते हुए कार्य करना होगा। किसी भी प्रकार की जिद्द या अहंकार नुकसान व अपयश का कारण हो सकता है। अपनी पद-प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु, व्यक्तिगत सोच को बाधा न बनने दें और जहां से जैसे भी सम्भव हो, अपना काम निकालें। अधिकारी या वरीष्ठजन कुछ खरी-खोटी सुना सकते हैं, आप धैर्य रखें। नए कार्य को आरम्भ करने हेतु शुभ समय नहीं है। महिलाओं को अभी अपनी आप बीती की कथा सुनाने की अपेक्षा, दूसरों के मन की बात जाननी होगी। नौकरी पेशा हैं तो व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्या का असर काम पर न आने दें।

मिथुन- यह सप्ताह अपने कार्य तंत्र व कार्य प्रणाली को व्यवस्थित और लक्ष्य केन्दि्रत कराने वाला है। कार्य-व्यवसाय की नूतन सम्भावनाओं को गम्भीरता से लेना होगा। एक अजीब सी बेचेनी व अरुचि उत्पन्न होगी और इसे आपको नियंत्रित करना होगा। आस-पास का वातावरण अनुकूल होगा नहीं, अपितु करना होगा और समय व्यर्थ न हो इसका ध्यान रखें। पारिवारिक और संतान के संबंध में धैर्य-पूर्वक चतुराई से सोचना होगा। दैनिक आय में वृद्धि होगी और खर्चा भी कुछ विशेष होगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कष्ट सम्भावित है, उनकी आपको विशेष परवाह करनी होगी। राशि स्वामी बुध अब कुछ शुभ हैं, इसलिए उन्नति के नए अवसर चुनौती के रूप में प्राप्त होंगे। आवेश और क्रोध पर नियंत्रण रखें। राशि से बारहवें मंगल जरा सी बात पर बवाल मचा सकते हैं। वाहनों पर कुछ खर्चा हो सकता है। तात्कालिक कोई अच्छी आय हो सकती है। राशि से आठवें व बारहवें शनि व मंगल की उपस्थिति, अनावश्यक खर्च व दौड़-भाग उत्पन्न कर सकती है।

कर्क- यह सप्ताह व्यावसायिक और स्वाभाविक रूप से अस्थिरता वाला रहेगा। व्यावसायिक प्रस्ताव तय भी होंगे। कुछ शर्तों के आधार पर निरस्त भी होंगे। संबंधित लोगों के व्यवहार से उनके प्रति आपकी धारणा परिवर्तित सी रहेगी। कुछ न कुछ संदेह सा बना रहेगा। बुजुर्गों से कुछ मतभेद से रहेंगे परंतु आप कुछ कह नहीं पाएंगे। भीतर ही भीतर घुटने की अपेक्षा जो परिस्थिति सामने है उसका सामना करें और उसी दिशा में अपना मन लगावें। रिश्तों में अजीब सी दूरी वैमनस्यता व्याप्त रहेगी। शेयर-सट्टे आदि में पर-प्रेरित होकर या भावावेश में कोई चाल न चलें। मित्रों की बातों में सीमित ही ध्यान देवें। स्वयं को व्यक्तिगत समस्याओं से दूर रखकर व्यापार पर ध्यान देंगे तो अनावश्यक कलह व अशांति से बच जाएंगे। राशि पर वक्री शनि का प्रभाव है और राशि स्वामी चंद्रमा भी इससे अछूते नहीं रहेंगे। इन दिनों मनमर्जी न करें और स्वाभाविक आलस्य का त्याग करके, योग्य व विद्वान लोगों की सलाह को मान्यता देवें। नौकरीपेशा लोग आस-पास के छल से सावधान रहें।

सिंह - यह सप्ताह थोड़ा कठिनाईपूर्ण है। दैनिक कार्यों व सम्पादन में भी बड़ी बाधाएं रहेंगी। स्वास्थ्य का स्तर भी थोड़ा कमजोर ही रहेगा। धन की लालसा बढ़ेगी और अल्पलाभ का अवसर भी नहीं छोड़ेंगे। साथ काम करने वालों से नीति से काम लें। उन पर क्रोध प्रकट करने की अपेक्षा अभी बनावटी व्यवहार प्रयोग में लेकर अपना काम निकालने की कोशिश करें। इन दिनों अपनी व्यक्तिगत कमजोरी को उजागर न होने दें। यात्रा को टालने की कोशिश करें और अपने कार्य-तंत्र व कार्य क्षेत्र को व्यवस्थित रखने का प्रयास करें। घर के बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी पीड़ा हो सकती है। इन दिनों कोई अटका हुआ धन प्राप्त होने से थोड़ी राहत भी महसूस होगी। इन दिनों कार्य-प्रणाली में नवाचार को स्थान देवें। शत्रु व विरोधियों से घबराएं नहीं अपितु सत्य आधारित मुकाबला करना ज्यादा उपयुक्त होगा। वाणी को समृद्ध और कौशल पूर्ण रखना होगा। अधिक उधार का व्यापार चिंताकारक हो सकता है। नई नौकरी की तलाश है तो थोड़ी उचित समय की प्रतीक्षा करें।

कन्या - यह सप्ताह कुछ नई सम्भावनाएं और अवसर लेकर आ रहा है। नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा, आपको योजना बनानी होगी, जिससे इन मंत्रणाओं का लाभ लिया जा सके। कोई साझेदारी का प्रस्ताव आए तो ऊंच-नीच का व संदेह का त्याग कर आगे बढ़ना उचित होगा। व्यर्थ के भावनात्मक द्वेष से अभी मुक्त होना होगा। व्यक्तिगत अहंकार को व्यवसाय पर हावी न होने दें। कहीं झुकना पड़े और व्यापार बढ़ता हो तो अवश्य प्रयास करें। यह सप्ताह विशेष कौशल प्रकट करने का है। सामर्थ्य से अधिक आत्मशंसा भारी पड़ सकती है। बातों के जमा-खर्च से अधिक कार्य प्रदर्शन पर अधिक ध्यान देवें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। संतान की कोई चिंता सी रहेगी। बिना अग्रिम भुगतान किसी भी प्रस्ताव पर अनावश्यक खर्च न करें। इन दिनों व्यक्तिगत लाभ की वृद्धि हेतु कोई सशक्त योजना बनानी होगी। राशि में नीच के शुक्र अस्त हैं, इसलिए व्यर्थ के आश्वासनों पर ज्यादा ध्यान न देवें। महिलाओं को पुरानी बातों को भूलकर नया सोचना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपनी योग्यता को भी बढ़ाने की कोशिश करें।

तुला- यह सप्ताह प्रतिस्पर्द्धा वाला है। सामान्य प्रयासों से ऊपर उठकर अपना कार्य-प्रदर्शन करना होगा। आस-पास के लोगों से गोपनीयता रखें और अपनी उन्नति पर ध्यान देवें। खर्चा विशेष होगा परंतु मितव्यतता बरत कर तालमेल बनाया जा सकता है। शनि का प्रभाव अभी राशि पर है और राशि स्वामी भी अस्त चल रहे हैं। इन दिनों जो भी सोचें या कार्य करें उसमें दूरदर्शिता अवश्य रखें। सामर्थ्य से बाहर अभी कोई भी निर्णय हानिकारक हो सकता है। व्यक्तिगत रिश्तों में थोड़ी खटास सी अनुभव होगी परंतु अपनी तरफ से कोई बात न बिगाड़े। साझेदारी में हर समस्या को गम्भीरता से लेकर, शांति से उसका समाधान निकालने का प्रयास करें। जल्दबाजी किसी भी निर्णय में न करें। बाहर के व्यावसायिक रिश्तों पर अधिक ध्यान देवें। कर्ज के मामले में विवेक को प्रयोग में लेवें और एक को संतुष्ट करने की अपेक्षा अधिक लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास करें। नूतन व्यावसायिक प्रस्ताव पर सहज निर्णय न करें। उसकी बारिकियों को अवश्य देख लेवें। नौकरी करते हैं तो स्वयं को मोहरा न बनने दें।

वृश्चिक- इस सप्ताह अपनी योग्यता और विवेक को पूर्णतया प्रयोग में लेकर व्यावसायिक उन्नति व लाभ प्राप्त किया जा सकता है। कर्ज लेने के लिए उचित मार्ग का चयन आवश्यक है। संतान की तरफ से कोई चिंता सम्भावित है। शत्रु जनित किसी बाधा का मजबूती से मुकाबला करना होगा। जीवनसाथी के व्यवहार में किसी बात के विरोध को लेकर थोड़ी कठोरता देखेंगे। उन्हें धैर्य पूर्वक अपनी बात समझानी होगी। साझेदारी में हिसाब की अनदेखी न करें। गम्भीरता से निरीक्षण और समाधान निकालना होगा। जहां सम्भव हो वहां अतिरिक्त लाभ लेने में पीछे न रहें। समय का सदुपयोग करें। व्यर्थ की इच्छाओं या अभिलाषाओं में समय बर्बाद न करके व्यावसायिक और कानूनी बाधाओं को सुलझाने का प्रयास अवश्य करें। मित्रों की बातों या आश्वासनों को गम्भीरता से न लेवें। महिलाओं को अपने हक और अधिकार के लिए प्रयास बढ़ाना उचित होगा। नौकरीपेशा लोग अनैतिक कार्यों व अनर्गल लेन-देन व मेल-जोल से बचें।

धनु - यह सप्ताह दोहरी व्यस्तताओं वाला है। एक तरफ कुछ पारिवारिक उलझनें आपको आहत करेंगी, वही दूसरी तरफ व्यावसायिक प्रबंधन में असंतुलन सा देखने को मिलेगा। कोई जमीन-जायदाद का काम चिंता का कारण बन सकता है। राशि स्वामी अभी कई ग्रहों के युति-दृष्टि प्रभाव में है। आपको व्यक्तिगत हित-अहित से ऊपर उठकर कार्यों को सम्हालना होगा। राशि से दूसरे शनि व छठे मंगल आर्थिक असंतुलन उत्पन्न कर सकते हैं, आपको सभी संभावित मार्गों व साधनों को प्रयोग में लेकर परिस्थिति को सम्हालना होगा। किसी निकटतम वरीष्ठ कर्मचारी को लेकर थोड़ी चिंता व असुविधा हो तो वैकल्पिक मार्ग अवश्य तैयार रखें। संतान का व्यवहार और आचरण से व्यथित होने की अपेक्षा उन्हें धैर्य पूर्वक समझाना उचित होगा। किसी भी तरह के समझौते या निर्णय में असत्य को प्रयोग में नहीं लेना है। स्वयं के कार्य-कौशल और साहस का पुनः प्रदर्शन करने का समय है।  महिलाओं को दूसरों की बातों में आकर प्रतिक्रिया से बचना होगा। नौकरीपेशा लोग अधिकारी वर्ग से तालमेल रखें।

मकर - यह सप्ताह आलस्य व अरुचि से दूर रहकर कार्यों के प्रति एकाग्रता बनाने का है। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों को स्वयं के मार्ग में बाधक ना बनने दें। अपनी सर्वाधिक योग्यता बढ़ाने की कोशिश करें। अपने कार्यखेत्र में भी योग्य लोगों का चयन व साधनों की सुरक्षा पर ध्यान देवें। जमीन-जायदाद का क्रय-विक्रय में जल्दबाजी ना करें। किसी मित्र की मदद या सहायता करनी पड़ सकती है। वरिष्ठजनों की सलाह व निर्देश की उपेक्षा न करें। अपितु उन पर गंभीरता से अमल करें। मानसिक नकारात्मकता को रिश्तों पर प्रभावित ना होने दें। सरकारी नियमों की अवहेलना ना होने दें, बहुत सावधानी रखने के बावजूद कहीं कोई जुर्माना भरना पड़ सकता है। नौकरी की तलाश है तो जल्दबाजी ना करें, अपितु आगे किसी अच्छे प्रस्ताव की प्रतीक्षा करना उचित होगा। तकनीकी परक नवीनीकरण की आवश्यकता है तो उस पर गंभीरता से विचार करना होगा। नौकरीपेशा हैं तो बिना पढ़े और सोचे-समझे कहीं हस्ताक्षर या सहमति न दें।

कुंभ - यह सप्ताह भावुकता से दूर रहकर बुद्धि-विवेक और नीति के साथ अपना कार्य साधन करना होगा। आर्थिक लाभ में वृद्धि की जा सकती है। अभी कुछ प्रस्ताव नीति प्रयोग के साथ या कूटनीति से आपको प्राप्त करने ही होंगे। निःसंदेह इन दिनों मेहनत दुगुनी होगी, तात्कालिक लाभ सीमित होगा परंतु अभी के परिश्रम का फायदा भविष्य में अवश्य मिलेगा। सप्ताह अंत में किसी कलह या विवाद की संभावना है, आप हानि-लाभ से दूर शांति प्राप्त करने की कोशिश करें। रिश्तों में स्वार्थपरतसी से दिखाई देगी और आपको लगेगा जैसे लोग आपका शोषण कर रहे हैं। किसी मित्र के बहकावे में आकर कोई रिश्ता ना बिगाड़े। कर्मचारियों को एकजुट रखने हेतु जो भी संभव प्रयोग चाहे आर्थिक या व्यावहारिक हो अवश्य प्रयोग में लेवें। बनते या चलते हुए काम में व्यर्थ के अवरोधों का समाधान ही करें, रूके नहीं। राशि से चौथे मंगल व बारहवें शनि यांत्रिक नुकसान व वाहनादि पर खर्चा करा सकते हैं। जीवनसाथी को आपके तात्कालिक व्यवहार से असंतोष हो सकता है।

मीन - इस सप्ताह तालमेल बनाकर परिस्थिति व लोगों के साथ सामंजस्य बनाना होगा। काम जितना आसान दिखेगा, उतना आसान नहीं होगा, इसलिए अपने प्रयास व तैयारी उच्च दर्जे की रखें। अभी थकान व परिश्रम से धबराये नहीं और अधिक मेहनत करके कार्यों को साधने की कोशिश करें। साझेदारी या साथ मिलकर परस्पर सहयोग से कार्य करने का अवसर व्यर्थ ना जाने दें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता रखें और यथोचित जाँच व चिकित्सा अवश्य करावें। प्राप्त धन का उपयोग भावावेश में न करके, समझदारी से करें। दूसरों की प्रसन्नता या संतुष्टि से अधिक अपनी निजी व्यवस्था को सम्हालना आवश्यक है। मित्रों के साथ कोई मनोंजरक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। उनका लाभ लेने की योजना तैयार अवश्य करें। आपको भी कोई उदर-विकार परेशान कर सकता है। अनावश्यक कोई प्रोपर्टी विवाद हो सकता है। नौकरीपेशा हैं तो वरीष्ठजनों की सोच का सम्मान करें।