यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह व्यावसायिक व पारिवारिक कार्यों में मितव्यता से काम लेने का है। यदि सावधानी नहीं रखी तो भारी धन-हानि हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्यों के लिए समय बचाकर रखें, व्यर्थ में समय न गवाएं। किसी के साथ यात्रा में सहयोगी बनने या कार्य में केवल साक्षी बनने से परहेज करें, इसमें आपका कुछ भी हित नहीं होगा। राशि से ग्यारहवें तीन ग्रह सूर्य, बुध और शुक्र चल रहे हैं, लेकिन शुक्र स्वनवांश में हैं परंतु वे भी अस्त हैं, इसलिए लाभ तो होगा परंतु सीमित मात्रा में होगा। राशि के स्वामी मंगल राहु-मुख की ओर बढ़ रहे हैं। इस सप्ताह आप कोई जोखिम लेने की या किसी घरेलू मामले में तीखी प्रतिक्रिया की सोच रहे हैं तो स्वयं पर नियंत्रण रखें, जो दिख रहा है, वह पूरा सच नहीं, इसलिए सुलझने की अपेक्षा आप और उलझ सकते हैं। अनियंत्रित वाणी किसी विवाद या धन-हानि का कारण हो सकती है। नौकरी करते हैं तो अपना काम अधिकाधिक स्वयं करें, आलस्य या प्रमाद में किसी पर कार्य-भार सौंपने का अशुभ परिणाम आ सकता है।

वृषभ - यह सप्ताह कुछ विशेष है और अपनी योग्यता प्रदर्शन व यश प्राप्ति का उचित अवसर लेकर आ रहा है। मानसिक योजनाओं को एकत्रित करने की अपेक्षा क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान देने की कोशिश करें। कोई कितना सहयोग करेगा या आपके अहसान का भुगतान करेगा, इन सबसे ध्यान हटाकर अपने दम पर निर्णय लेकर काम करेंगे तो सफल रहेंगे। बड़े-बुजुर्गों की सलाह भाग्यवर्द्धक रहेगी, आपको भले ही अधिक मेहनत करनी पड़े परंतु आपको इसी में फायदा होगा। छोटे-मोटे लाभ के कई अवसर आएंगे, आपको सभी पर ध्यान देना चाहिए। किसी कार्य में भले ही प्रत्यक्षतः लाभ थोड़ा हो परंतु ख्याति अवश्य मिल सकती है। अपनी प्रतिष्ठा व मान-सम्मान हेतु कोई बड़ा आर्थिक खर्चा करेंगे। यह सप्ताह स्वयं की प्रसिद्धि व मार्केटिंग पर जोर लगाने का है। राशि से भाग्य स्थान में गुरु व शनि दोनों ही मित्र नवांश में चल रहे हैं। इस समय अपने सम्पर्कों में नवीनता लाकर उनका फायदा उठाने का समय है। कार्य-व्यवसाय संबंधी यात्राओं के सुखद परिणाम आ सकते हैं। स्वास्थ्य में कुछ ऊंच-नीच रह सकती है परंतु आप उसका निदान कर लेंगे। पारिवारिक किसी मामले को लेकर भारी तर्क-वितर्क हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वभाव की कठोरता सहनी ही पड़ेगी, प्रतिकार किया तो भारी क्लेश हो सकता है। नौकरी कर रहे हैं तो यह अतिरिक्त योग्यता अर्जित करने का समय है।

मिथुन - यह समय जीवन में चल रही कठिनाइयों से सामना करने का और उनके समाधान की ओर बढ़ने का है। राशि स्वामी बुध अभी शुभ नहीं हैं, इसलिए अंतर्मन की ग्लानि व कमजोरी को अब ज्यादा न बढ़ाएं। अपनी दिनचर्या व कार्यप्रणाली में परिवर्तन आपको करना ही होगा। कोई महत्वपूर्ण कार्य करना चाह रहे हैं तो निर्भीकता के साथ उस पर चर्चा करनी ही होगी। इस समय आपकी कल्पना शक्ति अद्भुत है, उसे कोई स्वरूप देने या क्रियान्वयन करने या मूर्त रूप देने का उचित समय चल रहा है। यदि अब भी प्रमाद या लापरवाही करेंगे तो अवसर हाथ से निकल सकता है। इस सप्ताह अचानक से कोई आय भी हो सकती है। यद्यपि यह अपेक्षाकृत कम होगी। निजी रिश्तेदारियों के संबंध में किसी भी तरह के सकारात्मक या नकारात्मक विचार प्रकट न करें। अनावश्यक कोई अपयश मिल सकता है। आपको बाहरी या भीतरी व्यक्तिगत कारणों से ऊपर उठकर अपने कार्य-व्यवसाय पर अधिक ध्यान देना हितकारी होगा। यदि नौकरी करते हैं तो आपके कार्यों की प्रशंसा होगी, यश मिलेगा व धन लाभ भी होगा।

कर्क- इस सप्ताह भय से व अन्य भ्रांतियों से मुक्त होकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। यदि कोई संशय चल रहा है तो संबंधित व्यक्तियों से मिलकर, उनका निराकरण कर सकते हैं। सुनी-सुनाई बातों या माहौल को देखकर, अपनी कार्य-योजना में परिवर्तन न करें। इस समय प्रतिस्पर्धा उच्चकोटि की होगी। प्रतिद्वंदी लोग कोई भी प्रयोग आपको बाधा पहुंचाने के लिए कर सकते हैं। सरकारी काम-काज में सतर्कता रखें या सरकारी लोगों से काम हो तो साम-दाम-भेद की नीति प्रयोग में ले सकते है। संतान के लिए किसी समर्थ व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है। आपकी व्यस्तता भी बढ़ेगी। कार्य-व्यवसाय के लिए अवसर प्राप्त होंगे, आय भी बढ़ेगी। यदि कहीं निवेश कर रखा है तो वहां लाभ की मात्रा बढ़ेगी। पुनः किसी निवेश की अपेक्षा कुछ प्रतीक्षा करना ज्यादा उचित होगा। कार्यों में कानूनी पक्ष का ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही आर्थिक दण्ड का कारण बन सकती है। पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा। किसी शत्रु विवाद का समाधान हो सकता है। यदि नौकरी कर रहे हैं तो आपकी बारी आने वाली है। अपनी तैयारी पूर्ण रखें, कोई पूछताछ हो सकती है या आपकी राय मांगी जा सकती है।

सिंह- यह सप्ताह बेहद खास है। एक तरफ स्वास्थ्य संबंधी कारण से थोड़ी चिंता उत्पन्न होगी तो दूसरी तरफ कार्य-व्यवसाय में समय की कमी महसूस होगी। आपको इन दिनों बाहरी सहयोग लेने में या साथियों का सहयोग लेने में हिचकिचाहट नहीं करनी चाहिए। अपनी मजबूरी को प्रकट करना ही होगा और कुछ निजी मामलों में माफी मांगकर व्यवसायी कार्यों में तेजी लानी होगी। आपके स्वभाव का संकोच या भीरूपन आपके लिए हानिकारक हो सकता है। अपने आत्मबल की वृद्धि हेतु इस माह आपको सूर्य आराधना करनी ही चाहिए। जितना ईश्वर सुमिरन करेंगे, उतना मन शांत रहेगा और गलती नहीं होगी। इस समय वरीष्ठ लोगों या घर के बुजुर्गों से सलाह लेंगे तो काम नहीं बिगड़ेंगे। उनकी सलाह से काम भी होंगे तो लाभ भी होगा। अपने स्वास्थ्य की कोई जांच करवा सकते हैं। यदि गलती ठीक नहीं की, कागजी तैयारी नहीं रखी तो कोई सरकारी पूछताछ हो सकती है। राशि के स्वामी सूर्य अब राशि से आठवें आ रहे हैं, यह कुछ पीड़ादायक हो सकते हैं। घरेलू रिश्तों में किसी बात से मन दुःखी होगा तो अपनी लापरवाही से किसी अवसर के चले जाने का गम भी होगा। यदि नौकरी कर रहे हैं तो किसी षड़यंत्र का पता लगाकार, सुरक्षित होने का प्रयास करेंगे।

कन्या - यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय की दृष्टि से अनुकूल है परंतु स्वास्थ्य की दृष्टि से व पारिवारिक माहौल की दृष्टि से कुछ कमजोर है। जीवनसाथी से तीखा वाद-विवाद हो सकता है जो थोड़ा लम्बा चल सकता है। कर्ज के मामलों में कोई मध्यम मार्ग निकालने का प्रयास सफल हो सकता है। बहुत सावधानी के बाद भी कोई शत्रु संबंधी बाधा आ सकती है। कोई छोटा-मोटा विवाद भी हो सकता है। कार्य-व्यवसाय के साथ कोई नया ऋण-प्रबंध करने की सोचेंगे, सम्भवतः नया ऋण लेंगे। व्यवसाय वृद्धि के लिए किसी नए व्यक्ति या शहर से सम्पर्क बढ़ाएंगे और अतिरिक्त साधन या सहयोगी तलाशेंगे। जीवनसाथी की जिद्द होगी कि आप उनके साथ यात्रा करें या साथ रहें परंतु अभी आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। किसी बाहरी व्यक्ति के कारण पारिवारिक वातावरण प्रभावित हो सकता है। संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेंगे। पिता के स्वास्थ्य में कोई बाधा आ सकती है। यदि नौकरी करते हैं तो नाराज चल रहे लोगों को मनाकर अपना काम निकालने में चतुराई दिखानी होगी।

तुला - यह सप्ताह अत्यधिक श्रमसाध्य है। बेहद सतर्कता व सावधानी बरतनी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से चिकित्सकीय सलाह का अनुसरण अनिवार्य है। यदि किसी मशीनरी का कार्य करते हैं या वाहन चलाते हैं तो मोबाइल का प्रयोग न करें, कष्टदायक सिद्ध हो सकता है। आपकी शिकायत हो सकती है, कोई आर्थिक दण्ड मिल सकता है। सरकारी समस्या को अब अधिक टाल पाना सम्भव नहीं, सो कैसे भी करके इस समस्या से मुक्ति का प्रयास करें। आजीविका क्षेत्रों में नए अवसरों की तलाश करनी होगी। यात्रा भी करनी होगी। पुराने सम्पर्कों का लाभ मिल सकता है। राशि स्वामी अभी अस्त हैं परंतु शुक्र मित्र नवांश में बुध के साथ हैं, चाहे किसी ने शत्रुवत व्यवहार किया हो तो भी अभी आपको सद्भाव का दिखावा करके या दीनता प्रकट कर अपना कार्य साधना होगा। ऋण प्रबंध में आ रही कठिनाई कम होगी और नया प्रबंध करेंगे, तभी कोई काम बन पाएगा। किसी सम्पत्ति का क्रय-विक्रय कर सकते हैं। संतान के लिए कुछ विशेष सोचेंगे। उनकी उन्नति व सुविधा का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी को कोई कष्ट सम्भावित है, लेकिन आप उनकी मदद पूरी तरह से नहीं कर पाएंगे। आपकी बातों में प्रयुक्त शब्दों के कारण कोई नकारात्मक धारणा आपके प्रति लोगों की प्रकट होगी।

वृश्चिक - यह सप्ताह कुछ नए प्रयोग और निर्णय करने हेतु उचित भूमिका लेकर आ रहा है। स्वास्थ्य में सुधार हेतु किसी पद्धति में परिवर्तन करेंगे। घरेलू माहौल में सुधार होगा। परिजन आपकी बात या मन को समझने का प्रयास करेंगे। कार्य-व्यवसाय में सक्रियता बढ़ेगी। खर्चा घटाकर लाभ में वृद्धि की नीति अपनाएंगे। उन लोगों की छटनी करेंगे या उनको अतिरिक्त कार्य-भार सौंपेगे जो केवल आपके खर्चे पर समय पास कर रहे हैं। कार्य-प्रणाली में सुधार करेंगे। कर्मचारियों को नए दिशा-निर्देश देकर, कार्य उत्पादन बढ़ाने की कोशिश करेंगे। संतान को लेकर कोई चिंता हो सकती है। अपने लाभ व प्रतिष्ठा को लेकर गम्भीर रहेंगे और अधिक श्रम करेंगे। मित्रों का सहयोग लेंगे। राशि स्वामी मंगल, राहु से युत होकर राशि को देख रहे हैं। कुछ लोगों का साथ आपके लिए ग्रहण की तरह है, उनसे यदि अब भी दूर नहीं हुए तो बहुत कुछ हानि व कष्ट सम्भावित है। किसी बाहरी मित्र की उपस्थिति आपके दाम्पत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। घर की साज-सज्जा पर खर्चा करेंगे। कार्य-व्यवसाय में नए लोगों को जोड़ेंगे और संसाधनों की वृद्धि करेंगे। कोई नयी मशीन ले सकते हैं या वाहन परिवर्तन पर विचार कर सकते हैं।

धनु - यह सप्ताह विद्वानों या विशेषज्ञों की राय लेकर निर्णय करने का है। समस्याओं का निदान किसी भी तरह हो, इसके बारे में सोचेंगे। सूर्य अब राशि से चौथे चल रहे हैं, सार्वजनिक रूप से कहीं मान-हानि हो सकती है। वरीष्ठ लोगों की डांट-फटकार सहनी पड़ सकती है। आपको कार्य-प्रणाली में सुधार लाना ही होगा, अन्यथा अधिक कष्ट मिल सकते हैं। राशि के स्वामी गुरु अब मित्र नवांश में हैं। कार्य-व्यवसाय की वृद्धि हेतु नऐ-पुराने सहयोगियों से सम्पर्क करने का यह उचित समय है। परिणाम अनुकूल आ सकते हैं। किसी यंत्र के बिगड़ जाने से अतिरिक्त आर्थिक भार आ सकता है। किसी सम्पत्ति का मजबूरी में क्रय-विक्रय करना पड़ सकता है। एक कर्ज को उतारने हेतु कोई नया कर्ज लेंगे। माता के स्वास्थ में कोई बाधा आ सकती है। बचत करके जमा की गई रकम का प्रयोग करना मजबूरी हो सकती है। यदि नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजन आपकी कार्य प्रणाली पर प्रश्न-चिह्न लगाकर आपको तीखे निर्देश दे सकते हैं।

मकर- यह सप्ताह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने का है। लाभ-वृद्धि हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन का उचित समय है। स्वास्थ्य में लाभ होगा, व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगा सकते हैं। भाई-बहनों को कोई पीड़ा हो सकती है। पिता के स्वास्थ्य में कोई बाधा हो सकती है। कार्य-व्यवसाय में वृद्धि होगी, नए लोग जोड़ेंगे। नए अवसर मिलेंगे, पुराना कोई अटका हुआ धन प्राप्त होगा। खान-पान का स्तर ऊंचा रहेगा। घर के बाहर किसी पसंदीदा भोज के लिए जा सकते हैं। अचानक से कोई लाभ होगा। यदि कहीं निवेश कर रखा है तो उसमें लाभ होगा। साझेदारों के कार्य में वृद्धि होगी। नए सहयोगी बनाएंगे। व्यवसाय में वृद्धि हेतु कुछ नए विषय जोडें¸गे या नयी ऐजेन्सी लेने पर सोचेंगे। कोई नया उत्पाद पसंद आएगा और उसमें अपना हित साधेंगे। संतान को किसी बाधा या परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कर्ज के भुगतान में आसानी होगी। पारिवारिक कोई मतभेद हो सकते हैं। किसी सम्पत्ति के क्रय-विक्रय का काम अब पूरा हो सकता है। यदि नौकरी करते हैं तो कार्यस्थल पर अनुकूलता रहेगी, यश वृद्धि होगी।

कुंभ - यह सप्ताह घरेलू कार्यों में अधिक व्यस्तता रहेगी। घर-परिवार में किसी आयोजन या रिश्तेदारी में आने-जाने में समय व्यतीत होगा। कुछ पुराने रिश्तेदारों और मित्रों से मिलना-जुलना होगा। कोई धार्मिक कार्य में खर्चा करेंगे। किसी प्रियजन को आर्थिक सहयोग देना पड़ सकता है। आपकी आय बढ़ेगी, नए कार्यावसर प्राप्त होंगे। भूमि-भवन के व्यापार में वृद्धि होगी। किसी सम्पत्ति में फेर-बदल करेंगे। किसी रिश्तेदार के कुप्रयास से आपके घर में कलह हो सकती है, जो 2-3 दिन रह सकती है। आपकी वाणी का कुप्रभाव आप पर आ सकता है। यह व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि का समय है। आपको काम-धंधे पर अधिक ध्यान देना चाहिए। घरेलू कारण से सम्भावित छोटी हानि के कारण व्यवसाय में नुकसान हो सकता है। अपनी योग्यता व कार्य-कुशलता बढ़ानी होगी। यदि चाहेंगे तो जिससे आवश्यकता होगी, वहां से सहयोग मिलेगा। कोई धार्मिक कार्य में खर्चा करेंगे।  अपनी कमजोरी के कारण कोई सरकारी भय बना रहेगा, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे तो सफलता मिल सकती है। यदि नौकरी करते हैं तो अपनी बेबाक राय देनी होगी, तदनुरूप मेहनत भी करनी होगी।

मीन - यह सप्ताह आर्थिक तंत्र को व्यवस्थित करते हुए व्यावसायिक कार्य में गम्भीरता से निर्णय करने का है। बड़े-बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा। पिता की तरफ से मदद मिलेगी। कोई स्थान परिवर्तन हो सकता है। कार्य-व्यवसाय की वृद्धि हेतु नई जगह तलाशनी होगी। दैनिक रोजी कमाने वालों की आय वृद्धि होगी, वे कुछ नया प्रयोग करेंगे। अपने सौन्दर्य व घरेलू सौन्दर्य पर खर्चा करेंगे। कोई आक्षेप आ सकता है परंतु उसका निराकरण आप कर लेंगे। भाई-बहनों को कोई पीड़ा हो सकती है। जीवनसाथी के रिश्तों में सुधार होगा परंतु आपको अपने अहं भाव को नियंत्रित रखना होगा। दैनिक आय के साथ अतिरिक्त आय भी होगी। संतान की तरफ से अनुकूल समाचार मिलेंगे। नए साझे या संधि का निर्णय लेने में शीघ्रता न करें। पुराने साझेदारी के कार्यों में नीतिगत कोई परिवर्तन करेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो गम्भीरता से कार्य करें। जरा सी चूक बड़ी असफलता का कारण हो सकती है।