नई दिल्ली Vi (Vodafone Idea) ने नए अनलिमिटेड टॉकटाइम ऐड-ऑन पैक्स लॉन्च कर दिए हैं। इन ऐड-ऑन पैक्स में कंपनी यूजर्स को कई सारे फायदे दे रही है। इन नए प्लान्स के साथ स्टार टॉक, गेम्स, स्पोर्ट्स और कॉन्टेस्ट बेनिफिट मिल रहे हैं। कंपनी ने 8 नए प्लान्स का ऐलान किया है। ध्यान देने वाली बात है कि इन पैक को ऐड-ऑन कैटिगरी में लिस्ट किया गया है, लेकिन ये एक वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

Vi ने 32 रुपये, 42 रुपये, 43 रुपये, 52 रुपये, 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये और 103 रुपये वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। 32 रुपये वाले पैक में गेम्स बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। वहीं 42 रुपये वाला पैक स्पोर्ट्स बेनफिट व अनलिमिटेड टॉक टाइम ऑफर करता है और इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन है। 43 रुपये वाले पैक में कंपनी अनलिमिटेड टाकटाइम, 28 दिन वैलिडिटी और कॉन्टेस्ट जैसे बेनिफिट दे रही है। 52 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें स्टार टॉक बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलता है।

इसके अलावा 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये और 103 रुपये वाले प्लान्स की वैलिडिटी 89 दिन है। गौर करने वाली बात है कि इन सभी प्लान में अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलता है यानी इनमें सिर्फ बेनिफिट्स का फर्क है। 62 रुपये वाला पैक 'Games', 72 रुपये वाला पैक 'Sports' बेनिफिट ऑफर करता है। वहीं 73 रुपये वाले पैक के साथ 'Contest' और 103 रुपये वाला पैक 'Star Talk' बेनिफिट के साथ आता है।

वोडाफोन आइडिया यानी Vi के इन सभी प्लान को देखें तो स्पष्ट है कि Games बेनिफिट वाला ऐड-ऑन प्लान सबसे किफायती है। 28 दिन और 89 दिन वैलिडिटी वाले 32 दिन व 62 रुपये के ये प्लान सबसे फायदेमंद है। इन प्लान्स को Vi की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।