नयी दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को मॉल, होटल, मार्केट कॉम्पलेक्स, कॉरपोरेट घरानों और सिनेमाघर वालों से अपने परिसरों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की अपील की।

गहलोत ने कहा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए 'स्विच दिल्ली' अभियान के पांचवें सप्ताह में प्रवेश करने के दौरान दिल्ली सरकार वाहन चार्जिंग ढांचे को बढ़ाने के संबंध में जागरूकता फैलाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में पहले ही 72 चार्जिंग स्टेशन हैं जोकि देश के किसी भी अन्य शहर से अधिक है।

गहलोत ने कहा, ' हम 100 अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। हमारा लक्ष्य अगले छह महीनों में इनकी संख्या बढ़ाकर 500 तक पहुंचाना है।