नई दिल्‍ली. मेट्रो को देश की राजधानी दिल्‍ली की लाइफलाइन मानी जाती है. इससे रोजनों हजारों की तादाद में लोग यात्रा करते हैं. इस बीच, गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा वजहों को लेकर दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने महत्‍वपूर्ण घोषणा की है.

इसके तहत 26 जनवरी को दिल्‍ली मेट्रो के कई स्‍टेशनों को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रखने का ऐलान किया गया है. ऐसे स्‍टेशनों पर यात्री न तो मेट्रो में चढ़ सकते हैं और न ही उतर पाएंगे. हालांकि, इंटरचेंज वाले स्‍टेशनों पर यात्री मेट्रो ट्रेन बदल सकते हैं. इसके साथ ही पार्किंग सेवाओं को भी बंद रखने की घोषणा की गई है