नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेडे़ में मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे, आपात बटन और जीपीएस सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस 150 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया। डीटीसी ने करीब 11 साल के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बसों की खरीद की है।

इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंद्रपस्थ डिपो में इन बसों को हरी झंडी दिखाई।

डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि करीब 11 सालों के बाद दिल्ली परिवहन निगम ने इतनी बड़ी संख्या में नयी बसों की खरीद की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस साल जनवरी में प्रोटाइाप को हरी झंडी दिखाई थी।

अधिकारियों ने बताया कि इन बसों को शामिल करने से ‘‘लंबा इंतजार’’समाप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि एक बार ढाई घंटे तक पूरी तरह से चार्ज करने के बाद ये बसें 140 से 180 किलोमीटर तक का सफर कर सकती हैं।

सरकार द्वारा जारी बयान में कहा कि इन बसों की सबसे खासियत यह है कि ‘‘ये प्रदूषण मुक्त’’ है।

बयान में कहा गया, ‘‘इन बसों के परिचालन से प्रदूषण नहीं होगा। इन बसों की परिचालन अवधि 10 साल है और इस दौरान सीएनजी बसों की तुलना में 1.6 लाख टन कम पीएम-2.5 और 1. 7 लाख टन कम पीएम 10 का उत्सर्जन होगा।’’

इसमें कहा गया, ‘‘शून्य उत्सर्जन के साथ इन बसों में शून्य ध्वनि है। इसके अलावा, इन बसों में जीपीएस उपकरण, दिव्यांगों के लिए रैंप, आपात बटन, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरण लगे हैं।’’

केजरीवाल ने भी इंद्रप्रस्थ डिपो से राजघाट क्लस्टर बस डिपो तक इलेक्ट्रिक बस में सफर किया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘इन बसों को बहुत ही आकर्षक और सुंदर तरीके से बनाया है और यात्रा करने में बहुत आरामदायक हैं। आज जिस बस में मैंने सफर किया, उसमें भीड़ थी इसके बावजूद एसी बहुत प्रभावी तरीके से काम कर रहा था। मैं आंदोलन के दिनों को याद कर रहा हूं जब अकसर मैं बस में यात्रा करता था व जिनमें शायद ही एसी चलता था।’’

अधिकारियों ने बताया कि टाटा इलेक्ट्रिक बस ढाई से तीन घंटे चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक चल सकती हैं जबकि जेबीएम की बसें पूरी तरह से चार्ज करने 140 किलोमीटर तक सफर कर सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक बस दो चक्कर लगाएंगी। एक दिन में और दूसरा शाम को। एक चक्कर में बस करीब 100 से 110 किलोमीटर का सफर तय करेगी और डिपो चार्ज करने के लिए आएंगी।’’

अधिकारियों ने बताया, ‘‘ये बसे एक घंटे में ही आधी चार्ज हो जाती है जो शाम के चक्कर के लिए काफी है। रात को जब ये बसें डिपो में लौटेंगी तब पूरी रात चार्ज की जाएंगी।’’

उन्होंने बताया कि मौजूदा बैच में 99 बसें जेबीएम ऑटो की जबकि बाकी टाटा की हैं।

सरकारी बयान में कहा गया कि डीटीसी ने अपने बेड़े में 150 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

इसके साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की बसों की कुल संख्या 7,205 हो गई है जिनमें से 3,912 बसें डीटीसी की हैं जबकि 3,293 बसें क्लस्टर की हैं।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इन बसों के लिए तीन इलेक्ट्रिक डिपो रोहिणी सेक्टर-37, मुंडेलाकलान और राजघाट-2 स्थापित की है।