नई दिल्ली Moto E7 के बारे में पिछले कुछ समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत में Moto E7 Plus स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। मोटो ई7 की लाइव तस्वीरें और अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी इससे पहले हो चुका है। अब 91mobiles ने एक रिपोर्ट के जरिए आने वाले मोटो ई7 के स्पेसिफिकेशन्स साझा किए हैं।

एक टिप्स्टर के हवाले से रिपोर्ट में मोटो ई7 के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। नई रिपोर्ट में बताए गए कुछ स्पेसिफिकेशन्स पिछली रिपोर्ट से मिलते-जुलते हैं। टिप्स्टर का कहना है कि मोटो ई7 को इसी महीने कभी भी ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन के कलर वेरियंट के बारे में भी जानकारी सामने आई है।

मोटो ई7 की कीमत यूरोपीय मार्केट में 120 यूरो (करीब 10,400 रुपये) हो सकती है। फिलहाल भारत में स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डिवाइस की तस्वीरें देखें तो इसमें फ्रंट पैनल देखा जा सकता है। जुलाई में लीक हुईं तस्वीरों में भी इसी डिजाइन का पता चला था। टिप्स्ट ने हैंडसेट को रेड और ब्लू कलर में लॉन्च किए जाने की भी जानकारी दी है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो ई7 में 6.2 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले होगी। हैंडसेट में वाटरड्रॉप नॉच, 2 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ऐंड्रॉयड 10 जैसे फीचर्स होंगे। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इससे पहले आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मोटो ई7 में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 13 व 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल फ्रंट व 3550mAh बैटरी दी जाएगी। फोन के इसी महीने लॉन्च होने की खबरें हैं यानी हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा जल्द होगा।

Moto E7 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस Snapdragon 632
स्टोरेज 64 GB
कैमरा 13 MP + 2 MP
बैटरी 3550 mAh
डिस्प्ले 6.2" (15.75 cm)
रैम 4 GB