नयी दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स के दो शेष चरणों और अगस्त में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट आयोजित करने के बारे में जल्द ही कोई निर्णय ले सकता है । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ स्थिति की समीक्षा की जा रही है ताकि जेईई मेन्स के लंबित दो चरणों के कार्यक्रम तथा एक अगस्त को नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बारे में निर्णय किया जा सके । ’’

चालू अकादमिक सत्र से जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा साल में चार चरणों में आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को सुविधा रहे और उन्हें स्कोर बेहतर करने कर अवसर प्राप्त हो सके । इसके तहत प्रथम चरण का आयोजन फरवरी में तथा दूसरे चरण का आयोजन मार्च में हो चुका है । तीसरे चरण का आयोजन अप्रैल तथा चौथे चरण का आयोजन मई में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के कारण प्रवेश परीक्षा का तीसरा एवं चौथा चरण स्थगित कर दिया गया था ।

इसके अलावा जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था । इसका आयोजन 3 जुलाई को होना था । नीट-यूजी के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है ।