यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह कुछ पुरानी बातों और घटनाक्रमों पर विचार मंथन कर उनके समाधान हेतु प्रयास कराने वाला है। पारिवारिक माहौल में थोड़े से तर्क-वितर्क अधिक रहेंगे। संतान के विषय में धैर्य पूर्वक कोई निर्णय तात्कालिक परिवेश और युगधर्म अनुसार लेते पडेंगे। कार्य-व्यवसाय में परिश्रम बढ़ेगा। दौड़-भाग भी अधिक रहेगी परंतु अभी सफलता व लाभ के प्रति थोड़ा असंतोष सा रहेगा। आपको उचित यही होगा कि किसी भी व्यक्ति या कार्य के प्रति पूर्णधारणा या नकारात्मकता मन में न रखें, अपितु समुपस्थिति परिस्थिति अनुरूप निर्णय लेवें। बुध व शुक्र अभी अनुकूल हैं और सप्ताह मध्य में सूर्य भी अनुकूल हो जाएंगे। प्रतिस्पर्द्धा से घबराएं नहीं। साझेदारी के व्यापार में बुद्धि-विवेक का प्रयोग करना होगा। जब तक पूरी जांच पड़ताल स्वयं न करें, तब तक किसी भी योजना या प्रयास में सहमति प्रकट न करें। अपने वरीष्ठजनों से पूरा तालमेल और वैचारिक साम्य बनाए रखें। ऋण प्रबंध में थोड़ी बाधा सी रहेगी। नौकरीपेशा हैं तो श्रम साध्य निर्देश मिल सकते हैं।

वृषभ- यह सप्ताह थोड़ा कठिन और श्रम-साध्य है। बहुत कुछ स्वयं को ही करना पड़ेगा। इन दिनों परस्पर सहयोग में कमी सी रहेगी। लोगों की अपनी मजबूरी रहेगी। इन दिनों किसी पर चिढ़न या नाराज होने की अपेक्षा अपने लिए अन्य विकल्प खोजेंगे तो ठीक रहेगा। अतिरिक्त खर्च रूक नहीं सकता, यदि रोकेंगे तो कार्य सिद्धि में बाधा आ सकती है। राशि में वक्री मंगल हैं और राशि स्वामी भी अष्टम में हैं। बहुत कुछ धैर्य पूर्वक सुनना होगा। कार्य से दूर होना या छोड़ना सही विकल्प नहीं होगा, इससे समस्या बढ़ेगी। व्यक्तिगत रिश्ते इन दिनों कड़वे से लगेंगे। दैनिक लाभ सीमित रहेगा परंतु आपकी अपेक्षाएं अधिक रहेंगी। नए कार्यावसरों के करने में पुराने क्रियाशील कार्यक्रमों की बलि न चढ़ने दें। मित्रों से सावधाने रहें। बुजुर्गों की सलाह पर गम्भीरता से विचार करें। जीवनसाथी से कोई खिलवाड़ रहेगा। साझेदारी में नीतियों का परीक्षण आवश्यक है। नौकरीपेशा हैं तो जल्दबाजी से दूर रहें।

मिथुन- इस सप्ताह घटनाक्रम थोड़ा अनुकूल होने लगेगा। अपने हित में कोई महत्वपूर्ण कार्य-योजना पर गति बढ़ सकती है। व्यर्थ की बातों या विवादों में अपना समय नष्ट न होने दें। अपने कार्य व्यवसाय की वृद्धि और लाभ हेतु लक्ष्य केन्दि्रत होना होगा। अपने सम्पर्क सूत्रों में नवीनता लानी होगी। राशि से छठे-आठवें और बारहवें पाप ग्रह चल रहे हैं। कार्यों में बाधा और अवरोध रहेंगे परंतु साहस पूर्वक प्रयास बनाए रखेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। व्यर्थ की बातों या पारिवारिक उलझनों से स्वयं को दूर ही रखें। व्यावसायिक रूप से मेहनत बढ़ानी होगी। कोई छोटी यात्रा सम्भावित है। धन लाभ की वृद्धि हेतु मजबूत योजना भी बनानी होगी और उचित समय पर क्रियान्वयन भी करना आवश्यक होगा। कुछ नया सीखने और योग्यता बढ़ाने की कोशिश सफल रहेगी। व्यक्तिगत भावनाओं और इच्छाओं को व्यापार-व्यवसाय पर हावी न होने दें। वर्तमान समय की महत्ता को समझें, इसे व्यर्थ न जाने दें, बल्कि भावी सम्भावनाओं पर स्वयं को समर्पित करें। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-प्रदर्शन बढ़ाकर लाभ अर्पित करें।

कर्क- यह सप्ताह श्रम-साध्य है। कार्य सम्पादन हेतु विविध मार्गों व साधनों को प्रयोग में लेना होगा। अभी किसी की भी सलाह या मार्ग-दर्शन मानने से पूर्व अपने हित और लाभ का आकलन अवश्य करें। अक्षमता या असामर्थ्य का भय स्वयं पर प्रभावी न होने दें। स्वास्थ्य की चिंता न करके, समाधान की तरफ बढ़े। दैनिक जीवन में और खान-पान में नियंत्रण व परहेज आवश्यक है। कार्यक्षेत्र में अभी आपके सच्चे हितैषी लोगों का अभाव रहेगा। सभी आपके माध्यम से अपना हित साधेंगे और आपको मोहित करने का प्रयास करेंगे। साथी वर्ग भी आपकी मजबूरी का फायदा लेकर आपसे आगे निकलने का प्रयास करेंगे। इन दिनों परोपकार या उदारता भारी पड़ सकती है। कर्ज के लेन-देन में विवेक और व्यवस्थित नीति प्रयोग में लेनी होगी। नई नौकरी की तलाश है तो संतोषजनक अवसर हेतु थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। लाभ की सुनिश्चितता हेतु कहीं तिकड़म और चतुराई प्रयोग में लेने में संकोच न करें। अपनी योजना गुप्त रखें। अपना महत्वपूर्ण कार्य किसी अन्य पर न छोड़े। नौकरीपेशा हैं तो आस-पास षड़यंत्र से सावधान रहें।

सिंह- यह सप्ताह उतार-चढ़ाव वाला है। सामान्य प्रयास और पर्यत्न से अभी काम नहीं चलेगा। लोग आपसे अनावश्यक उलझकर आपकी भी गति को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। इन दिनों स्वार्थ परख और चातुर्य प्रयोग में संकोच न करें। कोई जमीन-जायदाद का मामला चिंतादायक हो सकता है। आप जल्दबाजी न करें। राशि स्वामी सूर्य चौथे हैं और भयप्रदायक हैं। कानूनी दायरे में बने रहें। बहुत बचेंगे तो भी किसी यातायात नियम की अनदेखी भी जुर्मानाप्रद हो सकती है। खर्चा कुछ अधिक होगा परंतु आमदनी भी बढ़ेगी। व्यावसाय में किसी नूतन प्रयोग को वरीयता देनी होगी। बढ़े कार्यावसरों को साधने हेतु सहयोग लेन-देन की नीति स्वयं ही निर्धारित करें। सहयोगी-साथी या कर्मचारियों की मानसिकता पर गम्भीरता से सोचें और समूह को भंग न होने दें। इन दिनों थोड़े से उदर विकार बढ़ेंगे और एक-दो दिन उपवास सा रखना पड़ेगा। संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना मिलेगी और उनके कार्य-प्रदर्शन से संतुष्टि सी रहेगी। उनका कोई नवाचार आशंका उत्पन्न भी कर सकता है। गोपनीय रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी, घरेलु विवाद भी सहन करेंगे। नौकरीपेशा हैं तो सम्पत्ति कार्यों का परीक्षण पुनः अवश्य करें।

कन्या- यह सप्ताह बुद्धि-विवेक पूर्वक वाणी-कौशल प्रयोग में लेना होगा। अपने हित में निकटतम लोगों से भी चतुराई का व्यवहार करना होगा अपनी कार्य-प्रणाली में नवीनता लानी होगी। कुछ नए संसाधनों व विषयों पर सकारात्मक सोचना होगा। व्यापार में निवेश बढ़ाना होगा। अपने खर्चे सीमित करने होंगे। साझेदारी के नए प्रस्तावों पर विशेषज्ञों की राय लेनी होगी। व्यापारिक यात्रा बढेगी। दैनिक लाभ बढ़ेगा और इसके सदुपयोग के विषय में विवेक पूर्वक सोचना होगा। राशि से तीसरे सूर्य पर मंगल का दृष्टि प्रभाव किसी विषय पर मित्रों के मध्य कोई विवाद उत्पन्न कर सकता है। पिता आदि किसी वरीष्ठजन से कोई मतभेद या रोक-टोक हो सकती है। अनपेक्षित रूप से कोई हिसाब मांगा जा सकता है। इन दिनों आस-पास या परिचितों के मामलों से दूर रहकर अपनी उन्नति के प्रति समर्पित रहे। व्यापार में पुनर्मूल्यांकन कर लाभ में पीछे न रहे। कार्य सिद्धि में तात्कालिक जो भी सम्भव हो नीति अपनावें, लेकिन असत्य प्रयोग न करें। नौकरीपेशा हैं तो यश-प्रतिष्ठा और लाभ बढ़ेगा, चुनौती भी रहेगी।

तुला- यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय की विसंगति को शक्तिशाली योजना के साथ साधना होगा। आत्मबल की वृद्धि हेतु ध्यान और ईश्वर सुमिरन परमावश्यक है। कायों में मंदगति रहेगी परंतु पुनः-पुनः प्रयास करेंगे तो बात पार जाएगी। राशि स्वामी शुक्र पर मंगल की और राशि पर शनि की पूर्ण दृष्टि है और राशि में भी पाप ग्रह हैं, अत्यंत कठिन दौर चल रहा है। बाधाएं और शत्रु जनित कुछ सरकारी समस्याएं आहत करेंगी परंतु शुक्र की युति बुध के साथ है और सूर्य भी गुरु व मंगल से प्रभावित हैं। आर्थिक विसंगति को सम्हालने का कोई न कोई प्रबंध कठिन है परंतु हो जाएगा। कानूनी निर्णय को स्थगित करने का कोई न कोई रास्ता निकल ही जाएगा। सप्ताह मध्य अति महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण मंत्रणाओं का सफल प्रदर्शन होगा। नौकरी या कार्य परिवर्तन के भावों को हवा न दें। स्वास्थ्य लाभ हेतु मंत्र व औषधि प्रयोग में लेवें। नौकरीपेशा हैं तो कुछ उलाहना सुनना पड़ सकता है।

वृश्चिक - यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय की उन्नति व वृद्धि हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन आवश्यक हो जाएगा। साझेदारी प्रस्तावों को सहजता में न लें और न ही किसी प्रस्ताव को ठुकरावें। आर्थिक निवेश हेतु कौशल प्रयोग में लेना होगा। कुछ नए विषयों को जोड़ने का लाभ मिलेगा। कोई आजीविका में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो उत्तम समय चल रहा है। घरेलु परिस्थिति व परिजनों को संतुष्ट रख पाना कठिन होगा परंतु अभी अपनी इच्छा उन पर थोपने की गलती न करें। प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रदर्शन के परिणाम अच्छे रहेंगे, बस निजी लोगों की बातों को नजरंदाज करें। कोई नया कार्यावसर प्राप्त हो सकता है। किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व का लाभ लेने हेतु चातुर्य प्रयोग में लेना होगा। राशि स्वामी वक्री हैं, इसलिए अपनी क्रोधावेश से अपना ही नुकसान न हो, इसका ध्यान रखें। सप्ताहांत कोई नुकसान या आक्षेप आने की सम्भावना है। संतान की मनमर्जी थोड़ा आहत कर सकती है। प्रतिष्ठा और लाभ प्राप्ति में कोई निकटतम ही बाधक बन सकता है। योजना गुप्त रखें। नौकरीपेशा हैं तो प्रबंधन योग्यता का परिचय देना होगा।

धनु- यह सप्ताह जागरूकता बनाए रखने का है। आलस्य और प्रमाद के साथ व्यक्तिगत राग-द्वेषों को अपने दैनिक जीवन और कार्य पर हावी न होने दें। व्यापार में आर्थिक असंतुलन सा रहेगा, जिसे उचित प्रबंधन से साधना होगा। बाहरी व्यापार में भुगतान की शर्तों का उल्लंघन न होने दें। विद्यार्थियों के लिए समय जटिल है। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और व्यर्थ संगति से दूर होने का प्रयास करें। सलाहकार वर्ग को अपना शोषण होने या छले जाने से बचना होगा। महिलाओं के लिए समय अच्छा है। अपनी पसंद और वस्त्राभूषणों पर खर्चा होगा, उपहार प्राप्त होगा। सरकारी नियमों की अवहेलना जुर्मानादायक सिद्ध होगी। उद्योग धंधों वालों को अपनी विक्रय नीति को और अधिक पुष्ट व व्यवस्थित करना होगा। व्यवसायी लोगों या कर्मचारियों को अपनी श्रेष्ठता व कौशल का प्रदर्शन कर उच्च स्तरीय लोगों को आकर्षित करना होगा और लाभ वृद्धि के लिए तिकड़म प्रयोग में लेनी होगी। नौकरीपेशा वर्ग को मेहनत कर समस्या का हल खोजना होगा।

मकर- यह सप्ताह आपके विवेक का परीक्षण कराने वाला है। भावनाओं का आवेग आपके दैनिक जीवन और कार्य को प्रभावित कर सकता है, सावधानी रखें। आत्मग्लानि या स्वयं को कमजोर या हीन भावना को स्वयं पर हावी न होने दें। इन दिनों विशेषज्ञों या गुरु तुल्य लोगों का मार्ग दर्शन अत्यंत आवश्यक है। अपने अधीनस्थों को क्रोध या जिद्द की अपेक्षा मूल योजना को गुप्त रखकर, उनका हित प्रकट कर साधने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को व्यक्तिगत कारणों व विवादों से स्वयं को दूर रखना होगा। महिलाएं किसी भी बात को स्वाभिमान से जोड़ने की गलती न करके, विवेक से अपना कार्य सिद्ध करने की सोचें। किसी अभिलाषा में परिवर्तन भारी पड़ेगा। दैनिक व्यापार में भावों की ऊंच-नीच थोड़ा हानिप्रद हो सकती है, क्रय-विक्रय में जल्दबाजी न करें। यदि इस समय सस्ते पदार्थों व शेयरों का संग्रह करेंगे तो आगे लाभ होगा परंतु अभी थोड़ा संयमित व्यक्तिगत रूप से होना होगा। गृहस्थ जीवन में रूठने-मनाने का दौर सा रहेगा। नौकरीपेशा हैं तो अधूरे कार्य न छोडे, लोगों की सहायता लेवें।

कुंभ- इस सप्ताह परिश्रम की अधिकता रहेगी और प्रतिस्पर्द्धा भी निकटम लोगों से होने के कारण भारी पड़ेगी। आर्थिक संतुलन बनाए रखने हेतु तात्कालिक कोई प्रबंध करना पड़ेगा। व्यापार विस्तार हेतु बाहरी सम्पर्कों को प्रयोग में लेना होगा। कुछ नयी दिशा में सोचना होगा। इस समय किसी भी प्रियजन तक को भी उधार न दें, वह कलह का कारण बन सकता है। समय का फायदा लेने में संकोच न करें, अधिक लाभ का अवसर खोजे नहीं। जमीन-जायदाद में क्रय-विक्रय में अत्यंत सावधानी रखें। कागजों का परीक्षण सतर्कता से करें। राशि से केन्द्र में सूर्य व मंगल का परस्पर दृष्टि प्रभाव दैनिक जीवन को अत्यधिक व्यस्त व क्रियाशील बना रहा है, जिसमें गलती व व्यवहार का हल्कापन सम्भावित है, आप धैर्य रखें। महिलाएं निजी कारणों व निजी कार्यों में विघ्न से निकटमत लोगों से नाराज हो सकते हैं। गोपनीय रिश्ते व कार्य संकटप्रद हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है, वे कुछ नया सोचेंगे। नौकरीपेशा लोग अधिकारी के दबाव अनुभव करेंगे।

मीन- यह सप्ताह सुधारात्मक है और नए प्रयास व कार्यों को आरम्भ करने के लिए अनुकूल है। असहयोग अब नहीं रहेगा। लोग आपकी क्षमता व गुणों के प्रति आकर्षित होने लगेंगे, आपको लाभ लेने में कंजूसी नहीं करनी है। अपने महत्व को सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। दैनिक नियमित व्यापार के साथ अतिरिक्त मार्गों में भी आय सम्भावित है। मित्रों से कोई तर्क-वितर्क सम्भावित है। केवल आपका अपना आलस्य और लापरवाही ही आपके लिए घातक हो सकती है। महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा और उनकी भावनाओं को वरीयता मिलेगी। व्यवसायी लोग किसी भी सूरत में असत्य के आधार पर कोई अनुबंध न करें, यह आगे भारी पड़ सकता है। नए लोगों को जोड़ने, कोई नयी मशीनरी भी ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र के सौन्दर्य व सुव्यवस्था पर खर्च की योजना बनाएंगे। विद्यार्थी वर्ग को निजी जीवन में संयमित होकर पढ़ाई के प्रति समर्पित होना होगा। विक्रय क्षेत्र में अतिरिक्त विषय जोड़ेंगे। नौकरीपेशा वर्ग को जादुई कौशल प्रयोग में लेना होगा।