नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में इस सीजन में डेंगू के 7,100 से ज्यादा मामले आए हैं और महज नवंबर के महीने में अभी तक करीब 5,600 मामले आ चुके हैं।

स्थानीय निकाय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर तक शहर में डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सबसे ज्यादा मामले हैं।

पिछले एक सप्ताह में शहर में करीब 1,850 नये मामले आए हैं, हालांकि डेंगू से फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है।

मच्छर जनित बीमारी के संबंध में सोमवार को स्थानीय निकाय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 20 नवंबर तक शहर में डेंगू के कुल 7,128 मामले आए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे।

2015 में शहर में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले आए थे।