चंडीगढ़: हरियाणा के पलवल में पुलिस ने बैरिकेड तोड़ कर दिल्ली में जबरन प्रवेश करने की कोशिश और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने समेत कई आरोपों में करीब दो हजार अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 50 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चला कर पलवल के पुलिस प्रमुख दीपक गहलावत और अन्य अफसरों की जान को खतरे में डालने के आरोप में दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि लोक सेवक को ड्यूटी करने से रोकने, लोक सेवक को ड्यूटी करने से रोकने के लिए हमला करने या आपराधिक बल का इस्तेमाल करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने समेत अन्य आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक हेड कांस्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

गहलावत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए थे, वे पुलिस से भिड़ गए थे, गाड़ियों को पलट दिया था और लाल किले को घेर लिया और उस पर धार्मिक झंडा लगा दिया था।

पलवल पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए एक अलग मार्ग दिया गया था लेकिन उन्होंने उसका अनुसरण नहीं किया और मजबूरन उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा।