नयी दिल्ली : भारतीय उद्योग जगत ने संतुलित जीवन तथा योग को प्रोत्साहन पर जोर दिया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उद्योग जगत ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाने की जरूरत है, विशेषरूप से मौजूदा महामारी के दौर में।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने योग करते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की है। उन्होंने लिखा, ‘‘योग अपने जीवन में संतुलन स्थापित करने के लिए है। यह आपके शरीर, आत्मा और दिमाग को संतुलित करने का माध्यम है, जिससे आप स्वस्थ जीवन जी सकें।’’

इसी तरह हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन तथा नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने ट्वीट किया, ‘‘योग अपने पेशेवर और व्यक्तिगत सोच को आकार देने में भूमिका निभाता है। यह सिर्फ शरीर नहीं बल्कि मन और दिमाग को भी स्वस्थ रखता है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा है कि महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में वह अपने भागीदारों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के कुल स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। इसी के मद्देनजर कंपनी प्रतिष्ठित चिकित्सकों और प्रशिक्षकों के जरिये अपने डीलरों और उनके परिजनों के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं योग पर साप्ताहिक सत्रों का आयोजन कर रही है।

गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने कहा कि उसने योग दिवस पर अपने कर्मचारियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया। कंपनी ने कहा कि उसकी ‘टुगेदरवीकैन’ पहल के तहत कर्मचारियों को अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने में मदद मिल रही है।

वेलनेस ब्रांड वहधम इंडिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उसने वेलनेस समुदाय ‘बी.वेल’ शुरू किया है। प्रत्येक रविवार को कंपनी दुनियाभर के अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त वेलनेस कक्षा का आयोजन करेगी।