नयी दिल्ली, 25 जनवरी।  भारतीय सशस्त्र बलों ने अंडमान के समुद्र और बंगाल की खाड़ी में बड़े स्तर पर संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास किया। इसका नाम" कवच" और "एमफैक्स" है।

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल की पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) और सेना की दक्षिणी कमान (एससी) की भागीदारी से आयोजित किया गया था।

बयान में कहा गया है, " अभ्यास में एएनसी के सभी बलों की भागीदारी और तैनाती, सेना की दक्षिणी कमान की जल थल चर ब्रिगेड के साथ-साथ नौसेना के पूर्वी बेड़े और मरीन कमांडो के लड़ाकू जलपोत, पनडुब्बी और जल थल चर अवतरण जहाज शामिल हैं। "

इसमें कहा गया है कि संयुक्तत अभ्यास में जगुआर मैरीटाइम स्ट्राइक और भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान और तटरक्षक बल के जहाजों ने भी भाग लिया।

संयुक्तज अभ्यास की शुरुआत कार निकोबार में जगुआर विमान, पैरा कमांडो और समुद्री कमांडो के हमलों के साथ हुई जहां पैराट्रूपर ने ऊंचाई से जंप (कॉम्बैट फ्री फॉल) लगाए। इसका उद्देश्य हिन्दर महासागर क्षेत्र में हवाई प्रभुत्वॉ और समुद्री हमले की क्षमता की पुष्टि करना है।

यह अभ्यास ऐसे समय में हुआ है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर तनाव चल रहा है।