नयी दिल्ली : ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के निदेशक (वित्त) हरीश माधव ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला है।

ओआईएल देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल उत्खनन और उत्पादन (ईएंडपी) कंपनी है।

ओआईएल ने एक बयान में कहा कि माधव को 30 जून को सुशील चंद्र मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। माधव ने एक जुलाई को कार्यभार संभाला।

वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सदस्य हैं और दो अगस्त, 2019 से ओआईएल के बोर्ड में निदेशक (वित्त) हैं।

ओवीएल में शामिल होने से पहले माधव ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचसीसीएल) में काम किया है।