नयी दिल्ली : वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का 2022-23 की पहली तिमाही में खनन से धातु उत्पादन 14 फीसदी बढ़कर 2,52,000 टन हो गया।

हिंदुस्तान जिंक ने एक बयान में कहा कि खनन से धातु उत्पादन बढ़ने के पीछे वजह सिंदेसर खुर्द, रामपुरा अगुचा और कायद खानों में अयस्क का अधिक उत्पादन है।

कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में खनन धातु उत्पादन 2,21,000 टन था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में परिष्कृत धातु उत्पादन 260,000 टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दस फीसदी अधिक है।