यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह पूर्व में चल रहे अवरोधों से बाहर निकालने वाला है और आवश्यक लोगों का सहयोग प्राप्त कराने वाला है। मित्र वर्ग इस सप्ताह आपके लिए हितकारी सिद्ध होंगे। छोटी-छोटी मात्रा में एक से अधिक जगह से लाभ या फायदा होगा। छोटे भाई-बहनों के लिए समय अच्छा है उनकी तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। सप्ताह मध्य में पारिवारिक किसी विषय पर तर्क-वितर्क उत्पन्न होंगे, जिनका आप समाधान निकाल लेंगे। अपनी कार्य प्रणाली में धैर्य और सतर्कता बरतना आवश्यक है। आपकी जल्दबाजी किसी चोट-खरोंच का कारण बन सकती है। आय के सीमित रहने के बावजूद आप साज-श्रंृगार पर और सुख-सुविधाओं पर खर्चा करेंगे। जीवनसाथी को कोई महंगी वस्तु दिला सकते हैं। नए कार्यावसर प्राप्त होंगे और उनके लिए अतिरिक्ति आर्थिक प्रबंध करना पड़ सकता है। इन दिनों कुछ तीखा और चटपटा खाने का मन बना रहेगा। हंसी-मजाक कुछ अधिक करेंगे। नौकरी करते हैं तो तनाव में कमी आएगी और कार्यभार को सहजता से निभा सकेंगे।

वृषभ - यह सप्ताह विविध प्रकार की व्यस्तताओं से परिपूर्ण है। कुछ घरेलू, पारिवारिक, व्यावसायिक और सामाजिक कार्यों  में दखल बनी रहेगी। कुछ कार्य अधूरे रहेंगे तो कुछ सहयोगियों की मदद से पूरे होंगे। इन दिनों अपनी पहचान और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में आप लगे रहेंगे। उन लोगों को तलाशेंगे और उनके नम्बर अपनी डायरी में लिखेंगे, जो आपके व्यवसाय की वृद्धि में सहायक हो सकते हैं। कोई बड़ा अवसर या टेंडर प्राप्त करने के लिए आप पूरा जोर लगाएंगे और गोपनीय प्रक्रिया अपनाने के लिए भी तैयार रहेंगे। भाई-बहनों के लिए खर्चा करेंगे, बाहरी आमदनी बढ़ेगी, नियमित व्यवसाय में कुछ नए विषय जोड़कर लाभ वृद्धि का प्रयास करेंगे। साझेदारी को लेकर कुछ परिवर्तन करेंगे और साझेदारी के व्यवसाय का विस्तार करने  की साचेंगे। आपके साथ मिलकर व्यापार करने का कोई प्रस्ताव दे सकता है। कर्ज के मामले में थोड़ी खींच-तान बनी रहेगी। सप्ताह अंत में यात्राओं से परहेज करें और व्यावसायिक हिसाब आदि करने में शांति से काम लें। किसी लेन-देन को लेकर घर में और व्यापार में तीखी वार्ता हो सकती है। यदि नौकरी करते हैं तो वरिष्ठ लोगों से नजदीकी बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करेंगे।

मिथुन - यह सप्ताह चुनौतियों से परिपूर्ण है। आय में वृद्धि के संकेत प्राप्त होंगे। कार्यप्रणाली में कुछ विशिष्टता लाने की कोशिश करेंगे। अपनी कल्पना शक्ति और क्रियान्वयन को पद्धति आधारित करने की कोशिश करेंगे। अपने साथ नए लोगों को जोड़ेंगे और उनकी श्रेष्ठता के आधार पर प्रयोग में लेंगे। अपनी जीवनचर्या और कार्यप्रणाली में सुधार आवश्यक रूप से करेंगे। घरेलू साज-सज्जा और सौन्दर्य पर खर्चा करेंगे। अपने सुख-सुविधा का विस्तार करेंगे। जीवन पद्धति में जो खामियां चल रही हैं उन्हें दूर कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए कुछ बड़े निर्णय करेंगे। व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से तनाव उत्पन्न करने वाले कारण उपस्थित होते रहेंगे परंतु सूझ-बूझ से काम लेंगे तो सफलता मिलेगी। गम्भीर मामलों में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का उत्तम समय चल रहा है। इन दिनों आपसे संबंधित व्यावसायिक और पारिवारिक कार्यों में आपकी उपस्थिति और क्रियाशीलता दोनों ही परमावश्यक है अन्यथा अपयश मिल सकता है। राशि से बारहवें मंगल बड़े लाभ के लिए अभी घर की पूंजी को प्रयोग में लेने की परिस्थिति उत्पन्न करेंगे। नौकरी करते हैं तो अपने कार्य-कौशल को बढ़ाना होगा और अपनी योग्यता का प्रदर्शन प्रमाद रहित होकर करना होगा।

कर्क- यह सप्ताह बेहद संवेदनशील और उद्वेग से परिपूर्ण है। यदि सोच-विचार करके दूर-दर्शिता के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे तो हितकारी होंगे। आमदनी कुछ मात्रा में बढ़ेगी पर आकस्मिक बड़ा खर्चा कोई चिंता का कारण हो सकता है। संतान के जीवन में चल रही असुविधा या बाधा का निराकरण होगा, अतिरिक्त आर्थिक भार भी आ सकता है। यात्राओं की अधिकता रहेगी परंतु लाभ और सफलता सीमित मात्रा में मिलेगी। राशि से ग्यारहवें मंगल व्यावसायिक लाभ के लिए कोई जोखिम लेने की परिस्थिति उत्पन्न कर सकते हैं अथवा आपको इसके लिए कोई प्रेरित कर सकता है। किसी सम्पत्ति में फेर-बदल के बारे में विचार करेंगे और निर्णय भविष्य के लिए छोड़ देंगे। कोई रुका हुआ धन प्राप्त होगा, व्यावसायिक क्षेत्रों में पुराने घटनाक्रमों को लेकर कोई पूछताछ पुनः हो सकती है। स्वास्थ्य का पाया थोड़ा मध्यम बना रहेगा, कुछ दवाओं का प्रयोग भी कर सकते हैं। निजी और वैवाहिक जीवन में व्याप्त समस्याओं में कमी आएगी और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे। दैनिक आजीविका कमाने वाले लोगों की आय बढ़ेगी। नौकरी करने वालों के जीवन में टोका-टाकी बढ़ेगी, उनकी कमियों का निरीक्षण किया जा सकता है। कुछ सख्त दिशा-निर्देश मानने पड़ेंगे।

सिंह - यह सप्ताह अपने बुद्धि विवेक और सामर्थ्य के आधार पर निर्णय लेने वाला है। अपनी आर्थिक और शारीरिक क्षमता का जरा सा अनुचित आकलन बड़ी परेशानी में डाल सकता है अथवा बड़ी धनहानि या धोखे का कारण हो सकता है। राशि के स्वामी सूर्य राशि से अष्टम में चल रहे हैं। सरकारी आपत्ति या बाधाओं के निवारण हेतु कोई अनुचित या अनैतिक साधन ना अपनाएं, यह अधिक हानिकारक सिद्ध हो सकता है। कार्य-व्यवसाय में तेजी आएगी, कुछ दिनों के लिए अतिरिक्त कर्मचारी या संसाधनों को उपयोग में लेना पड़ सकता है। किसी बड़ी कामना की पूर्ति हेतु धार्मिक आयोजन या किसी तीर्थ या मंदिर की यात्रा कर सकते हैं। कर्ज चुकाने में कुछ असुविधा हो सकती है और अल्पावधि के लिए कोई बाहरी मदद लेने की सोचेंगे। कोई बड़ा काम का अवसर आ सकता है, आपको निर्भय होकर हिम्मत से सकारात्मक सोचना होगा। साझेदारी के कार्य में लाभ बढ़ेगा, किसी से नई संधि हो सकती है। अन्य खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखते हुए व्यावसायिक कार्यों में अधिक धन का प्रयोग करना होगा। मन में लोगों के प्रति विविध धारणााएं उत्पन्न होंगी, विश्वास करना कठिन प्रतीत होगा। ऐसी स्थिति में पुराने अनुभवों के आधार पर निर्णय लेना उचित होगा। नौकरी करने वालों के लिए समय अच्छा है, उनके कार्यों की प्रशंसा होगी और कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

कन्या - यह सप्ताह सम्पर्क बढ़ाने वाला और आमदनी की वृद्धि संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन का है। जो पास में है उसी में काम निकालना उचित होगा, बाहर से धन प्रबंध करके कोई काम करेंगे तो कष्ट होगा। चूंकि इन दिनों किए गए कार्य के भुगतान प्राप्त होने में कुछ समय लग सकता है। छोटी-छोटी आय की संख्या बढ़ेगी। भाग्येश शुक्र अब उच्च राशि में हैं और व्यावसायिक यात्राओं से लाभ मिल सकता है। अन्य दूसरे शहरों में सहयोगी मिल सकते हैं, उनसे लाभ भी बढ़ेगा। माता के स्वास्थ्य में कुछ पीड़ा या कष्ट सम्भावित है, आपको उनका अधिक ध्यान रखना होगा। साझेदारी के किसी कार्य में अतिरिक्त भुगतान का जिम्मा आपके ऊपर आ सकता है। सार्वजनिक रूप से कहीं सम्मान प्राप्त हो सकता है। पिता के साथ कोई मतभेद उत्पन्न होगा या पिता को कोई समस्या आ सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है, जिसका निदान आसानी से हो जाएगा। नौकरी कर रहे हैं तो चतुराई पूर्वक शत्रु विचारधारा वाले लोगों से भी सहयोग लेने का प्रयास करना होगा।

तुला - यह सप्ताह समाधानपरक है। आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं के निराकरण में सरलता आएगी। कुछ विवादित परिस्थितियां उत्पन्न होंगी परंतु अब आप विवेक और हिम्मत के साथ इनको सम्भाल लेंगे और शांति का प्रयास करेंगे। किसी सम्पत्ति के क्रय-विक्रय का काम हो सकता है। नए व्यावसायिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे, कुछ अवसर अन्य शहरों या विदेशों से भी आ सकते हैं। इन दिनों कोई बड़ा व्यावसायिक कर्ज लेने की योजना बना सकते हैं। अपनी कागजी कार्यवाही पूर्ण करके कर्ज प्राप्ति भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकते हैं। भाग्यवश कोई महत्वपूर्ण कार्य अनायास ही सिद्ध होगा। कोई आगे से चलकर आपका पैसा लौटाने आ सकता है। इन दिनों वाणी पर संयम परमावश्यक है। किसी सम्पत्ति को लेकर या पुरानी किसी बात को लेकर पारिवारिक कहासुनी सम्भावित है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई ऊंच-नीच हो सकती है और अब उसका निराकरण पूरी तरह से करने की कोशिश करेंगे। राशि से लाभ के स्वामी सूर्य छठे घर में चल रहे हैं। इन दिनों प्रतिस्पधिर््ायों पर आप भारी पड़ेंगे। पूर्ण सामर्थ्य के साथ प्रतिक्रिया देनी होगी। नौकरी करते हैं तो वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक- यह सप्ताह संघर्ष और परिश्रमपूर्ण है। व्यावसायिक कार्यों में अटकाव और अवरोध आ सकते हैं। आपको कोई मध्यम मार्ग अपनाकर समाधान करना होगा। स्वास्थ्य के प्रति आपकी लापरवाही नुकसानदेह सिद्ध हो सकती है। आवश्यक जांच और औषधि का नियमित प्रयोग करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकते हैं। साझेदारी के कार्यों में कोई पुनर्विचार करने की स्थिति आ सकती है, आपको अतिरिक्त सहयोगियों की तलाश प्रारम्भ कर देनी चाहिए। जीवनसाथी के स्वभाव में थोड़ी तेजी देखने को मिलेगी। उनके लिए आपको अपनी किसी व्यक्तिगत सोच में बदलाव करना पड़ सकता है। पैतृक सम्पत्ति से लाभ हो सकता है। किसी भी तरह का वचन या बाधा भावुक होकर न करें। सेल्स और मार्केटिंग का काम करने वालों को अपनी कार्यप्रणाली में और कार्य पद्धति में बदलाव करने होंगे। नए प्रस्ताव और प्रलोभनों के साथ अपने कार्य को आगे बढ़ाना होगा। घर में मन कम लगेगा और काम-काज के सिलसिले में आवागमन अधिक होगा। नौकरी कर रहे हैं तो अपने उच्च सम्पर्कों का लाभ लेकर स्वयं की उन्नति के विषय में सोचना होगा।

धनु - यह सप्ताह जोड़-तोड़ की नीति अपनाकर और परस्पर सहयोग ले-देकर अपने कार्यों को आगे बढ़ाने वाला है। घरेलू मामलों में भी आपको वास्तविकता के ऊपर जाकर भरोसा दिलाना होगा और वर्तमान घटनाक्रम को किसी भी तरह आगे बढ़ाना होगा। शत्रु या विरोधियों के प्रति अब आप कोई कठोर प्रक्रिया अपनाने की सोचेंगे। जिन लोगों पर धन बाकी चल रहा है उनसे सम्पर्क की गति बढ़ाएंगे। नए व्यावसायिक प्रस्ताव मित्रों के माध्यम से भी प्राप्त हो सकते हैं। इनमें सीमित लाभ पर भी काम करना भविष्य के लिए अच्छा होगा। व्यावसायिक कोई पुरानी वार्ता पुनः आरम्भ होगी और अब आप उस पर गम्भीरता से निर्णय करेंगे। कार्यक्षेत्र में संसाधनों की वृद्धि और मौजूदा संसाधनों की सुव्यवस्था का प्रयास करेंगे। किन्हीं आक्षेपों का निराकरण करने में अब आसानी रहेगी। पिता की तरफ से सहयोग या मदद मिल सकती है। ससुराल पक्ष के लोगों से मिलना-जुलना हो सकता है। यदि नौकरी कर रहे हैं तो अपनी श्रेष्ठता प्रकट करनी होगी, श्रम अधिक करना होगा अन्यथा आप पिछड़ सकते हैं।

मकर - इस सप्ताह धार्मिक और आध्यात्मिक विचारधारा के आधार पर पारिवारिक और व्यावसायिक निर्णय करने होंगे। किसी भी हानि या लाभ को अंतिम समझने की गलती न करें और अहंकार का प्रदर्शन किसी भी तरह न हो इसका ध्यान रखें। किसी महत्वपूर्ण रिश्ते को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय कर सकते हैं। आर्थिक कारणों से किसी परिचित से कटु-वार्ता सम्भावित है। जीवनसाथी की प्रसन्नता रहेगी, उनका सहयोग मिलेगा। यदि कोई संक्रमण रहता है तो उसका प्रभाव बढ़ेगा और आपको कुछ परहेज करने पड़ेंगे। इन दिनों किया गया पूजा-पाठ आपके लिए हिम्मत और वरदान के समान होगा। संतान के विषय में कोई गम्भीर विचार-विमर्श करेंगे। कर्ज के मामले में लेन-देन में कुछ असुविधा होगी परंतु आप बात को सम्भाल लेंगे। छोटे भाई-बहनों की कोई नाराजगी देखने को मिल सकती है। यदि नौकरी कर रहे हैं तो अपनी राय और विचारों को नवीनता के साथ तकनीकी भाषा में प्रस्तुत करेंगे तो लाभ और प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी।

कुंभ - यह सप्ताह अपनी योग्यता और सामर्थ्य को बढ़ाने का प्रयास कराने वाला है। कुछ नया सीखने का मानस बनाएंगे। योग्य और श्रेष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करेंगे अथवा उनको अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। अपने मान-सम्मान के लिए एक अवसर पर आप कोई बड़ा दाव लगाने की स्थिति में आ जाएंगे। शेयर या वायदा व्यापार से ताल्लुक रखते हैं तो अपनी भावनाओं और इच्छाओं पर नियंत्रण रखकर व्यापार करना होगा। परप्रेरित कोई भी कदम हानिकारक सिद्ध हो सकता है। यदि कहीं निवेश किये बैठे हैं तो वर्तमान स्थिति से घबराए नहीं अपनी बारी की थोड़ी प्रतीक्षा करें। कोई संक्रमण प्रभाव स्वास्थ्य में बाधा उत्पन्न कर सकता है। उदर विकार परेशान कर सकते हैं। कार्य व्यवसाय की वृद्धि के लिए कुछ नई नीतियाँ बनानी होगी और उनका पालन भी दृढ़ता से करना और करवाना होगा। जीवनसाथी की कोई फरमाइश आपके लिए कुछ महंगी सिद्ध हो सकती है। किसी मित्र को आर्थिक सहयोग करना पड़ सकता है। नौकरी करते हैं तो अपनी महत्ता को साबित करने का अवसर मिलेगा, उसका आप मनचाहा लाभ भी ले सकते हैं।

मीन- इस सप्ताह का आरम्भ घरेलू किसी असहज परिस्थिति के साथ होगा परंतु आप अभी इसमें नहीं उलझेंगे। आपका ध्यान व्यावसायिक उतार-चढ़ाव पर अधिक रहेगा, बदलते हुए परिवेश के अनुरूप अपने व्यापार को स्थापित करने में पूरी योग्यता और सामर्थ्य का उपयोग करेंगे। विचारों की संकीर्णता से मुक्त होकर आप उन सभी लोगों को साधेंगे जो आपके पक्ष में कम है। कुछ लोगों की शर्तें भी आप मानेंगे और पूरी करने का आश्वासन देंगे। किसी व्यावसायिक यात्रा को पारिवारिक यात्रा का स्वरूप दे सकते हैं, जिसका खर्चा भी किसी और के माथे डालने की कोशिश करेंगे। छोटे से छोटे नुकसान को भी रोकने का प्रयास करेंगे। आवश्यकतावश कुछ समय के लिए कोई नया ऋण प्रबंध कर सकते हैं। राशि स्वामी बृहस्पति राशि से ग्यारहवें नीच राशि में अंतिम नवांश में आ गए हैं। यदि अपनी दिनचर्या में से बुरी आदतों और अनियमितता को आप नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं तो यह बड़ी विफलता का संकेत हैं। नौकरी करने वालों के लिए समय सुधर रहा है, जिम्मेदारी और कार्यभार बढ़ेगा परंतु उनके प्रति वरिष्ठ लोगों का नजरिया भी सकारात्मक होने लगेगा।